जुलाई महीने की शुरुआत हो चुकी है और इसी के साथ इस महीने का पहले गोचर यानी कि बुध के गोचर की तिथि भी नजदीक आ गयी है। चूंकि वैदिक ज्योतिष के अनुसार बुध कन्या राशि में उच्च और मीन राशि में नीच हो जाता है, ऐसे में यह देखना काफी रोचक रहेगा कि बुध के गोचर का कन्या और मीन राशि के जातकों पर क्या प्रभाव पड़ेगा।
जीवन की दुविधा दूर करने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट
आज के इस लेख में हम आपको यही बताने वाले हैं कि बुध के गोचर का कन्या और मीन राशि के जातकों पर क्या प्रभाव पड़ने की संभावना है लेकिन उससे पहले बुध गोचर से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी आपके साथ साझा कर देते हैं।
कब हो रहा है बुध का गोचर?
जुलाई 2021 में बुध का गोचर मिथुन राशि में होने वाला है जो कि बुध की स्वराशि है। यह गोचर 07 जुलाई को बुधवार की सुबह 10 बजकर 59 मिनट पर होगा। बुध मिथुन राशि में 25 जुलाई 2021 को रविवार की सुबह 11 बजकर 31 मिनट तक बने रहेंगे। इसके बाद वे कर्क राशि में गोचर कर जाएंगे।
आइये अब जानते हैं कि बुध के गोचर का कन्या और मीन राशि के जातकों पर क्या प्रभाव पड़ने की संभावना है।
कन्या राशि पर बुध गोचर का प्रभाव
बुध कन्या राशि के प्रथम भाव यानी कि लग्न भाव का स्वामी माना जाता है।इसके अलावा बुध कन्या राशि के दशम भाव यानी कि कर्म भाव का स्वामी भी है। दशम भाव जातक के करियर का कारक माना जाता है। ऐसी स्थिति में कन्या राशि के जातक इस गोचर के दौरान स्वयं को ऊर्जावान महसूस कर सकते हैं और साथ ही नयी चीजों को सीखने के प्रति लालायित रह सकते हैं। इस दौरान आप करियर में तरक्की पाने के नए तरीके सोच सकते हैं और उस पर अमल करने के लिए नयी रणनीति भी तैयार कर सकते हैं जिसका आपको लाभ मिलने की भरपूर संभावना है। वे जातक जो व्यापार करते हैं, वे भी इस गोचर के दौरान व्यवसाय में मौजूद कमियों को दूर करने के लिए प्रयासरत नजर आ सकते हैं।
खासकर के वे जातक जो विज्ञापन, संचार, बैंकिंग, पत्रकारिता आदि के क्षेत्र से जुड़े हैं, उनके लिए यह गोचर की अवधि काफी लाभदायक सिद्ध हो सकती है। नया व्यवसाय शुरू करने की सोच रहे जातकों के लिए ये समय अनुकूल है। आप इसका फायदा ले सकते हैं।
वहीं पारिवारिक जीवन में इस गोचर की अवधि के दौरान कन्या राशि के जातक अति व्यस्तता के चलते परिवार के सदस्यों को समय देने में असमर्थ रह सकते हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सजग रहने की जरूरत है क्योंकि इस दौरान आपको अनिद्रा व सिर में भारीपन की शिकायत रह सकती है।
आइये अब जानते हैं कि मीन राशि के जातकों के जीवन पर बुध गोचर का क्या प्रभाव पड़ने की संभावना है।
मीन राशि पर बुध गोचर का प्रभाव
बुध मीन राशि के सप्तम भाव का स्वामी है जो कि भूमि-भवन, सामान, सुख-सुविधा आदि का घर माना जाता है। बुध इस गोचर के दौरान मीन राशि के चतुर्थ भाव यानी कि सुख व माता के भाव में गोचर करने वाला है। ऐसी स्थिति में इस गोचर के दौरान मीन राशि के जातक अपने परिवार वालों के साथ अच्छा समय बिता सकते हैं। साथ ही दूर के किसी रिश्तेदार से भी अचानक मुलाक़ात हो सकती है जिससे मन प्रसन्न रह सकता है। ऐसे जातक जो पारिवारिक या फिर कहें तो खानदानी व्यवसाय से जुड़े हैं, उन्हें इस गोचर की अवधि में फायदा पहुँचने की उम्मीद है क्योंकि इस दौरान आपके संचार में कुशलता आएगी जिसकी वजह से आप अपने परिवार के सदस्यों को बेहतर ढंग से कोई बात समझाकर उनकी मदद पाने में कामयाब रह सकते हैं।
वहीं विवाहित मीन राशि के जातक इस गोचर की अवधि में घरेलू या स्वयं के काम में अत्यधिक व्यस्त होने की वजह से अपने जीवनसाथी के साथ संवादहीनता का सामना कर सकते हैं जिसकी वजह से आप दोनों के बीच मनमुटाव होने की आशंका है। किसी प्रकार की संपत्ति में निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो यह समय इस कार्य के लिए अनुकूल है। लेखन, पत्रकारिता आदि के क्षेत्र से जुड़े जातकों को पेशेवर जीवन में अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें : जुलाई का पहला ग्रह गोचर जल्द, जानें इससे जुड़ी पांच खास बातें
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख जरूर पसंद आया होगा। ऐसे ही और भी लेख के लिए बने रहिए एस्ट्रोसेज के साथ। धन्यवाद !