बुध का वृषभ में गोचर- 4 राशियों के लिए वरदान और 2 राशियों को उठाना पड़ेगा नुकसान!

बुध का वृषभ में गोचर: ऐस्ट्रोसेज हमेशा से अपने रीडर्स को ज्योतिष की इस रहस्यमई दुनिया की नवीनतम अपडेट देते आया है। आज इसी कड़ी में हम आपके लिए लेकर आए हैं बुध गोचर से संबन्धित हमारा यह खास ब्लॉग जिसके माध्यम से हम जानेंगे कि जल्द होने वाला बुध का वृषभ राशि में गोचर किन राशियों के लिए अनुकूल रहेगा और किन राशियों को इसके प्रतिकूल परिणाम उठाने पड़ेंगे। 

इस ब्लॉग में हम बुध के वृषभ राशि में होने वाले गोचर के बारे में जानेंगे जो 31 मई 2024 को होने वाला है। साथ ही जानेंगे कि देश, दुनिया और राशियों को यह गोचर किस तरह से प्रभावित करेगा। 

वृषभ राशि में बुध गोचर के बारे में अधिक जानने के लिए सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषियों से बात करें 

ज्योतिष में बुध ग्रह 

ज्योतिष में बुध संचार, बुद्धि और मन से जुड़ा ग्रह माना जाता है। यह इस बात को भी निर्धारित करता है कि एक व्यक्ति खुद को मौखिक या फिर लिखित रूप से औरों के सामने किस तरह से व्यक्त करते हैं, हम जानकारी को कैसे संसाधित करते हैं और अपने तात्कालिक वातावरण के साथ कैसे बातचीत करते हैं। बुध ग्रह यात्रा, प्रौद्योगिकी और वाणिज्य से भी जुड़ा ग्रह माना जाता है। माना जाता है कि किसी भी व्यक्ति की जन्म कुंडली में बुध की स्थिति उनकी संचार शैली, सोच, पैटर्न और सीखने की प्राथमिकताओं को प्रभावित करती है। उदाहरण के तौर पर बात करें तो मेष जैसी अग्नि राशि में बुध वाला व्यक्ति अपने संचार में ज्यादा प्रत्यक्ष और मुखर हो सकता है वहीं मीन जैसी जल तत्व की राशि में बुध वाला व्यक्ति अपनी अभिव्यक्ति में ज्यादा सहज और सहानुभूति पूर्ण होगा। सभी 12 राशियों में मिथुन और कन्या राशि का स्वामित्व बुध ग्रह को प्राप्त है। 

बुध का वृषभ राशि में गोचर- क्या रहेगा समय? 

सबसे पहले बात करें समय की तो बुध 31 मई 2024 को दोपहर 12:02 पर अपने मित्र शुक्र द्वारा शासित वृषभ राशि में गोचर कर जाएगा। वृषभ बुध की मित्र राशि है और कहा जाता है कि यह वृषभ राशि में सहज रहता है। आईए जानते हैं कि इस गोचर का राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

वृषभ राशि में बुध विशेषताएं 

बात करें विशेषताओं की तो जब संचार और बुद्धि का ग्रह बुध वृषभ राशि में होता है तो यह व्यक्ति के सोचने, जानकारी संसाधित करने और खुद को अभिव्यक्त करने के तरीकों को प्रभावित करता है। वृषभ एक पृथ्वी चिन्ह है जो अपनी स्थिरता, व्यवहारिकता और जमीनी स्वभाव के लिए जाना जाता है। यहां आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं वृषभ राशि में बुध किस तरह के विशेषताएं दिखाता है। 

व्यवहारिक सोच: वृषभ राशि के प्रभाव से बुध व्यावहारिक मामलों पर ज्यादा केंद्रित हो जाता है। ऐसी स्थिति वाले लोग मूर्त वास्तविक दुनिया के समाधानों के बारे में सोचते हैं। वह अमूर्त सिद्धांतों के बजाय ठोस तथ्यों और विचारों से निपटना ज्यादा पसंद करते हैं। 

स्थिर संचार: संचार शैली सुविचार और स्थिर हो जाती है। वृषभ राशि में बुध वाले लोग धीरे-धीरे और सोच समझ कर बोलते हैं। अपने शब्दों का चयन सावधानीपूर्वक करते हैं, स्पष्टता को महत्व देते हैं और उनमें जटिल विचारों को सरल शब्दों में व्यक्त करने की शानदार क्षमता होती है। 

संवेदी बुद्धि: वृषभ इंद्रियों और शारीरिक अनुभवों से जुड़ा ग्रह माना जाता है। वृषभ राशि के जातकों में बुध को संवेदी विवरण के बारे में गहरी जागरूकता होती है। साथ ही ऐसे व्यक्ति कला, संगीत, भोजन या प्रकृति जैसे विषयों की ओर ज्यादा आकर्षित होते हैं। यह सभी चीज इंद्रियों से संलग्न में रहती हैं। 

परिवर्तन के प्रति प्रतिरोधी: वृषभ एक स्थिर राशि है जो परिवर्तन के लिए प्रतिरोधी होने के लिए जानी जाती है। इसी प्रकार वृषभ राशि के जातकों में बुध रूढ़िवादी मानसिकता वाला हो सकता है और नए विचारों या प्रौद्योगिकियों को अपने में धीमा साबित हो सकता है। वह स्थिरता पसंद करते हैं और निर्णय लेने में जल्दबाजी नहीं दिखाते हैं। 

मजबूत और स्पष्ट राय: एक बार जब ऐसे व्यक्ति कोई राय बना लेते हैं तो उस पर कायम रहते हैं। वह आसानी से दूसरों के बहकावे में नहीं आते हैं और जब अपने विश्वासों का बचाव करने की बात आती है तो वह जिद्दी स्वभाव के भी नजर आ सकते हैं। 

वित्तीय समझदारी: वृषभ धन और संपत्ति पर शासन करता है इसलिए वृषभ राशि में बुध वाले लोग वित्त के प्रति व्यावहारिक दृष्टिकोण रखते हैं। वे पैसों को लेकर सतर्क रहते हैं और जोखिम लेने के बजाय अपने जीवन में बचत करना और समझदारी पूर्वक निवेश करना ज्यादा पसंद करते हैं। 

कलात्मक अभिव्यक्ति: सुंदरता और रचनात्मकता के लिए वृषभ की सराहना भी वृषभ राशि के व्यक्तियों की अभिव्यक्ति में बुध को प्रभावित कर सकती है। ऐसे व्यक्तियों में लिखने, बोलने या कलात्मक बातचीत के अन्य रूपों की प्रतिभा हो सकती है। खासकर जब स्थाई मूल्य की कोई चीज बनाने की बात आती है तब।

कुल मिलाकर देखा जाए तो वृषभ राशि में बुध स्थिरता, कामुकता और जीवन के मूर्त पहलुओं पर ध्यान देने के साथ संचार और सोच के लिए एक व्यवस्थित व्यावहारिक और जमीनी दृष्टिकोण लेकर आता है। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

बुध का वृषभ राशि में गोचर- इन राशियों पर पड़ेगा सकारात्मक प्रभाव 

वृषभ राशि 

वृषभ राशि के जातकों के लिए बुध दूसरे घर का और पंचम भाव का स्वामी है और अब पहले घर में गोचर करने वाला है। करियर के संबंध में यह गोचर वृषभ राशि के जातकों को ज्यादा पेशेवर लाभ और नौकरी के अच्छे अवसर प्राप्त करने में सफलता प्रदान करेगा। इस गोचर के दौरान जातकों को विदेश में नौकरी के प्रस्ताव या अवसर भी मिल सकते हैं। वह अपने व्यवसाय में अपनी बुद्धि का पूरा उपयोग करते और उसमें सफलतापूर्वक पूरा करने में कामयाब होंगे। धन के मामले में बात करें तो वृषभ राशि के जातकों को इस गोचर के दौरान ज्यादा लाभ होगा और इस गोचर के दौरान आप बचत भी करने में कामयाब रहेंगे। इस दौरान पैसे कमाने के संबंध में आपके अंदर ज्यादा जागरुकता देखने को मिलेगी। 

सिंह राशि 

सिंह राशि के जातकों के लिए बुध दूसरे और ग्यारहवें घर का स्वामी है और करियर के दसवें भाव में गोचर करने जा रहा है। आईटी क्षेत्र में काम करने वाले जातकों के लिए यह गोचर बेहद ही शुभ साबित होगा। लोग खुद को धीरे-धीरे काम में डूबता हुआ पाएंगे। अपने काम की योजना बनाना और एक निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार काम करने से आप अपने लक्ष्य को तेजी से हासिल कर पाने में कामयाब रहेंगे। यूं तो व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए यह समय बेहद ही लाभदायक नहीं साबित होगा। हालांकि आपकी व्यावसायिक रणनीतियों में थोड़ा सा बदलाव आपको वांछित लाभ प्राप्त करने में मददगार साबित हो सकता है। अगर आप सही दिशा में प्रयास करेंगे तो चीज़ें आपके लिए निश्चित रूप से कामयाबी लेकर आएंगी। 

कन्या राशि 

कन्या राशि के जातकों के लिए बुध पहले घर और दसवें घर का स्वामी है और अब नवम भाव में गोचर करने जा रहा है। करियर के लिहाज से इन जातकों के लिए यह समय ज्यादा अनुकूल रहने वाला है। आपको नई नौकरी के अवसर प्राप्त होंगे जिससे आपको संतुष्टि मिलेगी। बुध के वृषभ राशि में गोचर के दौरान जातकों को अपने काम में उत्कृष्टता हासिल करने में उच्च सिद्धांत बनाए रखने में कामयाबी मिलेगी। इस दौरान व्यवसायी जातकों को भी भारी मुनाफा होगा और इन जातकों को नया व्यवसाय शुरू करने के अवसर भी मिल सकते हैं। भाग्य और आर्थिक स्थिति आपके पक्ष में रहने वाली है। 

मकर राशि 

मकर राशि के जातकों के लिए बुध छठे और नवम भाव का स्वामी है और अब पंचम भाव में गोचर करेगा। करियर के मामले में इन जातकों को वृद्धि और विदेश में कोई अच्छी संभावना प्राप्त हो सकती है जो आपके लिए खुशियां लेकर आएगी। मकर राशि के जातकों को पदोन्नति और वेतन वृद्धि भी मिलने के योग बन रहे हैं। इस राशि के जो जातक व्यावसायिक क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उनके लिए यह गोचर नए व्यावसायिक अवसर लेकर आएगा जो आपको ज्यादा रिटर्न दिलाएंगे। इस दौरान इन जातकों को व्यापार के सिलसिले में ज्यादा यात्राएं करनी पड़ सकती है। वित्तीय पक्ष पर बात करें तो अगर आप सट्टा बाजार में निवेश करते हैं तो पांचवे घर में बुध की स्थिति आपको बेहतर रिटर्न प्रदान करने में कामयाब रहेगी।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

बुध का वृषभ राशि में गोचर- इन राशियों पर पड़ेगा नकारात्मक प्रभाव 

मेष राशि 

मेष राशि का स्वामी मंगल है मंगल और बुध शत्रु होते हैं और बुध मेष राशि के जातकों के लिए एक हानिकारक ग्रह भी है जो तीसरे और छठे भाव पर शासन करता है। अब अगर बुध वृषभ राशि में दूसरे भाव में स्थित है तो इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह एक मित्र राशि में स्थित है लेकिन इस तथ्यों के चलते यह बुरे घरों पर शासन करता है। बुद्ध यहां सकारात्मक परिणाम नहीं दे पाएगा। इस अवधि में आपको वित्त में कमी देखने को मिलेगी। 

साथ ही आपके जीवन से वित्तीय स्थिरता भी गायब रहने वाली है। आपके खर्च आपकी कमाई से ज्यादा रहेंगे। आपको अपने परिवार के सदस्यों के साथ कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है और नौकरी में भी समस्याएं उठानी पड़ सकती हैं। व्यवसाय में शामिल लोगों को मुनाफे के संदर्भ में उतार-चढ़ाव और बढ़े हुए ऊपरी खर्चों का सामना करना पड़ेगा। 

वृश्चिक राशि 

बुध आठवें और ग्यारहवें घर का स्वामी है और अब साझेदारी, व्यापार और विवाह के सातवें घर में गोचर करेगा। आठवें भाव के स्वामी के रूप में सातवें भाव में बुध एक अच्छी स्थिति नहीं दर्शाता है और यह पार्टनर्स के बीचअ शांति पैदा कर सकती है। आपकी बातचीत करने की शैली, आपके व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में समस्याएं खड़ी कर सकती है। बिजनेस पार्टनर के साथ भी आपका विवाद होने की प्रबल आशंका है। 

बुध का वृषभ राशि में गोचर- ये उपाय दिलाएंगे राहत 

  • भगवान गणेश की पूजा करें और उन्हें दूर्वा घास और देसी घी के लड्डू चढ़ाएँ।
  • बुध ग्रह के लिए हवन करें और अपने परिवार की महिलाओं को वस्त्र और हरी चूड़ियों का दान करें। 
  • किन्नरों का आशीर्वाद लें। 
  • प्रतिदिन गाय को चारा खिलाएं। 
  • पक्षियों को भीगे हुए चने खिलाएँ विशेष कर कबूतरों और तोतों को।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

प्रश्न: मई के महीने में बुध का वृषभ राशि में गोचर कब होगा?

उत्तर: 31 मई 2024 को बुध वृषभ राशि में गोचर कर जाएंगे। 

प्रश्न: बुध का वृषभ राशि में गोचर किन राशियों के लिए अनुकूल रहेगा?

उत्तर: वृषभ राशि, सिंह राशि, कन्या राशि और मकर राशि के जातकों को बुध के इस गोचर से अनुकूल परिणाम मिलेंगे।

प्रश्न: बुध का वृषभ राशि में गोचर किन राशियों के लिए प्रतिकूल रहेगा?

उत्तर: मेष और वृश्चिक राशि के लिए ये गोचर ज़्यादा अनुकूल नहीं साबित होगा।

प्रश्न: बुध के मजबूत होने से कैसे परिणाम मिलते हैं?

उत्तर: बुध ग्रह मजबूत होता है तो व्यक्ति के बोलने, समझने, समझाने, आदि का शानदार कौशल होता है।

 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.