बुध देव कर रहे हैं राशि परिवर्तन, जानें सभी राशियों पर इसका असर !

वैदिक ज्योतिष में बुध ग्रह “बुद्धि का कारक” ग्रह माना जाता है। नव ग्रहों में सूर्य को राजा, तो वहीँ बुध ग्रह को राजकुमार की उपाधि दी गई है। अगर कुंडली में बुध की स्थिति उत्तम हो, तो व्यक्ति एक अच्छा व्यापारी, गणितज्ञ, वित्तीय कार्यों में कुशल, अपनी वाणी से लोगों को प्रभावित करने वाला और तेज दिमाग वाला होता है। 23 अक्टूबर, 2019 को बुध ग्रह का वृश्चिक राशि में गोचर होने जा रहा हैबुध के इस गोचर का प्रभाव सभी 12 राशि के जातकों के जीवन पर अच्छे और बुरे दोनों तरह से पड़ने वाला है। तो चलिए जानते हैं कि बुध का यह गोचर सभी राशियों के जातकों को किस प्रकार प्रभावित करेगा। 

मेष राशि

बुध का गोचर आपकी राशि से आठवें भाव यानि आयुर्भाव में हो रहा है। इस गोचर के प्रभाव से पैसा आपके पास आएगा। कार्यक्षेत्र में किसी प्रकार की दिक्कत आ सकती है। यह समय छात्रों के लिए अनुकूल रहेगा। गोचर के दौरान आपकी सेहत थोड़ी नाज़ुक रह सकती है। बुध के इस गोचर की वजह से अचानक यात्राओं पर जाना पड़ सकता है। इस दौरान वाहन संभल कर चलाएँ। वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी को किसी प्रकार का लाभ मिल सकता है।

वृषभ राशि 

बुध का गोचर आपकी राशि से सातवें भाव में हो रहा है। इस समय वैवाहिक जीवन में ख़ुशियाँ आएँगी और प्रेम जीवन भी ख़ुशहाल रहेगा। यह गोचर करियर की दृष्टि से शुभ है। यदि आप साझेदारी में कोई व्यापार कर रहे हैं, तो उसमें आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे। पारिवारिक जीवन में भी सब कुछ सही चलेगा। संतान स्वस्थ और ख़ुश रहेगी। आर्थिक रूप से ख़र्चों में बढ़ोतरी की संभावना है। 

मिथुन राशि 

बुध का गोचर आपकी राशि से छठे भाव में हो रहा है। यह गोचर आपके लिए बहुत ज्यादा अनुकूल नहीं है। गोचर के दौरान आपका स्वास्थ्य कुछ कमज़ोर पड़ सकता है। कार्य क्षेत्र में विरोधियों से कड़ी टक्कर मिलेगी। इस गोचर के समय क़ानूनी विवाद का सामना करना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में कुछ बाधाएँ आएँगी। ननिहाल पक्ष के लोगों से से मुलाक़ात हो सकती है। आर्थिक दृष्टि से देखा जाए, तो गोचर की इस अवधि में खर्चे बढ़ सकते हैं।

कर्क राशि 

बुध का गोचर आपकी राशि से पांचवें भाव में हो रहा है। इस गोचर के दौरान संतान की सेहत पर आपको ध्यान देना होगा। उच्च शिक्षा की चाह रखने वाले छात्रों के लिए समय अनुकूल होगा। प्रेम जीवन में लव पार्टनर के साथ अच्छे संबंध रहेंगे। अगर सच्चे प्यार की तलाश में है, तो रिलेशनशिप की शुरुआत भी हो सकती है। वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी के साथ अनबन हो सकती है। इस दौरान आपकी संवाद शैली पहले से बेहतर होगी।

सिंह राशि 

बुध का गोचर आपकी राशि से चौथे भाव में हो रहा है। गोचर के प्रभाव से आपका पारिवारिक जीवन अच्छा चलेगा और आप कोई प्रॉपर्टी या वाहन आदि ख़रीद सकते हैं। आपकी माता जी के लिए यह गोचर अच्छा रहेगा। आपको कार्यक्षेत्र में अच्छे कार्य की वजह से सीनियर्स से प्रशंसा मिलेगी। इस गोचरीय काल में समाज में आपको प्रसिद्धि मिल सकती है। 

कन्या राशि

बुध का गोचर आपकी राशि से तीसरे भाव में हो रहा है। इस गोचर के दौरान आपके साहस और आत्म-विश्वास में वृद्धि देखी जाएगी। गोचर के दौरान आप अपनी जॉब भी बदल सकते हैं। किसी बात को लेकर दोस्तों व रिश्तेदारों से आपका कोई मन मुटाव भी हो सकता है। वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी को सफलता मिलेगी। इस अवधि में छोटी यात्राओं के भी योग बन रहे हैं। वहीँ आपके छोटे भाई बहनों को सफलता मिलने की संभावना है। 

तुला राशि 

बुध का गोचर आपकी राशि से दूसरे भाव में हो रहा है। यह गोचर आपके आर्थिक पक्ष के लिए सकारात्मक रहेगा। यदि आपने कहीं लोन के लिए आवेदन किया है, तो वह स्वीकार्य हो जायेगा। आपकी वाणी में मिठास आएगी और दूसरों को आकर्षित कर सकेंगे। इस अवधि में जीवन साथी का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। कार्य क्षेत्र में आपको सफलता मिलेगी और साथ ही परिवार में भी ख़ुशहाली आएगी। 

वृश्चिक राशि 

बुध का गोचर आपकी राशि से पहले यानि लग्न भाव में हो रहा है। इस दौरान आपको मानसिक तनाव, त्वचा, रक्त आदि से संबंधित कोई परेशानी हो सकती है। गोचरकाल में आपको कई आर्थिक लाभ होंगे। सामाजिक समारोह में भी आना-जाना हो सकता है। आपका भाई-बंधुओं के साथ विवाद हो सकता है। इस दौरान विरोधियों का सामना डटकर  करेंगे। कार्य क्षेत्र में आपका प्रदर्शन सराहनीय होगा।

धनु राशि 

बुध का गोचर आपकी राशि से बारहवें भाव में हो रहा है। इस अवधि में आपके ख़र्चें बहुत बढ़ सकते हैं। बुध के इस गोचर के समय उधार देते या उधार लेते समय लिखित रूप में उसका हिसाब ज़रूर रखें। बिज़नेस के लिए आप यात्रा आदि पर जा सकते हैं । गोचर के दौरान करियर का ग्राफ़ ऊपर जाएगा। 

मकर राशि 

बुध का गोचर आपकी राशि से ग्यारहवें भाव में हो रहा है। आर्थिक रूप से बुध का यह गोचर आपके लिए लाभकारी रहने वाला है। आय के साधनों में वृद्धि होने की संभावना है। इस अवधि में आपको भाग्य का साथ मिलेगा। अगर रिलेशनशिप में हैं, तो प्रेम संबंधों में सुधार आएगा। कार्य क्षेत्र में भी आप अपने विरोधियों पर जीत हासिल करेंगे।

कुंभ राशि 

बुध का गोचर आपकी राशि से दसवें भाव में हो रहा है। इस गोचर के दौरान करियर में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं। निजी जीवन में संबंध मज़बूत होंगे। जीवनसाथी को भी इस अवधि  में सुखों की प्राप्ति होगी। बुध के इस गोचर से बच्चों को सेहत से संबंधित परेशानियां हो सकती हैं। वहीँ आपको पिता जी की भी सेहत का ध्यान रखने की सलाह दी जाती है।

मीन राशि 

बुध का गोचर आपकी राशि से नवे भाव में हो रहा है। इस गोचर के दौरान आपका भाग्य चमक सकता है। छात्रों को गुरुजनों का आशीर्वाद मिलेगा। इस समय आप सपरिवार किसी तीर्थ स्थान के लिए जा सकते हैं। जीवनसाथी समाज में मान-सम्मान प्राप्त करेंगे। बुध का यह गोचर आपको आर्थिक लाभ कराएगा। बिज़नेस या शिक्षा संबंधित कार्य के लिए लंबी यात्रा पर जाने का योग है। माता जी के स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.