गुरु ग्रह जिन्हें देवताओं के गुरु का दर्जा प्राप्त है, बुध ग्रह जिन्हें बुद्धि का कारक माना गया है और सूर्य ग्रह जो आत्मा का कारक होता है यह तीनों ही ग्रह वैदिक ज्योतिष में बेहद ही महत्वपूर्ण माने गए हैं। ऐसे में सोचिए क्या हो जब इन तीनों ही ग्रहों की महायुति देखने को मिले।
विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें सूर्य ग्रहण के दुष्प्रभाव से बचने के ज्योतिषीय उपाय
दरअसल इस वक्त यह तीनों ही महत्वपूर्ण ग्रह मीन राशि में विराजमान है। ऐसे में अपने इस ब्लॉग के माध्यम से आज जानेंगे कि गुरु ग्रह, बुध ग्रह, और सूर्य ग्रह का यह महासंयोग किन राशियों के लिए लाभकारी होने वाला है? साथ ही जानेंगे इन ग्रहों से संबंधित कुछ बेहद ही सरल उपाय जिन्हें अपनाकर आप भी अपने जीवन में इन ग्रहों का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं।
ज्योतिष में ग्रहों की युति का अर्थ
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों की युति (अर्थात एक ही कुंडली या एक ही भाव में जब एक से ज्यादा ग्रह आ जाते हैं तो उसे युति कहते हैं) को बेहद ही महत्वपूर्ण माना गया है। जिस तरह से एक ग्रह अपना प्रभाव जातकों के जीवन पर डालते हैं वैसे ही ग्रहों की युति भी सभी बारह राशियों पर प्रभाव डालती हैं।
आसान भाषा में समझे तो जहां एक ग्रह व्यक्ति के जीवन पर निश्चित प्रभाव देता है ऐसे में स्वाभाविक है कि जब ग्रहों की युति होती है तो उसका 2 गुना 3 गुना प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर पड़ने की संभावना बनने लगती है। बात करें इस समय की तो, इस वक्त ये तीनों ही ग्रह मीन राशि में विराजित हैं। इससे कुल पाँच राशियों, मिथुन राशि, कर्क राशि, सिंह राशि, वृश्चिक राशि और मीन राशि के जातकों को विशेष रुप से लाभ होने वाला है।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
तीन ग्रहों की महायुति का पाँच राशियों पर विस्तृत परिणाम
- मिथुन राशि: सबसे पहले बात करें मिथुन राशि की तो तीन महत्वपूर्ण ग्रहों की युति मिथुन राशि को अपार लाभ कराने वाली है। इस दौरान आप अपने शत्रुओं पर हावी रहेंगे। नौकरी पेशा हैं तो आप के मान सम्मान में वृद्धि होने की संभावना है, आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा, लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे हैं तो उसमें भी आपको राहत मिलने वाली है। इसके अलावा वैवाहिक जीवन भी सुखद रहने वाला है।
- कर्क राशि: बात करें दूसरी राशि जिस राशि को इस महायुति का लाभ मिलने वाला है तो वह है कर्क राशि। इस दौरान कर्क राशि के जातकों को भी बेहद ही शुभ परिणाम मिलने की संभावना है। पारिवारिक रिश्तों में सुधार देखने को मिलेगा जिससे आपका तनाव दूर होगा। जो लोग नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें शुभ परिणाम मिल सकते हैं, इसके अलावा नौकरी पेशा जातकों को भी कार्य क्षेत्र में लाभ के प्रबल संकेत मिल रहे हैं। इस समय अवधि में आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और आपका दांपत्य जीवन सुखद बना रहेगा।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
- सिंह राशि: तीसरी जिस राशि के लिए तीन ग्रहों की युति शानदार रहने वाली है वह है सिंह राशि। इस दौरान आर्थिक मामलों से जुड़े मुद्दों में आपको सफलता हासिल होगी, समाज में मान सम्मान बढ़ेगा, और प्रतिष्ठा में भी वृद्धि देखने को मिलेगी। अगर आप लंबे समय से कहीं निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो यह समय आपके लिए बेहद शुभ रहने वाला है। आप कदम आगे बढ़ा सकते हैं।
- वृश्चिक राशि: इसके अलावा वृश्चिक राशि के जातकों के लिए भी यह समय बेहद ही शानदार रहेगा। आपको भाग्य का साथ मिलेगा, मान सम्मान बढ़ेगा, कार्यक्षेत्र में लाभ होगा। इसके अलावा इस राशि के व्यापारी जातकों के लिए यह समय गोल्डन पीरियड साबित होने वाला है।
- मीन राशि: पांचवी और आखिरी जिस राशि के लिए तीन ग्रहों की युति शुभ परिणाम लेकर आएगी वह है मीन राशि। इस दौरान आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी, कार्य क्षेत्र में सफलता मिलेगी, और इस दौरान आपके सहयोगी आपका पूरा साथ निभाएंगे, कड़ी मेहनत का फल मिलेगा। इसके अलावा आर्थिक लाभ के भी प्रबल संकेत मिल रहे हैं। इससे आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। यदि आप इस राशि के शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े जातक हैं तो आपके लिए यह समय विशेष तौर पर रहने वाला है।
बुध सूर्य गुरु के ये उपाय चमकाएंगे भाग्य
- बुधवार के दिन व्रत करें।
- बुधवार के दिन बिना नमक का मूंग का कोई भोजन बनाकर खाएं।
- लाल रंग, पीले रंग, गुड़, सोना, आदि का अपनी यथाशक्ति अनुसार दान करें।
- रविवार का उपवास रखें और सूर्यदेव को अर्घ्य दें।
- गुरुवार का व्रत करें।
- जितना हो सके साफ-सफाई रखें और ब्रह्मा जी की पूजा करें।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!