आज होने जा रहा है बुध वक्री मिथुन राशि में, ये राशि वाले हो सकते हैं प्रभावित !

वैदिक ज्योतिष के अनुसार बुध ग्रह को मुख्य रूप से भाषा, व्यापार और बुद्धि का कारक माना जाता है। ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार इसे कन्या राशि में उच्च और मीन राशि में निम्न माना जाता है। चूँकि आज बुध वक्री मिथुन राशि में हो रहा है लिहाजा इसका प्रभाव सभी बाहर राशि के जातकों पर व्यापक रूप से देखा जा सकता है। यहाँ हम आपको बुध ग्रह के मिथुन राशि में वक्री का विभिन्न राशि के जातकों पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में बताने जा रहे हैं। साथ ही इसके बुरे प्रभाव से बचने के लिए तमाम उपाय का जिक्र भी कर रहे हैं।

मेष राशि

बुध वक्री मिथुन राशि में होने के दौरान आपके उत्साह में वृद्धि हो सकती है। इससे आपके साहस और पराक्रम में भी वृद्धि हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आप नयी चुनौतियों को हाथ में लेने से डरेंगे नहीं बल्कि उनका डटकर मुक़ाबला करेंगे। पारिवारिक जीवन की बात करें तो, भाई बहनों के जीवन में कुछ ख़ास बदलाव आ सकते हैं। इसके साथ ही कोई ऐसी खुशख़बरी मिल सकती है जिसका आपको लंबे समय से इंतज़ार था। सामाजिक स्तर पर नए लोगों के संपर्क में आ सकते हैं। आर्थिक जीवन में उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है। लिहाजा खर्चों पर नियंत्रण रखें। वैवाहिक जीवन खुशनुमा व्यतीत हो सकता है।

उपाय: बुधवार को हरी सब्जियों एवं ताज़े फलों का दान करें।

वृषभ राशि

बुध वक्री के फलस्वरूप आपकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो सकती है। इस समय आप धन का संचय करने में सफलता प्राप्त कर सकते हैं जिससे आर्थिक जीवन अच्छा व्यतीत होगा। इस राशि के छात्रों के लिए भी ये समय काफी अच्छा है, पढ़ाई में मन लगेगा और अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। विवाहित जातकों के लिए ये समय थोड़ा उतार चढ़ाव वाला बीत सकता है। जीवनसाथी का स्वास्थ्य परेशानी की वजह बन सकता है। दूसरी तरफ परिवार के लोगों के प्रति आप एक जिम्मेदारी का अनुभव कर सकते हैं। इसके फलस्वरूप परिवार में आपकी स्थिति और भी ज्यादा मजबूत हो सकती है। प्रेम जीवन की बात करें तो पार्टनर के साथ अच्छा वक़्त बीतने का अवसर प्राप्त हो सकता है।

उपाय: बुधवार को अपनी बहन अथवा चाची को कोई उपहार भेंट करें जिसमें हरे रंग का कोई सामान अवश्य हो जैसे कि चूड़ी, सूट, साड़ी आदि।

मिथुन राशि

चूँकि बुध आपकी राशि में ही वक्री कर रहा है, लिहाजा इसका प्रभाव आपके जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष रूप से पड़ सकता है। इस दौरान आपकी भाषा शैली में परिवर्तन हो सकता है, आप जरुरत से ज्यादा बातूनी हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में अपने काम के प्रति विशेष रूप से सजग नजर आ सकते हैं। किसी भी काम को दो बार सोचने के बाद ही निश्चित करेंगे। वैवाहिक जीवन में इस दौरान समस्याओं का सामन करना पड़ सकता है। परिवार में शान्ति का वातावरण रहेगा और किसी मांगलिक कार्य का समापन हो सकता है। प्रेम जीवन में पार्टनर की बातों को महत्ता देंगें और भविष्य से जुड़ा कोई फैसला ले सकते हैं।

उपाय: बुधवार को छोटी उंगली में शानदार गुणवत्ता वाला पन्ना पहनें।

कर्क राशि

इस गोचर के दौरान लंबे समय से चली आ रही कोई बीमारी आपको फिर से परेशान कर सकती है। इस दौरान विशेष रूप से अपनी सेहत का ख़ास ख्याल रखें वर्ना मुसीबत में पड़ सकते हैं। कुछ मायनों में आपके लिए ये गोचर फलदायी भी साबित हो सकता है। जैसे कि यदि आप लंबे समय से विदेश जाने की योजना बना रहे हैं तो उसमे आपको सफलता मिल सकती है। व्यापारियों को व्यापार के सिलसिले में किसी अन्य शहर जाना पड़ सकता है जो आपके लिए फायदेमंद ही साबित होगा। कार्यक्षेत्र में इस समय थोड़ा संतुलन बना कर चलें वर्ना प्रभाव नकारात्मक पड़ सकता है। वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी का साथ आपको हर कदम पर मिलेगा।

उपाय: श्री विष्णु मंदिर में शुद्ध घी चढ़ाएं और प्रतिदिन ‘श्री विष्णु सहस्रनाम’ स्तोत्र का पाठ करें।

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों को बुध वक्री के दौरान खासतौर से आर्थिक लाभ मिल सकता है। इसके साथ लंबे समय से अटका कोई धन भी वपिस मिल सकता है। इस दौरान आप सामाजिक स्तर पर आपकी सक्रियता बढ़ सकती है। प्रेम जीवन के लिए ये समय अनुकूल नहीं है, पार्टनर के साथ मन मुटाव की स्थिति पैदा हो सकती है। इस समय ध्यान रखें की भावना में बहकर कोई भी काम ना करें, दिल के साथ-साथ दिमाग को भी तवज्ज़ो दें। कामकाजी जातकों को कार्यक्षेत्र में सफलता मिल सकती है और साथ ही व्यापारियों को उनके काम में लाभ मिल सकता है। वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ख्याल रखना होगा।

उपाय: शुद्ध घी एवं कपूर से विष्णु जी की पूजा करें।

कन्या राशि

बुध के मिथुन राशि में वक्री के फलस्वरूप कार्यक्षेत्र में आपके प्रदर्शन में इज़ाफा हो सकता है। अपने बुद्धिमत्ता के बल पर आप कार्यस्थल पर अच्छा प्रदर्शन कर पाने में सफल हो सकते हैं। परिवार को कम समय दे पाने की वजह से घर वालों के ताने सुनने को मिल सकते हैं। किसी विदेशी श्रोत से धन की प्राप्ति हो सकती है। वैवाहिक जीवन में इस वक़्त कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेना आपके लिए नुकसानदेह हो सकता है। प्रेम जीवन के लिहाज से देखा जाए तो आपके लिए ये समय शुभ फलदायी साबित हो सकता है। प्रेम का सफर तय करते हुए वैवाहिक जीवन में प्रवेश कर सकते हैं

उपाय: इस मंत्र का जाप करें: “ओम ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः”

तुला राशि

बुध वक्री के दौरान आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और जीवन के हर क्षेत्र में बेहतर परिणाम मिल सकते हैं। समाज में आपके मान सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। यदि आप विदेश यात्रा के लिए प्रयास कर रहे हैं तो इस अवधि में आपको अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं। पारिवारिक जीवन में पिता के साथ संबंधों में सुधार हो सकता है। परिवार के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान बना। कार्यक्षेत्र में अपने काम को लेकर लापरवाह ना बने। वैवाहिक जीवन में इस दौरान तालमेल बनाकर रखना आपके लिए आवश्यक है। प्रेम जीवन में पार्टनर की कोई बात दिल को चोट पहुंचा सकती है।

उपाय: भगवान विष्णु की पूजा करें और उन्हें चंदन चढ़ाएँ।

वृश्चिक राशि

बुध के इस वक्री के दौरान आपको विशेष रूप से पैसों को लेकर बेहद सतर्क रहने की जरूरत पड़ सकती है। इस दौरान धन का व्यय ज्यादा होने से आर्थिक नुकसान हो सकता है। पारिवारिक स्तर पर पिता की सेहत को लेकर सजग रहने की आवश्यकता पड़ सकती है। वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी के स्वभाव में आये बदलाव की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान यदि किसी व्यवसाय को शुरू करने की योजना बना रहे हैं तो उसमें आपको सफलता मिल सकती है। कार्यस्थल पर आपकी तरक्की से कोई सहकर्मी ईर्ष्या कर सकता है और साजिश रच सकता है। बहरहाल इस दौरान सावधान जरूर रहें।

उपाय: बुधवार के दिन ब्राह्मणों को फल दान में दें।

धनु राशि

आपके लिए बुध वक्री करियर के लिहाज से अच्छा साबित हो सकता है। आप अपने काम से बॉस को खुश करने में कामयाब हो सकते हैं। सामाजिक स्तर पर आपको इस दौरान थोड़ा सचेत रहने की आवश्यकता होगी। एक गलत कदम आपकी छवि को पूरी तरह से बर्बाद कर सकता है। वैवाहिक जीवन में कड़वाहट आ सकती है, जीवनसाथी की कोई बात दिल को चुभ सकती है। कार्यक्षेत्र में आपको अपन कामों में सफलता मिलेगी जिससे आत्मबल में वृद्धि होगी। इस दौरान शत्रु पक्ष प्रबल हो सकता है इसलिए सोच समझ कर काम लें।

उपाय: गौ माता को गुड़ खिलाएं और उनकी सेवा करें।

मकर राशि

इस वक्री के फलस्वरूप कार्यस्थल पर आपको अपने हक़ के लिए लड़ना पड़ सकता है। आपके काम का श्रेय किसी को दिए जाने से मन निराश हो सकता है। आर्थिक स्तर पर भी सजग रहने की जरुरत होगी, पैसों के लेन -देन के मामलों में सतर्कता बरतें अन्यथा समस्या उत्पन्न हो सकती है। सेहत से जुड़ी कोई परेशानी उत्पन्न हो सकती है, लिहाजा खान पान का विशेष ध्यान रखें। परिवार में इस दौरान कोई नज़दीकी रिश्तेदार क्लेश उत्पन्न करने का कारण बन सकता है। वैवाहिक जीवन में नयी ख़ुशियों का आगमन हो सकता है।

उपाय: बुधवार को गणेश जी को लड्डू प्रसाद स्वरूप चढ़ाएं।

कुंभ राशि

बुद्ध के इस वक्री के दौरान आपकी बुद्धिमत्ता बढ़ेगी। हालाँकि आर्थिक रूप से देखें तो आपकी आमदनी में बढ़ोतरी हो सकती है। विवाहित जातकों को संतान से जुड़ी कोई खुशख़बरी मिल सकती है। दोस्तों के साथ अच्छा वक़्त बीता सकते हैं। छात्रों को इस दौरान ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता होगी। बेहतर परिणाम के लिए मेहनत करने से पीछे ना हटे। प्रेम जीवन के लिहाज से आपके लिए ये समय थोड़ा निराशाजनक बीत सकता है। बिजनेस से जुड़े लोगों को व्यापार में अच्छी खासी आमदनी मिल सकती है।

उपाय: हरे रंग का एक रूमाल अपने पास रखें।

मीन राशि

इस समय आपका ज्यादातर समय परिवार के साथ बीतेगा। कोई नया घर खरीदने की दिशा में परिवार का सहयोग मिल सकता है। वैवाहिक जीवन में आपके दांपत्य सुखों में इज़ाफा हो सकता है। आर्थिक रूप से आपको कोई किसी अनजान श्रोत से लाभ प्राप्त हो सकता है। कार्यक्षेत्र में उतार चढ़ाव की स्थिति बन सकती है, हालाँकि इस अवधि में आपके द्वारा किये गए मेहनत का फल आपको जरूर मिलेगा। प्रेम जीवन में सकारात्मकता बनी रहेगी, पार्टनर के साथ किसी पसंदीदा जगह पर घूमने का जा सकते हैं।

उपाय: बुधवार के दिन सवा पाव साबुत मूंग गाय को खिलाएं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.