बुध (Mercury) ग्रह सभी ग्रहों में सबसे छोटा और सूर्य के सबसे नज़दीक है। वैदिक ज्योतिष में बुध ग्रह को बुद्धि, मस्तिष्क और त्वचा का कारक माना जाता है। इसके अलावा बुध ग्रह यदि जातक की कुंडली में शुभ स्थान पर होता है तो सभी सुख-सुविधाएं प्रदान करता है, लेकिन यदि बुध ग्रह कमजोर अवस्था में हो, तो जातक के नौकरी और व्यापार को प्रभावित करता है, तरह-तरह की समस्याएं उत्पन्न करता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति का बुध ग्रह मजबूत होता है, तो वह आत्मविश्वास से भरा रहता है। साथ ही ऐसे लोगों को कभी त्वचा और बाल से संबंधित रोग नहीं होते है। ऐसे में बुद्धि, वाणी, त्वचा, व्यापार और वैवाहिक जीवन को सुखी बनाने वाले बुध ग्रह को कैसे प्रसन्न् करें, यह आपके लिए जानना बेहद जरूरी है। तो आइए जानते हैं कि फाल्गुन माह के पहले बुधवार के दिन भगवान गणेश की उपासना करने के साथ-साथ किन मंत्रों का जाप करने और आसान उपायों को करने से आपकी कुंडली में बुध ग्रह मजबूत अवस्था में होगा।
यह भी पढ़ें- बुधवार के दिन करें भगवान गणेश का व्रत और सुनें कथा
बुध ग्रह के कारण आ रही परेशानियों के लिए करें किन मंत्रों का जाप
धन प्राप्त करने के लिए
यदि आप चाहते हैं कि आप पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे तो आपका बुध ग्रह मजबूत होना बेहद जरूरी है। बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए बुधवार के दिन ‘वय पूर्ण उप सेदुरिंद्र प्रयमेध ऋषयो नाधमान:’ मंत्र का जाप अवश्य करना चाहिए। ऐसा करने से मां लक्ष्मी की आप पर हमेशा कृपा बनी रहेगी और आपका बुध ग्रह मजबूत होगा।
कर्ज मुक्ति के लिए
यदि आप पर अनचाहे कर्ज का बोझ बहुत ज्यादा है और आप इससे मुक्ति पाना चाहते हैं, तो आप कुंडली में मौजूद बुध ग्रह को मजबूत बनाने के लिए ‘ऊं गणेश ऋणं छिन्दि वरेण्यं हम फट नम: स्वाहा’ मंत्र का जाप करें। इस मंत्र के जाप से आपके सारे कर्ज खत्म हो जाएंगे और बुध ग्रह का विशेष प्रभाव बना रहेगा।
व्यापार और नौकरी के लिए
यदि आपको व्यापार और नौकरी में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो आप हर बुधवार के दिन ‘ऊं नमो सिद्धिविनायककाय सर्वकारकत्रै सर्वविघ्न’ मंत्र का जाप करें। आपको जीवन में व्यापार और नौकरी से संबंधित सभी तरह की परेशानियों से मुक्ति मिल जाएगी।
वैवाहिक जीवन के लिए
यदि आप शादी के योग्य हैं लेकिन आपको मनचाहा जीवन साथी नहीं मिल पा रहा है तो आप बुधवार के दिन ‘ ऊं ह्रां ह्रीं ह्रैं ह्रौं हं: हेरंबाय नमो नम: सर्वसिद्धि प्रदोसि त्वं सिद्धिबुद्धि प्रदोभव:’ मंत्र का जाप करें। इससे निश्चित तौर पर आपको मनचाहा जीवन साथी मिलेगा और आप की कुंडली में बैठा बुध ग्रह भी मजबूत होगा, जिससे आपका वैवाहिक जीवन भी खुश हाल बना रहेगा।
बुध ग्रह का राशि अनुसार जातक के जीवन पर प्रभाव और उपाय
वैदिक ज्योतिष के अनुसार बुध ग्रह यदि कमजोर अवस्था में है, तो सभी राशियों पर इसका अलग-अलग तरह का प्रभाव देखने को मिलता है। यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है। इसके अलावा व्यक्तिगत भविष्यवाणी जानने के लिए ज्योतिषियों के साथ फ़ोन पर या चैट पर जुड़े।
मेष
जातक की नौकरी पर हमेशा खतरा बना रहता है, बार-बार नौकरी बदलनी पड़ती है, और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां भी होती हैं।
वृषभ
यदि बुध ग्रह कमजोर अवस्था में होता है तो वृषभ राशि के जातकों को संतान सुख की प्राप्ति नहीं होती है। वह जीवन में तमाम तरह की परेशानियों से गुजरता है।
मिथुन
मिथुन राशि वाले जातकों को जीवन में संघर्ष अधिक करना पड़ता है, नौकरी और व्यापार में भी परेशानियां आती हैं ।
कर्क
बुध ग्रह का दुष्प्रभाव कर्क राशि के जातकों की वाणी और व्यवहार बदल देता है, अच्छे साथी और परिवार वालों का सहयोग नहीं मिलता है, सेहत पर भी बुरा असर डालता है।
सिंह
यदि सिंह राशि के जातको की कुंडली में बुध ग्रह कमजोर है, तो वह धन के लिए तरसा देता है, जातक पैसों के लिए हमेशा परेशान रहता है।
कन्या
कन्या राशि के जातक बुध ग्रह के दुष्प्रभाव के कारण स्वास्थ्य संबंधी और त्वचा संबंधी परेशानियों का सामना करते हैं। करियर में भी बाधाएं पैदा होती हैं।
तुला
बुध ग्रह कमजोर होने पर तुला राशि के जातको का भाग्य साथ नहीं देता है, मन वश में नहीं रहता।
वृश्चिक
बुध ग्रह मजबूत ना होने पर वृश्चिक राशि के जातक योग्य होने के बावजूद अच्छी नौकरी नहीं पाते हैं। धन से जुड़ी समस्या भी बनी रहती है।
धनु
धनु राशि के जातकों के जीवन में बुध ग्रह का दुष्प्रभाव शादी में अड़चन डालता है, वैवाहिक जीवन में भी परेशानियां पैदा करता है।
मकर
जातक कर्ज में डूबा रहता है, भाग्य का साथ नहीं मिलता, और नौकरी में भी बाधा आती है।
कुंभ
कुंभ राशि के जातकों को बुध ग्रह के कमजोर होने पर संतान पक्ष से परेशानियां मिलती हैं, मानसिक तनाव बना रहता है।
मीन
मीन राशि के जातक को जीवन में किसी भी तरह का सुख नहीं मिलता है। वैवाहिक जीवन में भी विवाद रहता है और धन से जुड़ी समस्याएं भी बनी रहती हैं।
यह भी पढ़ें-– विनायक चतुर्थी पर कैसे करें भगवान गणेश का पूजन ?
बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए उपाय
- बुधवार के दिन हरे रंग के वस्त्र धारण करें। संभव हो तो हरे रंग की वस्तुओं का ही उपयोग करें
- बुधवार के दिन गाय को अपने हाथ से हरा चारा खिलाएं।
- बुधवार के दिन घर की महिलाओं का सम्मान करें, उन्हें उपहार भेंट करें ।
- बुध ग्रह मजबूत करने के लिए, बुधवार के दिन किन्नर को पैसे और वस्त्र दान करें।
यह भी पढ़ें- बुधवार के दिन इन 6 उपायों से करें गणेश जी को प्रसन्न, दूर होंगी सारी परेशानियां!
।