जानिए मानसिक तनाव को कम करने के बेहद आसान ज्योतिषीय उपाय

मनुष्य की महत्वाकांक्षाएं काफी बड़ी हैं और यही वजह है कि मनुष्य जाति तरक्की भी कर रही है क्योंकि उसके अंदर हर समय कुछ पाने की इच्छा बनी रहती है जो उसे लगातार काम में व्यस्त रखती है। इस भाग-दौड़ और काम के बीच मनुष्य ने पाया तो बहुत कुछ है लेकिन काफी कुछ गंवाया भी है जैसे कि रिश्ते, समय, ताकत आदि और उन सब में सबसे बहुमूल्य चीज जो मनुष्य ने गंवाई है, वो है मानसिक शांति।

जीवन की दुविधा दूर करने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट

मानसिक स्वास्थ्य भारत जैसे बड़ी आबादी वाले देश में बढ़ती चुनौतियों के साथ यहाँ के लोगों के लिए एक विकट स्थिति बनती जा रही है जिसे कोई देखना तो नहीं चाहता है लेकिन यह अपनी उपस्थिति का एहसास कराती रहती है। मानसिक स्वास्थ्य अगर ठीक न हो तो उसका असर शारीरिक तौर पर भी पड़ता है और इसका असर जातकों के काम पर भी पड़ता है। काम से ही पैसे आते हैं और परिवार चलता है। तो एक मानसिक स्वास्थ्य के बिगड़ने से आपका पूरा जीवन प्रभावित हो जाता है।

वैदिक ज्योतिष में मन का स्वामी चंद्रमा को बताया गया है। चंद्रमा किसी भी जातक की कुंडली में माँ का कारक भी है। वैदिक ज्योतिष चूंकि मानता है कि मनुष्य का जीवन पूरी तरह से ग्रहों की चाल व स्थिति पर निर्भर करता है। ऐसे में यदि कोई जातक मानसिक समस्याओं का सामना कर रहा है तो उसे चंद्रमा को मजबूत करने के उपाय करने चाहिए। आज के इस लेख में हम आपको चंद्रमा को मजबूत करने के कुछ बेहद आसान उपाय बताने वाले हैं जिससे आपका मानसिक तनाव कम होगा।

मानसिक तनाव को कम करने के उपाय

पहला उपाय

सोमवार का दिन चंद्रमा को समर्पित होता है। ऐसे में वे जातक जो मानसिक समस्या का सामना कर रहे हैं वो इस दिन चांदी के एक पात्र में गंगाजल के साथ दूध, चावल और शक्कर मिलाकर चंद्रमा देवता को अर्घ्य दें। इससे चंद्रमा देवता प्रसन्न होंगे और आपका मानसिक तनाव भी कम होगा।

दूसरा उपाय

भगवान शंकर चंद्रमा देवता के स्वामी माने जाते हैं। ऐसे में भगवान शिव को समर्पित हर दिन जैसे कि त्रयोदशी, प्रदोष व्रत, महाशिवरात्रि और स्वयं के जन्मदिन पर भी भगवान शिव की पूजा अर्चना करें और उनका रुद्राभिषेक करें। भगवान शिव की कृपा से चंद्रमा आपके मानसिक तनाव को कम करेंगे।

तीसरा उपाय

चंद्रमा कुंडली में माता का कारक माना गया है। ऐसे में माँ, सास और घर की बुजुर्ग महिलाओं का सम्मान करें। प्रतिदिन सुबह उठ कर उनका आशीर्वाद लें। चंद्रमा देवता प्रसन्न होंगे और आपके कष्ट दूर होंगे।

चौथा उपाय

सोमवार के दिन सफेद वस्त्र धारण करें। चावल का खीर बनाकर गरीब व जरूरतमंद लोगों को दान करें। ध्यान रहे कि आप स्वयं सोमवार के दिन दूध का सेवन न करें। सोने से पहले नाक में बादाम का तेल डालें। इससे चंद्रमा के नकारात्मक प्रभाव खत्म होंगे।

पांचवा उपाय

चंद्रमा की शांति के लिए आप सोमवार के दिन उपवास रख सकते हैं। इसके अलावा आप सोमवार के दिन चावल, चांदी, मोती, सफेद कपड़े इत्यादि का दान कर सकते हैं। मोती धारण करना भी चंद्रमा को मजबूत करता है। हालांकि आपको सलाह दी जाती है कि कोई भी रत्न धारण करने से पहले किसी विद्वान ज्योतिषी की सलाह जरूर लें।

अन्य सलाह

रात में सोते वक़्त पैर हाथ धो कर सोएँ अन्यथा राहु का प्रभाव बढ़ता है। इससे भी मानसिक तनाव बढ़ता है। इसके अलावा प्रतिदिन शाम में घर के मंदिर में दीपक जलाएं। कोशिश करें कि भगवान शिव का ध्यान कर सकें। तुलसी के सामने दीपक जलाने से भी मानसिक समस्या में आराम मिलता है।

ये भी पढ़ें: आदत में लाए गए इन छोटे से बदलावों से प्रसन्न होती हैं माता लक्ष्मी, मिलता है शुभ फल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख जरूर पसंद आया होगा। ऐसे ही और भी लेखों के लिए बने रहिए एस्ट्रोसेज के साथ। धन्यवाद !

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.