मई मासिक राशिफल 2021 : जानें कैसा रहेगा आपके लिए साल 2021 का मई महीना

भारत इस समय कोरोना की जंग लड़ रहा है। जंग बड़ी है लेकिन उससे भी बड़ी है उम्मीद। उम्मीद कि हम इस महामारी से पार पाने में कामयाब रहेंगे। सरकार अपना प्रयास कर रही है और टीकाकरण का काम भी जारी है लेकिन कोरोना की इस लड़ाई में लोग अभी भी अपने परिजनों और शुभचिंतकों को लेकर चिंतित हैं। ऐसे में लोगों के अंदर यह जानने की इच्छा जरूर होगी कि इस महामारी के बीच आने वाला महीना उनके और उनके परिवार के लिए कैसा रहने वाला है। यही वजह है कि हम इस लेख में आपके लिए मई महीने की विस्तृत ज्योतिषीय आकलन को लेकर आए हैं जिसे हमारे विद्वान ज्योतिषियों ने सटीक ग्रह स्थिति और ज्योतिष गणना के आधार पर तैयार किया है ताकि आप इस महीने हर तरह की परिस्थिति के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से पहले से ही तैयार रहें।

This image has an empty alt attribute; its file name is vedic-gif.gif

यह मासिक राशिफल वैदिक ज्योतिष पर आधारित है। इसके साथ ही आपको इस लेख में मई महीने में होने वाले गोचर, व्रत-त्योहार और ग्रहण से जुड़ी जानकारी भी मिलेगी। यही नहीं हम आपको इस लेख में मई महीने में शेयर मार्केट का हाल कैसा रहने वाला है और कुछ बेहद खास लोग जिनका जन्मदिन मई के महीने में पड़ता है, उनकी भी जानकारी आपके साथ साझा करेंगे। 

मई के महीने को लेकर व्यक्तिगत जानकारी या सलाह पाने के लिए हमारे विद्वान ज्योतिषियों से अभी बात करें!

क्या है मई मासिक राशिफल में खास?

  • व्रत और त्योहारों से जुड़ी जानकारी
  • मई महीने में होने वाले ग्रह गोचर और ग्रहण की जानकारी
  • मई महीने में शेयर मार्केट से जुड़ी महत्वपूर्ण भविष्यवाणी
  • मई महीने में जन्म लेने वाले बेहद खास लोग
  • मई महीने से जुड़ी कुछ बेहद महत्वपूर्ण भविष्यवाणियाँ

मई महीने का हिन्दू पंचांग

हिन्दू पंचांग के अनुसार अगर देखें तो मई महीने की शुरुआत मूल नक्षत्र में चैत्र महीने के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि को हो रही है और इसका समापन श्रावण नक्षत्र में वैशाख महीने के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि को हो रहा है। जाहीर है कि मई महीने में होने वाले ग्रहों के स्थान परिवर्तन या स्थिति का असर सभी 12 राशियों पर पड़ेगा।

250+ पृष्ठों की बृहत कुंडली से पाएं प्रचुर मात्रा में सफलता और समृद्धि पाने का मंत्र!

मई महीने में पड़ने वाले व्रत और त्योहार

आइये अब आपको मई महीने में पड़ने वाले प्रमुख व्रत/त्योहार की जानकारी दे देते हैं।

तिथि/वारव्रत/त्योहार
01 मई, 2021 – शनिवारअंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस
02 मई, 2021 – रविवारविश्वा हास्य दिवस 
03 मई, 2021 – सोमवारकालाष्टमी
07 मई, 2021 – शुक्रवारवरुथिनी एकादशी, रवीन्द्रनाथ टैगोर जयंती
08 मई, 2021 – शनिवारप्रदोष व्रत (कृष्ण )
09 मई, 2021 – रविवारमासिक शिवरात्रि, मातृ दिवस
11 मई, 2021 – मंगलवारवैशाख अमावस्या, दर्श अमावस्या
12 मई, 2021 – बुधवारइष्टि
13 मई, 2021 – गुरुवार ईद उल-फितर, चंद्र दर्शन
14 मई, 2021 – शुक्रवारअक्षय तृतीया, वृषभ संक्रांति
15 मई. 2021 – शनिवारविनायक चतुर्थी
23 मई, 2021 – रविवारमोहिनी एकादशी
24 मई, 2021 – सोमवारप्रदोष व्रत (शुक्ल)
26 मई, 2021 – बुधवारवैशाख पूर्णिमा
29 मई, 2021 – शनिवारसंकष्टी चतुर्थी

मई महीने के गोचर

मई महीने में 6 बड़े गोचर होने वाले हैं। नीचे हम आपको एक-एक कर उन छह बड़े गोचर की जानकारी दे रहे हैं।

  • 01 मई, 2021, बुध का वृषभ राशि में गोचर : 01 मई 2021 को सुबह 05 बजकर 32 मिनट पर बुध देवता वृषभ राशि में गोचर कर जाएंगे और 26 मई 2021 की सुबह 07 बजकर 50 मिनट तक वृषभ राशि में ही बने रहेंगे। इसके बाद वे मिथुन राशि में गोचर करेंगे।
  • 04 मई, 2021, शुक्र का वृषभ राशि में गोचर : 04 मई 2021 को दोपहर के 01 बजकर 09 मिनट पर शुक्र देवता वृषभ राशि में गोचर करेंगे और 28 मई 2021 की रात्रि के 11 बजकर 44 मिनट तक वृषभ राशि में ही बने रहेंगे। इसके बाद वे मिथुन राशि में गोचर करेंगे।
  • 14 मई, 2021, सूर्य का वृषभ राशि में गोचर : 14 मई 2021 को रात के 11 बजकर 15 मिनट पर सूर्य देवता वृषभ राशि में गोचर करेंगे और 15 जून 2021 की सुबह 05 बजकर 49 मिनट तक उनकी यही स्थिति बनी रहने वाली है। इसके बाद वे मिथुन राशि में गोचर करेंगे।
  • 26 मई, 2021, बुध का मिथुन राशि में गोचर : 26 मई 2021 की सुबह 07 बजकर 50 मिनट पर बुध देवता मिथुन राशि में गोचर करेंगे और 03 जून 2021 को 03 बजकर 46 मिनट तक मिथुन राशि में ही बने रहेंगे। इसके बाद वे वक्री होकर वृषभ राशि में गोचर करेंगे।
  • 28 मई, 2021, शुक्र का मिथुन राशि में गोचर : 28 मई 2021 को रात के 11 बजकर 44 मिनट पर शुक्र देवता मिथुन राशि में गोचर करेंगे और वे मिथुन राशि में 22 जून, 2021 की दोपहर के 02 बजकर 07 मिनट तक बने रहेंगे। इसके बाद शुक्र का गोचर कर्क राशि में हो जाएगा।
  • 30 मई, 2021, बुध ग्रह मिथुन में वक्री : 30 मई, 2021 की सुबह 03 बजकर 47 मिनट पर बुध देवता मिथुन राशि में वक्री हो जाएंगे। इसके बाद वे 03 जून, 2021 की सुबह 03 बजकर 46 मिनट पर वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे।

जीवन से जुड़ी दुविधाओं के समाधान के लिए हमारे विद्वान ज्योतिषियों से अभी सवाल पूछें

मई महीने के ग्रहण

साल 2021 का पहला चंद्र ग्रहण मई के महीने में लगने वाला है। यह चंद्र ग्रहण 26 मई, 2021 को बुधवार के दिन लग रहा है। हिन्दू पंचांग के अनुसार साल का पहला चंद्र ग्रहण दोपहर के 02 बजकर 17 मिनट पर शुरू होगा और शाम के 07 बजकर 19 मिनट पर यह खत्म होगा। यह चंद्र ग्रहण पूर्वी एशिया, ऑस्ट्रेलिया, प्रशांत महासागर के क्षेत्र और अमेरिका में पूरी तरह से दिखाई देगा जबकि भारत में यह एक उपच्छाया चंद्र ग्रहण के तौर पर दिखाई देने वाला है। इस वजह से इस चंद्र ग्रहण का सूतक काल भारत के कुछ ही हिस्सों में मान्य होगा।

मई महीने में स्टॉक मार्केट के हाल की भविष्यवाणी

शेयर मार्केट या स्टॉक मार्केट के नजरिए से देखें तो 04 मई को शुक्र का वृषभ राशि में गोचर हो रहा है जिसकी वजह से शुक्र की बुध और राहु के साथ युति हो रही है। यह युति शेयर मार्केट के लिए बेहद शुभ रहेगी और इस दौरान मार्केट में FMCG उत्पाद, सफ़ेद उत्पादों से जुड़े व्यवसाय वाली कंपनी, कीमती रत्न इत्यादि के स्टॉक्स में उछाल देखने को मिल सकता है। वहीं दूसरी तरफ 06 मई को बुध के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश कर जाने की वजह से ऊन से जुड़े व्यवसायों वाली कंपनी के शेयर की कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकती है।

इसके बाद शुक्र 23 मई को मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे और बुध के साथ युति करेंगे जबकि उसी दिन शनि मकर राशि में वक्री हो जाएंगे। ऐसे में गुड़, चीनी (बलरामपुर), कच्चे सामान और सोने की मांग में एमसीएक्स और एनसीडीईएक्स में वृद्धि देखने को मिलेगी। इसके बाद 25 मई को सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने वाले हैं और यहाँ उनकी युति राहु के साथ होगी। ऐसे में जातकों को सलाह दी जाती है कि इस दौरान NIFTY में किसी भी तरह के लंबे समय के लिए किए जाने वाले निवेश से बचें। मई महीने के आखिरी दिन बुध मिथुन राशि में वक्री हो रहे हैं जिसकी वजह से बैंकिंग, इंश्योरेंस। आईटी और फार्मा इत्यादि से जुड़ी कंपनी के शेयर्स की मांग में इजाफा होने की उम्मीद है।

मई महीने में जन्मे कुछ दिग्गज सितारे 

  • 01 मई : अदाकारा अनुष्का शर्मा, बिज़नसमैन आनंद महिंद्रा, अदकारा कस्तुरी
  • 02 मई : क्रिकेटर ब्रायन लारा, डबल्यूडबल्यूई सुपरस्टार ड्वेन जॉनसन
  • 05 मई : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, निशानेबाज मनु भाकर
  • 11 मई : गायक और अदाकार अमरिंदर गिल, अदाकारा अदा शर्मा
  • 13 मई : आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर, अदाकारा सनी लियोनी, नेता असदुद्दीन ओवैसी
  • 21 मई : प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा, नेता अखिलेश प्रताप सिंह
  • 27 मई : नेता नितिन गडकरी, क्रिकेटर माहेला जयवर्धने

और भी महान हस्तियों और दिग्गज सितारों की कुंडली देखने के लिए अभी क्लिक करें

इन सभी दिग्गज सितारों को एस्ट्रोसेज की पूरी टीम की तरफ से जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।

यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर

सभी 12 राशियों का मासिक राशिफल

आइये अब जानते हैं कि मई का महीना आप सभी के लिए कैसा रहने वाला है।

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए यह माह कई शुभ परिणाम लेकर आएगा। आप खुद को ऊर्जावान बनाने की इस माह…आगे पढ़ें

वृषभ राशि

शुक्र के स्वामित्व वाली वृषभ राशि के जातकों को मई के इस माह में मिले-जुले परिणाम मिलेंगे। पारिवारिक जीवन को बेहतर बनाने की कोशिश…आगे पढ़ें

मिथुन राशि

आपके लिए यह माह मिलेजुले परिणाम लेकर आएगा। पारिवारिक जीवन में आपको सतर्कता के साथ…आगे पढ़ें

कर्क राशि

मई के इस महीने में कर्क राशि के लोगों को आर्थिक लाभ मिलने की पूरी संभावना है। पारिवारिक जीवन की स्थिति…आगे पढ़ें

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों को इस माह कार्यक्षेत्र में बहुत सावधानीपूर्वक रहना होगा। आपकी एक छोटी सी गलती…आगे पढ़ें

रोग प्रतिरोधक कैलकुलेटर से जानें अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता

कन्या राशि

राशि चक्र की छठी राशि कन्या के जातकों के लिए यह महीना मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। करियर और कारोबार में…आगे पढ़ें

तुला राशि

तुला राशि के जातकों के लिए मई का यह महीना कई शुभ संकेत लेकर आएगा। करियर के क्षेत्र में इस राशि के लोगों को मेहनत…आगे पढ़ें

वृश्चिक राशि

यह महीना वृश्चिक राशि के जातकों के लिए सामान्य रहेगा। करियर के क्षेत्र में इस राशि के लोगों को…आगे पढ़ें

क्या कहता है आपका भाग्य? राज योग रिपोर्ट खोलेगा सारे राज!

धनु राशि

धनु राशि के जातकों के लिए मई का यह महीना मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। इस महीने आपको अपने करियर क्षेत्र में सावधानी…आगे पढ़ें

मकर राशि

शनि की स्वामित्व वाली मकर राशि के जातकों के लिए मई का यह माह करियर क्षेत्र में कुछ उतार-चढ़ाव…आगे पढ़ें

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों के लिए यह महीना अच्छा रहेगा। आप पारिवारिक जीवन में अच्छे फल प्राप्त करेंगे, चतुर्थ भाव में राहु-बुध की युति…आगे पढ़ें

मीन राशि

राशिचक्र की अंतिम राशि मीन के जातकों के लिए यह महीना चुनौतियों से भरा रह सकता है। करियर क्षेत्र में…आगे पढ़ें

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख जरूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ जरूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.