हिंदू धर्म में माता लक्ष्मी को धन-धान्य, वैभव एवं ऐश्वर्य की देवी माना गया है, जो प्रत्येक व्यक्ति को सुखी और समृद्ध जीवन प्रदान करती हैं। मान्यता है कि जिस घर में देवी लक्ष्मी का वास होता है, वहां कभी भी धन की कमी नहीं होती है। वर्तमान समय में हर मनुष्य की यही कामना होती है कि उसका जीवन हमेशा आर्थिक रूप से सम्पन्न रहे और उसे कभी भी आर्थिक तंगी का सामना न करना पड़े।
ऐसे में आपके लिए यह जानना बेहद ज़रूरी हो जाता है कि ऐसे कौन से संकेत हैं, जो धन के आगमन की ओर इशारा करते हैं। एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में आपको ऐसे ही कुछ संकेतों के बारे में जानकारी प्राप्त होगी, जिसकी मदद से आप अंदाज़ा लगा सकेंगे कि आपके ऊपर माता लक्ष्मी की कृपा बरसने वाली है।
देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कौन से करें उपाय?विद्वान ज्योतिषियों से फोन पर बात करके जानें जवाब
आमतौर पर लोग माता लक्ष्मी की कृपा दृष्टि पाने के लिए अनेकों प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान और उपाय आदि करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके घर में माता लक्ष्मी अपनी कृपा बरसाने वाली हैं, इस बारे में आपको कुछ विशेष संकेतों से पता लग सकता है। जी हाँ, जिस घर में माता का आगमन होने वाला होता है, उससे पहले आपको कुछ संकेत मिलने लगते हैं। आइए जानते हैं कि धन-धान्य की देवी माता लक्ष्मी द्वारा दिए जाने वाले शुभ संकेतों के बारे में।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
माता लक्ष्मी अपने आगमन से पहले देती हैं ये संकेत
उल्लू का दिखना होता है शुभ
हिन्दू धर्म में उल्लू को महत्वपूर्ण दर्जा दिया गया है क्योंकि उल्लू को माता लक्ष्मी का वाहन माना जाता है। इसलिए यदि आपको कभी भी अचानक से कहीं उल्लू दिखाई दे तो समझ लीजिए कि अब आपके घर में शीघ्र ही देवी लक्ष्मी का प्रवेश होने वाला है।
खानपान की आदतों में होने लगता है बदलाव
मान्यता है कि जिस घर में देवी लक्ष्मी का आगमन होने वाला होता है, उस घर के सदस्यों के खानपान की आदतों में धीरे-धीरे बदलाव आने लगता है। उनकी भूख कम हो जाती है और इस संकेत की सबसे ख़ास बात यह है कि इन लोगों को भोजन की कम मात्रा भी पर्याप्त लगने लगती है। साथ ही घर के सभी सदस्य मांसाहार और नशे से दूरी बना लेते हैं।
अक्सर झाड़ू लगते हुए दिखाई देना
धार्मिक ग्रंथों में इस बात का स्पष्ट रूप से वर्णन किया गया है कि अपार धन-संपदा की देवी माता लक्ष्मी को साफ-सफाई अत्यंत पसंद है। कहा जाता है जिन घरों में हमेशा साफ-सफाई रहती है, उनमें हमेशा माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है। साथ ही सफाई में प्रयोग की जाने वाली झाड़ू भी देवी लक्ष्मी को बेहद प्रिय है। मान्यता है कि अगर किसी इंसान को सुबह के समय कहीं जाते हुए अपने घर के बाहर कोई झाड़ू लगाता हुआ दिखाई दे तो इसका अर्थ होता है कि आप पर माँ लक्ष्मी की कृपा बरसने वाली है।
कुंडली में राजयोग कब से? राजयोग रिपोर्ट से जानें जवाब
शंख की मधुर आवाज़ देती है शुभ संकेत
हिन्दू धर्म में शंख के साथ-साथ शंख से निकलने वाली ध्वनि को भी बेहद शुभ माना जाता है। यही वजह है कि किसी भी प्रकार के मांगलिक कार्य के लिए संपन्न होने वाली पूजा-अनुष्ठान में शंखनाद अवश्य किया जाता है। मान्यताओं के अनुसार, यदि आपको सुबह-सवेरे उठने के बाद शंख की आवाज सुनाई पड़ती है तो ये एक शुभ संकेत होता है। इसका मतलब है कि आपके घर में जल्द ही देवी लक्ष्मी का आगमन होने वाला है।
गन्ना देता है लक्ष्मी आगमन की सूचना
मान्यताओं के अनुसार, भगवान गणेश को गन्ने के रस का भोग लगाने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। कहा जाता है कि यदि कोई इंसान आपके घर में गन्ना लेकर आता है या आपका मन गन्ना खाने का करता है या फिर अगर आपको सुबह उठने के साथ ही कहीं गन्ना दिखाई दे जाए तो इसका मतलब होता है कि आपके घर पर देवी लक्ष्मी की कृपा जल्द ही बरसने वाली है।
ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें
जब व्यवहार में होने लगे बदलाव
अगर किसी के घर में देवी लक्ष्मी का प्रवेश होने वाला होता है तो सबसे पहले उस घर के सदस्यों के व्यवहार में परिवर्तन आने लगता है। सदस्यों में विवाद, कलह, मतभेद एवं राग-द्वेष आदि की भावना कम होने लगती है और आपसी प्रेम, स्नेह एवं सद्भाव में वृद्धि होती है। मनुष्य के व्यवहार में आने वाले ये बदलाव माता लक्ष्मी के आगमन की ओर इशारा करते हैं।
कुछ सपने भी देते हैं, माँ लक्ष्मी के आगमन का संकेत
- यदि आप सपने में किसी सांप को बिल में बैठे हुए देखते हैं तो ये आपको अचानक धन प्राप्त होने का संकेत देता है।
- आपको सपने में नाचती हुई कोई कन्या या स्त्री दिखाई दे, तो इसका मतलब होता है कि आपको धन प्राप्त होने वाला है।
- यदि आप अपने सपने में ख़ुद को किसी पेड़ पर चढ़ते हुए देखते हैं तो आपको अचानक से धन प्राप्त हो सकता है।
- यदि आपको अपने सपने में किसी स्थान पर मधुमक्खी का छत्ता लगा हुआ दिखाई दे जाए तो इस संकेत को भी धन लाभ का संकेत माना जाता है।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।