इस साल अप्रैल का महीना कई मायनों में ख़ास है। पहली वजह तो यह कि 13 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि का पर्व शुरू हो रहा है और दूसरा कि चैत्र नवरात्रि की शुरुआत के अगले ही दिन यानी कि 14 अप्रैल को दो ग्रह गोचर करने वाले हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मानव जीवन में घटने वाली हर छोटी-बड़ी घटना ग्रहों के चाल व स्थिति से निर्धारित व प्रभावित होती है। न सिर्फ मनुष्य बल्कि दुनिया और दुनिया के हर जीव पर गोचर का प्रभाव पड़ता है। ऐसी स्थिति में ग्रहों का गोचर दुनिया भर के ज्योतिषियों के लिए एक महत्वपूर्ण घटना मानी जाती है और इसपर सबकी नजर रहती है। ख़ास कर के उस दिन का महत्व तो और भी बढ़ जाता है जब एक ही दिन दो-दो ग्रह गोचर कर रहे हों।
14 अप्रैल को दो ग्रह यानी कि मंगल और सूर्य गोचर कर रहे हैं। ऐसे में आज हम इस लेख में आपको मंगल और सूर्य ग्रह का आपके जीवन पर प्रभाव और इन दो ग्रहों के शान्ति के दस उपाय बताएँगे।
जीवन की दुविधा दूर करने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट
सूर्य ग्रह
सूर्य को सभी ग्रहों का राजा कहा गया है। माना जाता है कि जिस जातक का सूर्य बली हो उसे सूर्य साहस, प्रतिभा, नेतृत्व क्षमता, सम्मान, ऊर्जा, आत्मविश्वास, आशा, ख़ुशी, आनंद, दयालु, वफादारी, सांसारिक मामलों में सफलता, सत्य इत्यादि प्रदान करता है। वहीं अगर सूर्य नीच हो जाए तो यह जातक को अहंकारी, उदास, विश्वास हीन, ईर्ष्यालु, क्रोधी, महत्वाकांक्षी इत्यादि बना देता है। सूर्य सिंह राशि का स्वामी होता है और मेष में यह उच्च राशि का होता है।
सूर्य गोचर 2021 तिथि, दिन और समय
तिथि : 14 अप्रैल 2021
दिन : बुधवार
कब से : सुबह 02 बजकर 23 मिनट से
किस राशि में गोचर : मेष
सूर्य गोचर का सभी बारह राशियों पर प्रभाव जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
सूर्य शांति के उपाय
- जिन जातकों का सूर्य कमजोर हो उन्हें रोज सुबह जल्दी उठना चाहिए और साथ ही कोशिश यह भी हो कि उगते हुए सूर्य को नग्न आँखों से देखें। इससे सूर्य देवता अति प्रसन्न होते हैं।
- भगवान सूर्य को अर्घ्य बहुत प्रिय है। ऐसे में रोज सुबह स्नान करने के बाद भगवान सूर्य को अर्घ्य दें।
- प्रतिदिन आदित्य ह्रदय स्त्रोत का पाठ करने से सूर्य देवता बेहद प्रसन्न होते हैं।
- रविवार के दिन व्रत रखें। नमक न खाएं। कोशिश हो कि आप पूरे दिन फलाहार पर रहें।
- पूर्व दिशा को भगवान सूर्य की दिशा माना गया है। ऐसे में घर की पूर्व दिशा में गंदगी न फैलने दें। वहां साफ़-सफाई रखेंगे तो सूर्य देवता अवश्य शुभ फल देंगे।
- किसी ज्योतिषी से सलाह लेकर रूबी या माणिक्य रत्न को धारण करें।
- सूर्य पुरुषों की कुंडली में पिता और महिलाओं की कुंडली में पति का कारक होता है। साथ ही सूर्य सरकारी नौकरी के भी योग बनाता है। ऐसे में सूर्य को मजबूत करने के लिए पिता/पति एवं सरकारी अधिकारियों का सम्मान करें।
- भगवान विष्णु और भगवान श्री राम की पूजा करें।
- किसी ज्योतिषी से सलाह लेकर रविवार के दिन एक मुखी या फिर बारह मुखी रुद्राक्ष धारण करें।
- रविवार के दिन किसी गरीब व्यक्ति को तांबा, गेहूं या गुड़ का दान दें। इससे सूर्य देवता शुभ फल देते हैं।
मंगल ग्रह
मंगल ग्रह को सभी ग्रहों का सेनापति कहा जाता है। कुंडली में मंगल ग्रह बली हो उसे मंगल ऊर्जा, भूमि, भाई, शक्ति, पराक्रम, साहस और शौर्य प्रदान करता है। जबकि मंगल के नीच होने से व्यक्ति के जीवन में दुर्घटना के योग बनते हैं, पारिवारिक जीवन में अशांति आती है, शत्रु का भय रहता है, शत्रु से पराजय होती है, जमीन विवाद और क़र्ज़ इत्यादि बढ़ते हैं। मंगल ग्रह मेष और वृश्चिक राशि का स्वामी ग्रह माना जाता है और मकर राशि में सबसे उच्च होता है।
मंगल गोचर 2021 तिथि, दिन और समय
तिथि : 14 अप्रैल 2021
दिन : बुधवार
कब से : सुबह 01 बजकर 16 मिनट से
किस राशि में गोचर : मिथुन
मंगल गोचर का सभी बारह राशियों पर प्रभाव जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
मंगल शांति के उपाय
- मंगल शान्ति के लिए किसी लाल कपड़े में सौंफ बाँध कर उस व्यक्ति के शयन कक्ष में रखें जिसका मंगल कमजोर है।
- कोशिश हो कि मंगलवार के दिन लाल या फिर तांबे के शेड के रंग का वस्त्र धारण करें। इससे मंगल देवता प्रसन्न होते हैं।
- मंगलवार के दिन भगवान हनुमान, भगवान कार्तिकेय और भगवान नरसिंह की पूजा-अर्चना करने से मंगल शुभ फल देता है।
- किसी ज्योतिषी से सलाह लेकर आप मूंगा रत्न धारण कर सकते हैं। ख़ास कर के मेष और वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह रत्न बेहद शुभ साबित होता है।
- भाई एवं साले का सम्मान करें और उनसे रिश्ते मधुर रखें।
- मंगलवार के दिन किसी मंदिर जाकर या फिर घर में ही हनुमान जी की प्रतिमा के सामने सुन्दर काण्ड का पाठ करने से भी मंगल देवता शुभ फल देते हैं।
- मंगलवार के दिन व्रत रखें। नमक न खाएं और फलाहार करें।
- मंगलवार के दिन किसी भी तरह का कोई उधार न लें। इससे मंगल और कमजोर होता है।
- किसी निर्धन व्यक्ति को मंगलवार के दिन लाल मसूर, खांड, सौंफ, मूंग, गेहूं या तांबे का पात्र दान में दें।
- बंदरों को गुड़ और चना खिलाने से भी मंगल देवता प्रसन्न होते हैं।
हम उम्मीद करते हैं कि हमारा यह लेख आपके लिए काफी मददगार साबित हुआ होगा। ऐसे में आप इस लेख को अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ भी साझा कर सकते हैं।