सिंह राशि में मंगल, बुध और सूर्य की युति; जानें सभी 12 राशियों पर शुभ-अशुभ प्रभाव!

एस्ट्रोसेज का यह विशेष ब्लॉग आपको सिंह राशि में बनने वाली मंगल, बुध और सूर्य की युति के बारे में जानकारी प्रदान करेगा जो कि अगस्त 2023 के दूसरे सप्ताह में बनने जा रही है। सिंह राशि में बन रही इस युति का कैसा होगा राशि चक्र की 12 राशियों पर असर? किन उपायों को अपनाकर इस युति के प्रभावों को कम किया जा सकता है? इससे भी हम आपको अवगत कराएंगे। तो आइये शुरुआत करते हैं इस ब्लॉग की। 

Varta Astrologers

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों की युति को विशेष माना जाता है और अब ऐसी ही युति सिंह राशि में अगस्त माह में देखने को मिलेगी। नवग्रहों में बड़े ग्रह माने जाने वाले ग्रह सूर्य, बुध और मंगल सिंह राशि में एक साथ आने वाले हैं यानी सिंह राशि में इन ग्रहों की युति होगी। युति का मतलब है कि एक साथ बैठना। यदि दो या दो से अधिक ग्रह एक ही राशि में स्थित हों तो उन्हें ग्रह युति कहा जाता है। जिस तरह से एक ग्रह अपना प्रभाव जातकों के जीवन पर डालते हैं वैसे ही ग्रहों की युति भी सभी 12 राशियों पर प्रभाव डालती हैं। सरल भाषा में समझे तो जहां एक ग्रह व्यक्ति के जीवन पर निश्चित प्रभाव देता है ऐसे में स्वाभाविक है कि जब ग्रहों की युति होती है तो उसका दो से  तीन गुना प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर पड़ने की संभावना बनने लगती है। बता दें कि 17 अगस्त 2023 को ग्रहों के राजा सूर्य अपने स्वामित्व वाली राशि सिंह में 17 अगस्त 2023 की दोपहर 01 बजकर 23 मिनट पर प्रवेश करेंगे और इस राशि में बुध और मंगल पहले से ही विराजमान हैं। ऐसे में सिंह राशि में सूर्य, बुध और मंगल की युति होगी। इस ब्लॉग में हम चर्चा करेंगे कि मंगल, बुध और सूर्य की युति सभी 12 राशियों को किस तरह प्रभावित करेगी और साथ ही, जानेंगे इनके अशुभ प्रभाव से बचने के आसान उपाय।

सिंह राशि में तीन बड़े ग्रहों की युति: 12 राशियों को करेंगे प्रभावित

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए यह युति पांचवें भाव यानी कि शिक्षा, बच्चे, रचनात्मकता और मनोरंजन के भाव में होगी। हो सकता है कि इस दौरान आप मनोरंजन से जुड़ी गतिविधियों में भाग लें, जिससे आपको संतुष्टि महसूस होगी। बच्चों के साथ आपके रिश्ते काफी बेहतर हो सकते हैं। ऐसे में, उनके साथ अधिक से अधिक समय बिताएं और उन्हें बेहतर तरीके से समझने की कोशिश करें। जो लोग मनोरंजन के क्षेत्र से जुड़े हैं उनके लिए यह समय बेहद शानदार साबित होने वाला है। आपको सरकार की तरफ से लाभ मिल सकता है, जो आपके लिए फायदेमंद साबित होगा।

जो लोग सिंगल हैं या जो लोग नए-नए प्रेम संबंध में आए हैं उनके लिए यह अवधि अधिक अनुकूल साबित होगी। यदि आप किसी को पसंद करते हैं, तो अब इंतज़ार न करें और अपने दिल की बात शब्दों की बजाय अपने व्यवहार से जताएं। हालांकि, अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्हें हमेशा दूसरों की नज़रों में बने रहना होता है, तो आपको इस पर नियंत्रण करना होगा, अन्यथा भविष्य पर इसका असर पड़ सकता है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों के लिए यह युति चौथे भाव में होगी और इसके परिणामस्वरूप आप अपने पारिवारिक जीवन का आनंद उठाने में सक्षम होंगे। इसके साथ ही, आपको अपने परिवार का पूरा सहयोग प्राप्त होगा। इस दौरान आप कोई नया वाहन या कोई नई संपत्ति जोड़ सकते हैं। हो सकता है कि आप अपने घर का इंटीरियर बदले या अपने घर को सुंदर बनाए रखने के लिए कुछ बदलाव कर सकते हैं। धन-संपदा और सुख-सुविधाओं के साथ आप विलासितापूर्ण जीवन का आनंद लेंगे। परिवार के करीब आने के लिए यह समय सबसे शानदार रहेगा। परिवार में रहकर और चीज़ों को करीब से जानने की रुचि आपके अंदर जागृत होगी। आपके दादा-दादी का स्वास्थ्य भी बेहतर होगा। इसके अलावा, आप विभिन्न प्रकार के भोजन करने के लिए परिवार संग किसी बड़े रेस्टोरेंट में जा सकते हैं। यदि आप हृदय रोग से संबंधित समस्या से जूझ रहे हैं तो इन समस्याओं में कमी आने की संभावना है और स्वास्थ्य की दृष्टिकोण से इस दौरान आप बेहतर महसूस करेंगे।

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों के लिए यह युति तीसरे भाव में होगी और इसके परिणामस्वरूप आप इस दौरान बहुत अधिक सक्रिय रहेंगे और आपको कई यात्रा करने का भी मौका मिल सकता है क्योंकि तीसरे भाव में सूर्य, मंगल और बुध आपको फुर्तीला बना सकता है। इसके अलावा आप ट्रैकिंग, लंबी पैदल यात्रा, पानी से संबंधित किसी खेल में शामिल हो सकते हैं। साथ ही, आप खुद को मल्टीटास्किंग चीज़ों को करने में अधिक व्यस्त रखेंगे। आप आत्मविश्वास से लबरेज रहेंगे और अपने बातचीत करने के तरीके से लोगों को प्रभावित करेंगे। हालांकि कि इस युति के दौरान आपको अपने व्यवहार पर ध्यान देने की जरूरत हो सकती है क्योंकि दो उग्र ग्रह मंगल और सूर्य के एक साथ बैठने की वजह से आप स्वभाव में उग्र हो सकते हैं। रचनात्मक क्षेत्रों जैसे- गायकों, नर्तकों, संगीतकारों, कलाकारों, लेखकों आदि से जुड़े लोगों के लिए यह समय अनुकूल साबित होगा। यदि आपकी कुंडली में अन्य योग गोचर के दौरान इस संयोजन का समर्थन करते हैं, तो इस अवधि आपको बहुत अधिक प्रसिद्धि प्राप्त हो सकती है।

कर्क राशि

कर्क राशि वालों के लिए मंगल, बुध और सूर्य दूसरे भाव में एक साथ युति करेंगे। इसके चलते आपके परिवार में चल रही समस्या, झगड़े व विवाद सब सुलझ जाएंगे और घर का माहौल पॉजिटिव एनर्जी और सुख-शांति से भरा रहेगा। आप परिवार में उच्च मूल्य स्थापित करेंगे और बड़ा व समझदार बनकर सभी समस्याओं को सुलझाने में मदद करेंगे। आर्थिक जीवन की बात करें तो आपको धन अर्जित करने के कई स्रोत मिल सकते हैं। यदि आपकी कुंडली में मौजूद ग्रह आपका समर्थन करते हैं तो आपको वित्तीय समस्याओं से भी छुटकारा मिल सकता है। इस अवधि आप नए व बड़े निवेश कर सकते हैं। यदि आप शादी के बंधन में बंधने का विचार बना रहे हैं तो यह समय आपके लिए अच्छा साबित होगा। नकारात्मक पक्ष की बात करें तो इस अवधि में आप अपने बातचीत में उग्र हो सकते हैं। हो सकता है कि आपकी बातों का गलत मतलब निकाला जाए और इसके परिणामस्वरूप कई लोग आपको नापसंद भी कर सकते हैं।

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

सिंह राशि

सिंह राशि वालों के लिए ग्रहों की यह युति पहले भाव में होगी। सिंह राशि के स्वामी सूर्य है और सूर्य का सिंह राशि में गोचर आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा लेकिन सूर्य और मंगल का पहले भाव में एक साथ आना आपको स्वभाव में क्रोधी बना सकता है। इस अवधि के दौरान आपके अंदर घमंड और अहंकार की भावना पैदा हो सकती है। ऐसे में, आपके प्रियजनों, करीबी रिश्तेदार, जीवनसाथी और बिज़नेस पार्टनर के साथ आपके संबंध खराब हो सकते हैं। हो सकता है कि आपका खुद पर नियंत्रण न रहे और वाद-विवाद में फंसने की आशंका है। आपको अपना ध्यान किसी बाहरी गतिविधियों या खेल की तरफ लगाने की सलाह दी जाती है ताकि आप अपने क्रोध और अतिरिक्त ऊर्जा को नियंत्रित कर सके। 

आपके अंदर भावुकता की कमी देखने को मिल सकती है और इस कारण पेशेवर जीवन में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है इसलिए पहले से ही सतर्क रहने की सलाह दी जाती है। इस दौरान आपके अंदर रचनात्मकता बढ़ेगी और अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन लोगों के सामने करने में कामयाब होंगे। प्रेम जीवन की बात करें तो यह समय आपके लिए अनुकूल प्रतीत नहीं हो रहा है। हो सकता है कि इस दौरान आपका ब्रेकअप हो जाए या किसी वजह से आपका रिश्ता टूट जाए या आप पुराने रिश्ते को छोड़कर नए रिश्ते में प्रवेश कर सकते हैं।

कन्या राशि

कन्या वालों के लिए यह युति बारहवें भाव में होगी। इसके चलते आप नए रचनात्मक कार्यों से जुड़ सकते हैं और कल्पनाओं में खो सकते हैं। यदि आप कलाकार हैं तो यह समय आपके लिए बेहतर रहने वाला है। आप अपनी योजनाओं पर सुचारू रूप से काम सकते हैं और सफलता प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा यह अवधि आपको देश-विदेश की यात्रा करने का मौका देगी या हो सकता है कि आप खुद को समझने के लिए सबसे थोड़ा स्पेस लेकर कहीं दूर जाना चाहें। इस अवधि आपका झुकाव आध्यात्मिक गतिविधियों की तरफ बढ़ेगा और आप अपने जीवन में गुरु का अनुसरण करेंगे जिससे आपको जीवन में कई नए और अच्छे बदलाव महसूस होंगे।

तुला राशि

तुला राशि वालों के लिए यह युति ग्यारहवें भाव में होगी। इसके फलस्वरूप आपकी किसी व्यक्ति के संग दोस्ती हो सकती है। लोग आपकी प्रशंसा करते हुए नज़र आएंगे। आपके काम की चारों तरफ तारीफ होगी और इससे आप काफी संतुष्ट हो सकते हैं। नकारात्मक पक्ष की बात करें तो इस युति के परिणामस्वरूप आप स्वभाव में आक्रामक हो सकते हैं लेकिन आपके विचार प्रेरणादायक हो सकते हैं इसलिए अपने विचारों का अधिक से अधिक उपयोग करें। आपकी नेतृत्व करने की क्षमता में बढ़ोतरी होगी। यदि आप नया व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो इस दौरान आपको इसमें सफलता अवश्य मिलेगी और वहींं बिज़नेस में नई पार्टनशीप आपको हैरान कर सकती है। आप विवाह व कई अन्य आयोजनों का आनंद लेते हुए दिखाई देंगे और यदि आप सिंगल हैं तो आपको अपना पार्टनर मिल सकता है।

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वालों के लिए यह युति दसवें भाव में होगी। इसके परिणामस्वरूप आपके करियर में तेज़ी देखने को मिलेगी और कार्यक्षेत्र में आपके वरिष्ठ अधिकारी आपकी प्रशंसा करेंगे। इसके अलावा, आपकी नेतृत्व करने क्षमता और आत्मविश्वास में वृद्धि देखने को मिलेगी। यदि आप लंबे समय से प्रमोशन का इंतज़ार कर रहे थे तो इस अवधि आपका इंतज़ार खत्म होगा और नौकरी में पदोन्नति और वेतन में वृद्धि के योग बनेंगे। साथ ही, आपकी भूमिकाएं और जिम्मेदारियां भी बढ़ेंगी। कार्यक्षेत्र में काम को लेकर आपकी सराहना होगी और बेहतरीन इनपुट के लिए प्रशंसा अर्जित करेंगे। हालांकि, पारिवारिक जीवन में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। परिवार के सदस्यों के बीच झगड़े हो सकते हैं। इसके अलावा, आपकी माता के स्वास्थ्य में भी गिरावट देखने को मिल सकती है इससे आप चिंतित हो सकते हैं।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

धनु राशि

धनु राशि वालों के लिए यह युति नौवें भाव में होगी। इसके चलते आपको इस अवधि में कई यात्राएं करने का मौका मिलेगा। तीर्थयात्रा या धार्मिक स्थानों की यात्रा आपको संतुष्टि प्रदान कर सकती है। अचानक विदेश यात्रा आपके उत्साह को बढ़ा सकती है। इस युति के दौरान आपका झुकाव आध्यात्मिक गतिविधियों की तरफ अधिक रहेगा। इसके अलावा, कार्यक्षेत्र में भी आपका स्थानांतरण हो सकता है या नौकरी में बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। 

धनु राशि के छात्रों को इस दौरान सफलता मिलेगी। आप अपना कॉलेज पूरा करके नए जीवन की शुरुआत कर सकते हैं। उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने की भी संभावना है। आपको भाग्य का साथ भी मिलेगा। आपको अपने पिता, गुरु का पूरा समर्थन मिलेगा। हालांकि उनके साथ बहस होने की भी संभावना है।

मकर राशि

मकर राशि वालों के लिए यह युति आठवें भाव में होगी। इस भाव में सूर्य और बुध रिसर्च व पीएचडी करने वाले जातकों को अच्छे परिणाम प्रदान करेंगे। करियर के क्षेत्र में आपको कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। डॉक्टर्स और सर्जनों के लिए भी यह समय अनुकूल रहेगा।

वैज्ञानिकों को अपने प्रयोगों में सफलता भी मिलेगी। स्वास्थ्य की बात करें तो आपके सेहत में अचानक गिरावट देखने को मिल सकती है। आपको स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं परेशान कर सकती हैं लेकिन यदि आप सावधानी बरतते हैं और समय पर भोजन करते हैं तो आपको कोई परेशानी न होने की संभावना है। सिंगल जातक ऐसे पार्टनर की तलाश कर सकते हैं जो रिश्ते में ईमानदार हो और प्यार का महत्व को जानें लेकिन संभावना है कि आपके लिए ऐसे साथी की तलाश करना मुश्किल हो सकता है। वहीं यदि आप रिलेशनशिप में हैं तो आपका ब्रेकअप होने की आशंका है।

कुंभ राशि

कुंभ राशि वालों के लिए यह युति आपके सातवें भाव में होगी। सातवें भाव के स्वामी का सातवें भाव में आना आपके प्रेम जीवन के लिए शानदार साबित हो रहा है। इस अवधि में आप मधुर संबंध बनाए रखेंगे लेकिन एक अन्य उग्र ग्रह मंगल आपके रिश्ते में समस्या पैदा कर सकती है। इसके चलते जीवन साथी के साथ बार-बार झगड़े व बहस का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में, आपको रिश्ते में सामंजस्य बनाए रखने की आवश्यकता हो सकती है। शांति बनाए रखें और गुस्से पर नियंत्रण रखें। यदि आप विवाह करने की योजना बना रहे हैं तो यह समय उसके लिए अनुकूल है।

जो लोग अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं उनके लिए यह समय अच्छा रहेगा। आपको बिज़नेस में नई पार्टनरशिप करने का मौका मिलेगा लेकिन यदि आप लंबे समय के लिए पार्टनरशिप करना चाहते हैं तो थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता हो सकती है। आपकी सामाजिक सक्रियता बढ़ेगी। वकीलों के लिए भी यह अच्छा समय है क्योंकि उनका करियर आगे बढ़ सकता है। 

मीन राशि

मीन राशि वालों के लिए यह युति छठे भाव में होगी। यह समय शारीरिक रूप से खुद को फिट रखने का समय है। आप अपनी सेहत के प्रति काफी सक्रिय रहेंगे और पूरी तरह अपने स्वास्थ्य का ध्यान देंगे। इस दौरान आपकी पहली प्राथमिकता जिम में शामिल होना होगी क्योंकि आपका स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है और संभावना है कि गिरते स्वास्थ्य की वजह से आपको अस्पताल के चक्कर काटने पड़े। 

करियर की बात करें तो इस अवधि आपके कार्य कौशल में सुधार देखने को मिलेगा। कार्यक्षेत्र में आपको पदोन्नति मिलने की प्रबल संभावना है लेकिन आपके शत्रु भी बढ़ सकते हैं इसलिए सतर्क रहने की आवश्यकता है। इस अवधि में निवेश करने से बचें क्योंकि हानि होने की आशंका है इसलिए सोच-समझकर ही फैसला लें। प्रेम जीवन की बात करें तो अचानक ब्रेकअप होने की संभावना है और आपके रिश्ते में गलतफहमी पैदा हो सकती है, जो आपके लिए चिंता का विषय होगी। आपको सलाह दी जाती है कि इस सभी परिस्थितियों को सावधानी से संभालें।

सिंह राशि में मंगल-बुध-सूर्य की युति: प्रभावशाली उपाय

  • रोज सुबह सूर्य को जल दें और बीज मंत्र का जाप करें। बीज मंत्र- ‘ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं सः सूर्याय नमः’
  • किसी गरीब नवविवाहिता को पीली या हरे रंग की साड़ी दान करें।
  • आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें।
  • हनुमान चालीसा या बजरंग बाण का पाठ करें।
  • छोटे बच्चों को बेसन की मिठाई दान करें।
  • भगवान गणेश की पूजा करें और उन्हें दूर्वा घास चढ़ाएं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.