आपमें से कई लोग ऐसे होंगे जो विवाह तो करना चाह रहे हैं लेकिन उनका विवाह नहीं हो पा रहा है। किसी को सही जीवनसाथी नहीं मिल रहा है तो किसी को जीवनसाथी तो मिल गया है लेकिन विवाह में समस्या आ रही है। वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनके विवाह में ऐन मौके पर कोई न कोई अड़चन आ जा रही है जिसकी वजह से विवाह नहीं हो पा रहा है। कुछ ऐसे भी जातक होंगे जिनका विवाह तो हो गया है लेकिन दाम्पत्य जीवन में कलह बढ़ता ही जा रहा है। जितने प्रकार के लोग उतनी प्रकार की समस्याएँ।
जीवन की दुविधा दूर करने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट
लेकिन हर समस्या अपने साथ कोई न कोई समाधान भी लेकर आती है, बशर्ते उसे पहचान कर सही समय पर समस्या से छुटकारा पा लिया जाये। वैदिक ज्योतिष की दृष्टि से देखा जाये तो किसी भी जातक की कुंडली में विवाह का कारक भाव सप्तम भाव को माना गया है। सप्तम भाव के कारक शुक्र और बृहस्पति हैं। ऐसे में यदि किसी जातक की कुंडली में शुक्र और बृहस्पति कमजोर अवस्था में हों तो विवाह में दिक्कतें आती हैं। इसके अलावा यदि सप्तम भाव पर राहु, केतु और शनि जैसे पाप ग्रहों का प्रभाव हो तो भी जातक के विवाह में दिक्कतें आती हैं। इसके अलावा मांगलिक दोष होने पर भी विवाह संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
ऐसे में आज हम आपको इस लेख में राशि के अनुसार कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने जीवन से विवाह संबंधित समस्याओं को दूर कर सकते हैं।
राशि अनुसार विवाह के लिए करें ये उपाय
मेष राशि : मेष राशि के जातकों को यदि विवाह में किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो वे किसी शिवालय में माता गौरी को गुड़ अर्पित करें व उस गुड़ को प्रसाद के तौर पर ग्रहण करें।
वृषभ राशि : वृषभ राशि के जातकों को जीवन में यदि विवाह संबंधी समस्या परेशान कर रही है तो उन्हें माता गौरी को पीपल का पत्ता अर्पित करने चाहिए और फिर वो पत्ता अपने पास संभाल कर रख लें। सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे।
मिथुन राशि : मिथुन राशि के जातकों को यदि विवाह संबंधी परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है तो उन्हें माता गौरी को प्रसाद के तौर पर जलेबी अर्पित करना चाहिए और फिर उन जलेबियों को बच्चों में बांट दें। समस्या खत्म होगी।
कर्क राशि : कर्क राशि के जातकों को यदि जीवन में विवाह संबंधी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो उन्हें माता मंगला गौरी को पीपल के पत्ते पर सिंदूर लगाकर अर्पित करना चाहिए। इससे उनकी समस्याएं खत्म होंगी।
सिंह राशि : सिंह राशि के जातकों को जीवन में विवाह संबंधी समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो इस राशि के जातक माता मंगला गौरी पर लाल धागा अर्पित करें। समस्या दूर होगी।
कन्या राशि : कन्या राशि के जातकों को यदि विवाह अथवा वैवाहिक जीवन में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है तो इस राशि के जातक “ॐ गौरी शंकराय नमः” का जाप करें। शुभ फल प्राप्त होंगे।
तुला राशि : तुला राशि के जातकों की यदि शादी नहीं हो पा रही है अथवा दाम्पत्य जीवन सुखद नहीं रह रहा हो तो इस राशि के जातक माता मंगला गौरी को मसूर की दाल अर्पित करें और इसके बाद मसूर दाल के कुछ दाने अपने पास रख लें। जीवन में सकारात्मक बदलाव आएंगे।
वृश्चिक राशि : वृश्चिक राशि के जातकों को यदि शादी संबंधी का सामना करना पड़ रहा है तो इस राशि के जातक शाम को पूजा घर में चमेली के तेल का दीपक जलाएं, इससे उनकी समस्याएं खत्म होंगी।
धनु राशि : धनु राशि के जातकों को यदि जीवन में शादी-विवाह संबंधी परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है तो इस राशि के जातक मंगला गौरी स्त्रोत का पाठ करें। शुभ फल की प्राप्ति होगी।
मकर राशि : मकर राशि के जातकों को जीवन में विवाह संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़े तो इस राशि के जातक किसी शिवालय में जाकर देवी मंगला गौरी को लाल चुनरी अर्पित करें। जीवन में शुभता आएगी।
कुंभ राशि : कुंभ राशि के जातकों को यदि अपने जीवन में शादी-विवाह संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है तो इस राशि के जातक पान के पत्ते में सिंदूर लगाकर माता मंगला गौरी को अर्पित करें। माता की आप पर विशेष कृपा होगी।
मीन राशि : मीन राशि के जातकों को यदि वैवाहिक जीवन अथवा विवाह में परेशानियों का सामना करना पड़े तो इस राशि के जातक देवी माता के मंदिर में माता के चरणों में सिंदूर अर्पित करें। समस्याओं से छुटकारा मिलेगा।
ये भी पढ़ें : वास्तु के ये उपाय दूर करेंगे शादी-विवाह में आ रही किसी भी प्रकार की बाधा या परेशानी
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख जरूर पसंद आया होगा। ऐसे ही और भी लेखों के लिए बने रहिए एस्ट्रोसेज के साथ। धन्यवाद !