यहाँ हुआ था भगवान् शिव और माता पार्वती का विवाह, नवरात्रि के दौरान मायके आती हैं माता !

हिन्दू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार विशेष रूप से भगवान् शिव और माता पार्वती का विवाह जिस दिन हुआ था उस दिन को महाशिवरात्रि के रूप में मनाया जाता है। इसके साथ ही साथ ऐसी भी मान्यता है कि, शारदीय नवरात्रि के दौरान माता पार्वती अपने मायके आती हैं। आज हम आपको विशेष रूप से शिव जी और माता पार्वती के विवाह स्थान के बारे में बताने जा रहे हैं। आइये जानते हैं कहाँ हुआ था शिव जी और माता पार्वती का विवाह। 

नवरात्रि विशेष : जानें नवरात्रि उपवास के पीछे का वैज्ञानिक कारण !

यहाँ जानें कब हुआ था शिव जी और माता पार्वती का विवाह 

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान् शिव और माता पार्वती का विवाह सतयुग में हुआ था। माता पार्वती ने कठिन तप और व्रत के बल पर भगवान् शिव को अपने पति के रूप में प्राप्त किया था। माना जाता है कि, भगवान् शिव और पार्वती की शादी सतयुग में सावन माह में हुआ था। माता पार्वती ने शिव जी से विवाह के बाद जब मायके आई तो उस अवधि को शारदीय नवरात्रि के रूप में मनाया जाने लगा। इसलिए कहते हैं कि, शारदीय नवरात्रि के दौरान पार्वती माता अपने मायके आती हैं और कुछ दिनों तक अपने परिवार के साथ रहती हैं। 

इस जगह पर हुई थी शिव जी पर माँ पार्वती की शादी 

पौराणिक हिन्दू मान्यताओं के अनुसार माता पार्वती और शिव जी का विवाह त्रियुगी नारायण मंदिर में हुआ था। कहते हैं कि, माता पार्वती ने इसी मंदिर के अग्नि कुंड के समक्ष कठोर तप किया था जिसके बाद उन्हें शिव जी ने दर्शन दिए थे। सितंबर महीने के बावन एकादशी के दिन भगवान शिव और माता पार्वती ने इसी मंदिर के हवन कुंड की जलती आग को साक्षी मानकर विवाह किया था। उस समय इस जगह को हिमवत की राजधानी माना जाता था, चूँकि माता पार्वती ने पर्वत राज हिमालय के पुत्री के रूप में जन्म लिया था इसलिए उन्होनें त्रियुगी मंदिर को ही कठोर तप के लिए चुना था। 

नवरात्रि के दौरान देवी माँ के इन मंदिरों में जरूर जाएँ दर्शन करने!

त्रियुगी नारायण मंदिर की विशेषता 

त्रियुगी नारायण मंदिर के बारे में ऐसा कहा जाता है की इस मंदिर के जिस हवन कुंड के समक्ष भगवान् शिव और माता पार्वती ने सात फेरे लिए थे, उस हवन कुंड की आग आजतक जल रही है। इसके साथ ही साथ इस मंदिर के बारे में एक पौराणिक तथ्य ये भी सामने आता है की यहाँ प्राचीन काल में भगवान शिव के विवाह से पूर्व तीनों देव ब्रह्मा, विष्णु और महेश ने स्नान किया था। इसलिए यहाँ पर तीनों देव के नाम से तीन कुंड बने हुआ हैं, ब्रह्म कुंड, विष्णु कुंड और महेश कुंड। इस मंदिर का नाम त्रियुगी नारायण इसलिए पड़ा क्योंकि यहाँ तीन युगों से पवित्र अग्नि प्रज्वल्लित है।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.