बुध की मार्गी चाल – इन 4 राशियों के जीवन में मचाएगी बवाल – या होंगे मालामाल?

एस्ट्रोसेज अपने रीडर्स को किसी भी महत्वपूर्ण ज्योतिषीय घटना की जानकारी समय से पहले देने की कोशिश करते आया है। इसी पहल में हम आज आपके सामने पेश हैं लेकर बुध मार्गी का यह विशेष ब्लॉग जिसमें हम जानेंगे कि जल्द होने वाले बुध ग्रह के मार्गी होने से किन राशियों को अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे और किन राशियों को कुछ प्रतिकूल परिणाम उठाने पड़ सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि बुध 16 सितंबर, 2023 को सिंह राशि में मार्गी हो जाएंगे। 

Varta Astrologers

अपने इस विशेष ब्लॉग में हम बात करेंगे मुख्य तौर पर उन चार राशियों की जिन पर बुध ग्रह के मार्गी होने का सबसे खास प्रभाव पड़ने वाला है। 

बुध के मार्गी परिवर्तन के बारे में अधिक जानकारी जानने के लिए सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषियों से अभी करें बात 

ज्योतिष में बुध ग्रह

बात करें बुध ग्रह की तो बुध एक बेहद ही तेज गति से चलने वाला और बुद्धिमान ग्रह माना जाता है। इसकी तुलना अक्सर ऐसे किशोर से की जाती है जो हमेशा उत्साहित रहता है और जो बहुत ज्यादा बात करने का शौकीन है। बुध ग्रह को एक अत्यंत महत्वपूर्ण ग्रह माना गया है और यदि यह व्यक्ति की कुंडली में मजबूत और अच्छी स्थिति में मौजूद होता है तो इससे व्यक्ति को निश्चित रूप से बात करने की कला, प्रखर बुद्धि, तर्कसंगत, और तार्किक कौशल के साथ ही व्यवसाय के लिए उचित योग्यता प्राप्त होती है।  

सभी 12 राशियों में मिथुन राशि और कन्या राशि पर बुध ग्रह का शासन होता है। इसके अलावा बुध ग्रह कन्या राशि में उच्च का भी माना जाता है और मीन राशि में यह नीच का हो जाता है। बुध जब 15 अंश पर होता है तो इसे सबसे ज्यादा शक्तिशाली माना जाता है। अगर बुध ग्रह किसी जातक की कुंडली में पीड़ित अवस्था में है तो उसे त्वचा से संबंधित परेशानियां, फेफड़ों में संक्रमण, सांस से संबंधित समस्याएं, तांत्रिक संबंधित परेशानियां, या कान की समस्या हो सकती है। 

विशेष जानकारी: राशि अनुसार भविष्यवाणियाँ लग्न राशि पर आधारित होती हैं। अपनी लग्न या उदित राशि जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

सिंह राशि में बुध मार्गी: इन चार राशियों को होगा विशेष लाभ 

  • मेष राशि 

मेष राशि के जातकों के लिए बुध पांचवें घर में मार्गी होने जा रहा है। मेष राशि के जातकों पर इस दौरान बुध ग्रह की विशेष कृपा देखने को मिलेगी। इस समय अवधि के दौरान आप महत्वपूर्ण सामाजिक रिश्ते स्थापित करने में कामयाब होंगे और यह रिश्ते आपको पेशेवर तौर पर आगे बढ़ाने और जीवन में सफलता प्राप्त करने में मददगार साबित होंगे। इसके अलावा इस राशि के जो जातक रचनात्मकता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उन्हें बुध के इस अहम परिवर्तन के दौरान उत्कृष्टता की प्राप्त होगी क्योंकि बुध तीसरे घर का प्राकृतिक स्वामी होने के चलते हाथों से संबंधित कार्यों को दर्शाता है। 

बुध का यह अहम परिवर्तन आपके करियर को एक मजबूत नींव प्रदान करेगा और आध्यात्मिक रूप से आपके लिए फायदेमंद समय साबित होगा। इसके अलावा करियर में भी आपको सकारात्मक वृद्धि देखने को मिलेगी। अगर आप पहले ही अपने करियर में संघर्ष कर रहे हैं तो कामकाज के मोर्चे पर आपके लिए नए रास्ते इस अवधि में खुलेंगे। इस राशि के कुछ जातकों को वेतन या बोनस में वृद्धि की भी प्रबल संभावना बन रही है।

मिथुन राशि के जातकों के लिए बुध छोटे भाई-बहनों, साहस और संचार के तीसरे घर में मार्गी होने जा रहा है। यह मिथुन राशि के जातकों के लिए एक शुभ समय साबित होगा क्योंकि आपको काम के सिलसिले में इस दौरान विदेश यात्रा करने का सुख मिल सकता है क्योंकि बुध आपके पहले और चौथे घर पर शासन करता है। इस राशि के जो जातक कार्यक्षेत्र से संबंधित हैं उन्हें कार्य स्थल पर अपने रचनात्मक विचार लोगों के सामने रखने का मौका मिलेगा और इसके दम पर आप अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब होंगे। आपके सहकर्मी और अधिकारी आपकी प्रशंसा करेंगे और आपका करियर अनुकूल राह पर चलता नजर आएगा। 

  • मिथुन राशि 

इस राशि के जो जातक अपनी नौकरी में बदलाव चाहते हैं उनके लिए भी यह समय अनुकूल साबित होगा। आपको इस दौरान बेहतरीन नौकरी के प्रस्ताव प्राप्त होने की संभावना है जो आपके पेशेवर जीवन के लिहाज से शुभ साबित होंगे। नए अवसर की खोज के लिए तैयार रहें और किसी भी काम में जल्दबाजी न करें आपको सफलता अवश्य मिलेगी।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

  • सिंह राशि 

बुध आपके दूसरे और ग्यारहवें भाव का स्वामी है और अब पहले घर में मार्गी होने जा रहा है। बुध यहां से आपके सप्तम भाव पर दृष्टि डालेगा। इस राशि के जो जातक पेशेवर क्षेत्र से संबंधित हैं उन्हें अपने करियर में बेहतर संभावनाओं की तलाश में निश्चित रूप से नौकरी में वृद्धि और सफलता हासिल होगी। आपको विदेश यात्रा के अवसर मिलेंगे जिससे आपको नौकरी में संतुष्टि प्राप्त होगी। साथ ही इस राशि के कुछ जातकों को ऑन साइट नौकरी के अवसर भी प्राप्त हो सकते हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो आप अपनी समग्र प्रतिष्ठा में वृद्धि का अनुभव करेंगे। 

इस राशि के जो जातक व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं और इस दिशा में कार्यरत है उन्हें अपने व्यवसाय में ज्यादा मुनाफा कमाने के संदर्भ में लाभ प्राप्त होगा। आप अधिक लाभ कमाने के लिए विभिन्न व्यावसायिक योजना बनाने और उसे दिशा में काम करने की स्थिति में नजर आएंगे। इसके अलावा आप अपने प्रतिस्पर्धियों को भी कड़ी टक्कर देंगे।

  • तुला राशि 

तुला राशि के जातकों के लिए बुध नवम और बारहवें घर का शासन स्वामी है और इस वक्त आपके ग्यारहवें घर में मार्गी होने जा रहा है। ऐसे में इस राशि के जो जातक अपनी नौकरी बदलना चाहते हैं उन्हें इस संदर्भ में कोई शुभ अवसर प्राप्त हो सकता है। जो लोग विदेश जाने की इच्छा रखते हैं और अब तक उन्हें सही मौका नहीं मिल रहा था उन्हें बुध के मार्गी होते ही इस संदर्भ में शुभ समाचार मिल सकता है। 

इस राशि के जो जातक व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े हैं उन्हें सलाह दी जाती है कि इस अवधि में आप जितना ज्यादा प्रयास करेंगे उतना ही बेहतर परिणाम आपको प्राप्त होगा। आप अपने प्रतिस्पर्धियों को कड़ी टक्कर देंगे और अपने लक्ष्यों को अच्छी तरह से पूरा करने की स्थिति में नजर आएंगे। इसके अलावा आप अपने व्यवसाय में नई रणनीतियां विकसित करने और अपने करियर को सफल बनाने में कामयाब होंगे। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मेष राशि में बुध मार्गी : जान लें सटीक ज्योतिषय उपाय 

  • पक्षियों को भीगे हुए चने खिलाईए।
  • भगवान गणेश की नियमित रूप से पूजा करें और उन्हें दूर्वा घास चढ़ाएँ।
  • अपने घर, कार्यालय, दफ्तर, कहीं पर भी बुध यंत्र स्थापित करें और विधिवत रूप से उसकी पूजा करें। 
  • किन्नरों का विशेष सम्मान करें और जितना हो सके उनकी सेवा करें। 
  • तुलसी के पौधे को रोजाना जल दें और उसकी पूजा करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.