साल 2021 का तीसरा माह मार्च उत्साह और रंगों से भरा हुआ होगा। मार्च के महीने में रंगों का त्योहार होली पूरे हर्षोल्लास के साथ देशभर में मनाया जाता है। तो आइए इस लेख में जानते है, मार्च के महीने से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ, साथ ही आपको आपके राशि फल की मदद से यह भी बताएँगे कि, मार्च का महीना आपके लिए कैसा रहने वाला है।
साथ ही आपको मार्च महीने में होने वाली तमाम छोटी-बड़ी ज्योतिषीय घटनाओं की भी जानकारी देंगे, फाल्गुन माह में किन-किन व्रत, त्योहारों का आप आनंद उठा सकते है यह भी बताएंगे, और मार्च महीने की बड़ी भविष्यवाणियों की भी जानकारी देंगे. तो मार्च महीने से जुड़ी खास जानकारियां।
मार्च महीने में होने वाले गोचर
वैदिक ज्योतिष के अनुसार मार्च माह में दो महत्वपूर्ण ग्रहों के गोचर है ।
- 14 मार्च, 2021: सूर्य देव का मीन राशि में गोचर: सूर्य देव 14 मार्च 2021, को रविवार के दिन शाम 5 बज कर 55 मिनट पर, कुंभ राशि से निकल कर अपनी मित्र राशि बृहस्पति की दूसरी राशि मीन में प्रवेश करेंगे।
- 17 फरवरी, 2021: शुक्र देव का मीन राशि में गोचर: शुक्र देव 17 मार्च 2021, बुधवार के दिन सुबह 2 बजकर 49 मिनट पर कुंभ राशि से निकल कर मीन राशि में प्रवेश करेंगे।
मार्च माह 2021: व्रत और त्योहार
- मंगलवार, 09 मार्च 2021: विजया एकादशी
- बृहस्पतिवार, 11 मार्च 2021: महाशिवरात्रि
- रविवार, 14 मार्च 2021: मीन संक्रांति
- बृहस्पतिवार, 25 मार्च 2021: आमलकी एकादशी
- रविवार, 28 मार्च 2021: छोटी होली
- रविवार, 28 मार्च 2021: होलिका दहन
- रविवार, 28 मार्च 2021: फाल्गुन पूर्णिमा
- सोमवार, 29 मार्च 2021: होली
व्यक्तिगत भविष्यवाणी जानने के लिए ज्योतिषियों के साथ फ़ोन पर या चैट पर जुड़े
इन चार राशि वालों के लिए होगा मार्च का महीना शुभ
वैदिक ज्योतिष के अनुसार मेष, मिथुन, सिंह और कुंभ राशि वाले जातको के लिए मार्च का महीना बेहद शुभ रहने वाला है। मेष राशि के जातको को नौकरी में प्रमोशन मिलने की संभावना है, साथ ही व्यापार से जुड़े जातको को भी लाभ प्राप्त होगा। मिथुन राशि वाले जातको के लिए मार्च का महीना प्यार के लिहाज से बेहद शानदार होगा, इस दौरान आप एक दूसरे का साथ, आराम के पल और खूबसूरत पल साझा करेंगे। मार्च का महीना सिंह राशि के जातको को धन लाभ कराने वाला है, इस माह सिंह राशि के जातको की वित्तीय वृद्धि अच्छी रहेगी। वहीं कुंभ राशि के जातको के लिए मार्च का महीना करियर के लिहाज से अनुकूल रहने वाला है। मार्च का यह महीना कुंभ राशि वालों के लिए शानदार साबित होगा।
किन महान हस्तियों का मार्च में जन्मदिन
- 1 मार्च- नीतिश कुमार, नेता (बिहार के मुख्यमंत्री)
- 1 मार्च- मैरी कॉम , भारतीय महिला मुक्केबाज
- 3 मार्च- श्रद्धा कपूर, अभिनेत्री
- 7 मार्च- अनुपन खेर , अभिनेता
- 14 मार्च- आमिर खान, अभिनेता
- 21 मार्च- रानी मुखर्जी, अभिनेत्री
- 23 मार्च- कंगना राणावत, अभिनेत्री
मार्च माह की महत्वपूर्ण भविष्यवाणी
वैदिक ज्योतिष के अनुसार मार्च महीने में होने वाले सूर्य और शुक्र ग्रह के गोचर का सभी राशियों पर कैसा असर पड़ेगा, इससे जुड़ी कुछ भविष्यवाणी जानते है ।
- सूर्य देव के गोचर के प्रभाव से वृषभ और मिथुन राशि के जातकों को अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी । मिथुन राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में अभी कर आ रही परेशानियां से मुक्ति मिलेगी। वहीं वृषभ राशि के जातको को धन लाभ होगा। मेष और कन्या राशि के जातको को इस सप्ताह संभल कर रहने की जरूरत है। और तुला राशि के लोगों को शत्रु पक्ष से इस गोचर काल के दौरान सावधान रहने की जरूरत है।
- सिंह राशि के जातको को सूर्य देव के गोचर काल के दौरान स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। तो वहीं शुक्र का गोचर सिंह राशि वालों का बेवजह का खर्चा करवा सकता है। इसलिए दोनों गोचर काल के दौरान सिंह राशि के जातको को सावधान रहने की जरूरत है। वहीं कर्क राशि के जातको के लिए सूर्य और शुक्र का शुभ साबित होगा।
- मीन राशि के लोगों पर सूर्य और शुक्र के गोचर का खासा प्रभाव पड़ेगा। यह दोनों ही गोचर मीन राशि में होंगे शुक्र के गोचर के चलते इस राशि के लोगों को कुछ स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं इसलिए सावधान रहें। रचनात्मक कार्य करके आप वाहवाही पा सकते हैं। सूर्य का गोचर आपकी राशि में होने से आप थोड़े सुस्त हो सकते हैं।
- सूर्य और शुक्र का गोचर मकर और कुंभ राशि के जातकों के मिले-जुले परिणाम लेकर आने वाला है। मकर राशि के जातको को अपने भाई-बहनों का सहयोग मिल सकता है, तो वहीं कुंभ राशि के जातक खूब खर्चा कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- जानें अपनी कुंडली में मौजूद विशेष योगों की समस्त जानकारी