डॉक्टर मनमोहन सिंह को भला कौन नहीं जानता होगा। देश के 14वें प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 90 के दशक में भारत के आर्थिक उदारीकरण के लिए जाने जाते हैं। विपक्ष के प्रमुख चेहरों में से एक डॉक्टर मनमोहन सिंह को उनके बेहद शांत और मृदु भाषी स्वभाव के भी लिए जाना जाता है। उनके इस अच्छे व्यवहार की वजह से अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा समेत कई बड़ी हस्तियों ने तमाम मंचों पर उन्हें अपना अच्छा मित्र बताते हुए कई दफा उनकी तारीफ भी की हैं।
स्वास्थ्य से जुड़ी चिंताओं को दूर करने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट
पिछले साल यानी कि साल 2020 में 26 सितंबर की तारीख को श्री सिंह 88 वर्ष के हो गए। हालांकि इस उम्र में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएँ आम हो जाती हैं लेकिन उनसे जुड़ी हालिया खबर बेहद चिंतित करने वाली है। दरअसल भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और फिलहाल दिल्ली के एम्स में उनका इलाज चल रहा है।
चूंकि कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा खतरा बुजुर्ग व्यक्तियों को ही है ऐसे में हम आज ज्योतिषीय आकलन की मदद से यह जानने की कोशिश करेंगे कि आने वाले समय में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का स्वास्थ्य कैसा रहने वाला है लेकिन उससे पहले डॉक्टर मनमोहन सिंह से जुड़ी कुछ जानकारियाँ आपके साथ साझा कर देते हैं।
डॉक्टर मनमोहन सिंह
जन्म तिथि : 26 सितंबर 1932
दिन : सोमवार
जन्म स्थान : झेलम
जन्म समय : 14:00:00
कैसा रहेगा डॉक्टर मनमोहन सिंह का स्वास्थ्य?
डॉक्टर मनमोहन सिंह की उपलब्ध कुंडली के आधार पर अगर देखा जाये तो वे धनु लग्न और कर्क राशि के हैं। पूर्व प्रधानमंत्री की कुंडली में इस समय बृहस्पति की महादशा चल रही है और साथ ही केतु की अंतर्दशा भी चल रही है।
आपको बता दें कि केतु को ज्योतिष शास्त्र के अंदर एक छाया ग्रह की संज्ञा प्राप्त है और यह छाया ग्रह जातक को कई समस्या और अशुभ फलों को देने वाला माना जाता है। चूंकि इस समय केतु की अंतर्दशा के साथ ही बृहस्पति की महादशा भी चल रही है इस वजह से बृहस्पति का प्रभाव जातक के जीवन पर ज्यादा होगा लेकिन साथ ही साथ केतु भी उनके लिए परेशानी खड़ा करता रहेगा।
इस समय श्री मनमोहन सिंह की कुंडली में बृहस्पति ग्रह तुला राशि के साथ मौजूद है। इस अवधि के दौरान स्वास्थ्य दृष्टिकोण से अगर देखा जाए तो जातक को थकान की समस्या बनी रहेगी। साथ ही मोटापे की समस्या भी श्री मनमोहन के लिए निरंतर चुनौती बनी रह सकती है। मोटापे की इस समस्या से उन्हें कोलेस्ट्रॉल और लीवर संबंधी समस्याओं से जूझना पड़ सकता है। किडनी संबंधी समस्या भी परेशानी का सबब बन सकती है।
बृहस्पति और केतु की यह दशा या फिर कहा जाये तो भुक्ति की वजह से श्री मनमोहन इस दौरान विचलित रह सकते हैं और स्वयं के जीवन में बेवजह एक प्रकार की अस्थिरता महसूस कर सकते हैं। आशंका है कि श्री सिंह को इस दौरान आपसी रिश्तों में एक दूरी और अंतर नजर आ सकता है जिसकी वजह से वो मानसिक तनाव महसूस कर सकते हैं। लेकिन इस बृहस्पति-केतु की भुक्ति के दौरान बृहस्पति उनकी इन मुसीबतों से रक्षा करेगा और उन्हें इस तनाव से दूर रहने में मदद करने वाला साबित हो सकता है।
श्री सिंह के वार्षिक राशिफल के अनुसार 25 मार्च से लेकर 25 मई तक का समय उनके स्वास्थ्य के लिहाज से मुश्किल भरा रहने वाला है। इस दौरान उनकी वर्ष कुंडली में शुक्र ग्रह बारहवें घर में स्थित रहेगा जिसकी वजह से उनके साथ-साथ उनके घर के अन्य सदस्यों को भी स्वास्थ्य संबंधी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इस वजह से श्री सिंह के घरवालों को भी कोविड से जरूरी बचावों का ध्यान रखने की जरूरत है। हालांकि आर्थिक नजरिए से यह समय उतना खराब नहीं है लेकिन फिर भी श्री सिंह को इस दौरान अतिरिक्त खर्चों को लेकर सावधानी बरतनी पड़ सकती है।
यह समय श्री सिंह के लिए भी स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पैदा करने वाला साबित हो सकता है। इस दौरान उन्हें अपने स्वास्थ्य और शारीरिक ऊर्जा को लेकर सजग रहने की जरूरत है।
अप्रैल 2021 के मासिक कुंडली पर अगर नजर डाली जाए तो इस महीने श्री सिंह पाचन संबंधी समस्याओं का सामना कर सकते हैं। वहीं सीने में संक्रमण जैसे कि खांसी, जुकाम और ब्रोंकाइटिस जैसी समस्या से इस दौरान उन्हें सावधान रहने की सख्त जरूरत है। सीधे शब्दों में अगर कहा जाये तो अप्रैल का महीना श्री सिंह के स्वास्थ्य दृष्टिकोण से उतना बेहतर समय साबित नहीं रहने की आशंका है और उन्हें इस अवधि में बेहतर देखभाल की जरूरत होगी।
यह भी पढ़ें : केएल राहुल का जन्मदिन(18 अप्रैल) : जानिए आने वाले वर्ष में कैसा रहेगा उनका प्रदर्शन
कोरोना संक्रमण के लिहाज से अगर देखा जाये तो 25 मई तक श्री सिंह का स्वास्थ्य खराब रहने की आशंका है। हालांकि ज्यादा संभावना है कि श्री सिंह कोरोना से इस लड़ाई में विजयी होंगे लेकिन उन्हें इससे पार पाने में बहुत ही ज्यादा देखभाल की आवश्यकता होगी।
अंत में हम पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।