सूर्य-मंगल का बैक-टू-बैक गोचर: साबित होगा शुभ या है खतरे की घंटी?

मई के महीने में 2 दिन के अंदर दो महत्वपूर्ण ग्रहों का गोचर होने जा रहा है। ये महत्वपूर्ण ग्रह हैं सूर्य और मंगल ग्रह। जहां 15 मई को सूर्य वृषभ राशि में गोचर कर जाएगा वहीं 17 मई को यानी इसके ठीक एक दिन बाद मंगल का मीन राशि में गोचर होने जा रहा है। ज्योतिष दोनों ही ग्रहों को महत्वपूर्ण दर्जा प्राप्त है। ऐसे में जानना दिलचस्प होगा कि इन दो महत्वपूर्ण ग्रहों का गोचर किन राशियों के लिए अनुकूल रहेगा और किसे इसके प्रतिकूल परिणाम झेलने पड़ सकते हैं।

इसके अलावा यहां यह भी जानना महत्वपूर्ण हो जाता है कि वृषभ राशि में सूर्य और बुध की युति का क्या कुछ प्रभाव पड़ने का अंदेशा है। जानकारी के लिए बता दें कि सूर्य गोचर से ठीक 1 दिन पहले यानी 13 मई को वृषभ राशि में ही बुध अस्त हुए हैं। ऐसे में आने वाले कुछ दिनों तक वृषभ राशि में बुध और सूर्य की युति रहने वाली है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

सूर्य और मंगल गोचर की समय अवधि

महत्वपूर्ण ग्रहों के गोचर का प्रभाव जानने से पहले सबसे पहले जान लेते हैं इनका समय क्या रहने वाला है। तो सबसे पहले बात करते हैं सूर्य गोचर की तो, सूर्य का गोचर 15 मई, 2022 यानी रविवार के दिन सुबह 5:45 पर होगा। वहीं मंगल की बात करें तो मंगल का गोचर 17 मई, 2022 को सुबह 9:52 पर होने जा रहा है। इसके अलावा क्योंकि हमने बुध ग्रह के अस्त होने का जिक्र किया है इसका समय भी जान लेते हैं। दरअसल 13 मई, 2022 को रात्रि में 12:56 पर बुध ग्रह अस्त हो रहे हैं।

सबसे पहले जान लेते हैं सूर्य बुध की युति का प्रभाव

ज्योतिष में सूर्य और बुध की युति से राजयोग के समान बुधादित्य योग का निर्माण होता है। जब किसी जातक की जन्म कुंडली में सूर्य और बुध एक साथ एक भाव में स्थित होते हैं तो इससे बुधादित्य योग का निर्माण होता है। ज्योतिष की दुनिया में इस योग को राजयोग की श्रेणी में रखा गया है।

बात करें बुधादित्य योग से मिलने वाले फल की तो बुधादित्य योग के प्रभाव से व्यक्ति प्रखर बुद्धि वाला बनता है, ज्ञानी होता है, और अपनी बुद्धि और ज्ञान के दम पर दुनिया पर हुकूमत करता है।

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

सूर्य मंगल के बैक-टू-बैक गोचर से सावधान रहें ये राशियां

इन राशियों पर पड़ेंगे प्रतिकूल प्रभाव

मेष राशि

  • जहां सूर्य गोचर में राशि के जातकों की वाणी और बातचीत में बदलाव लेकर आएगा जिससे मेष जातकों की बोली थोड़ी तीखी हो सकती है और लोग इससे आहत हो सकते हैं। वही मंगल के गोचर के प्रभाव स्वरूप मेष राशि के जातकों को अपने जीवन में अ-संतुष्टि का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही आपका स्वभाव भी थोड़ा चिड़चिड़ा रहने वाला है।
  • इसके अलावा पारिवारिक जीवन में भी उठापटक मच सकती है। 
  • कार्यक्षेत्र में भी कुछ परेशानियां आने की आशंका हैं। ऐसे में विनम्र रहें और आपको अपने काम से मतलब रखने की सलाह दी जाती है। 
  • स्वास्थ्य पक्ष के संदर्भ में भी आपको अधिक सावधान रहने की सलाह दी जाती है।

मिथुन राशि

  • इन दो महत्वपूर्ण गोचरों के प्रभाव स्वरूप आपके अंदर ऊर्जा की थोड़ी कमी होने की आशंका है ।
  • साथ ही आपके व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन में भी कुछ समस्याएं आ सकती हैं। 
  • पारिवारिक माहौल भी थोड़ा कम शांतिपूर्ण रहने की आशंका है। इस दौरान घर वालों के बीच वाद-विवाद और झगड़े आदि बढ़ सकते हैं।
  • स्वास्थ्य पक्ष के लिहाज से आपको सतर्क रहने की सलाह दी जाती है क्योंकि इस दौरान आप को आंख से जुड़ी समस्या होने की आशंका है। साथ ही आपकी माता जी के स्वास्थ्य में गिरावट देखने को मिल सकती है।

मीन राशि

  • गोचर अवधि के दौरान आपको अपने भाई बहनों और घर परिवार के लोगों से बातचीत करते समय अत्यधिक सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। आपकी वाणी या कुछ कटु शब्द के चलते आपके रिश्ते में खटास आ सकती है। 
  • इसके साथ ही आपका स्वभाव से थोड़ा गुस्सैल रहने वाला है। ऐसे में धैर्य के साथ काम लें और जितना हो सके शांत रहने की कोशिश करें।
  • व्यापार विस्तार के संदर्भ में कोई भी फैसला ना लें। अन्यथा इससे आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।

इन राशियों को मिलेंगे शुभ परिणाम

कर्क राशि

  • इस दौरान आप ज्यादा सामाजिक बनेंगे। दोस्तों और घर परिवार के लोगों के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बताएंगे। 
  • वैवाहिक जातकों के लिए भी समय शानदार रहेगा। इस अवधि में आपके रिश्ते में मजबूती आएगी। 
  • आर्थिक पक्ष भी बेहद ही अनुकूल रहने वाला है। यदि आप किसी लंबी अवधि की परियोजना में निवेश करते हैं ऐसा करना भविष्य में आपके लिए फलित रहेगा। 
  • इसके अलावा कुछ जातकों को अपनी पैतृक संपत्ति से लाभ मिलने की प्रबल संभावना बन रही है।
  • दो महत्वपूर्ण ग्रहों के गोचर की अवधि विशेष तौर पर कर्क राशि के छात्र जातकों के लिए अनुकूल रहेगी। इस दौरान जो भी छात्र किसी प्रतियोगी परीक्षा में बैठने जा रहे हैं उन्हें उसमें अच्छे अंक प्राप्त होंगे।

कुंडली में राजयोग कबसे? राजयोग रिपोर्ट से जानें जवाब

वृश्चिक राशि

  • गोचर की यह समय अवधि वृश्चिक राशि के जातकों के लिए बेहद अनुकूल रहने वाली है। इसका सबसे ज्यादा शुभ परिणाम इस राशि के प्रेमी जातकों के जीवन पर पड़ेगा। इस राशि के जो लोग सिंगल है उन्हें अपने परिवार के लोगों की मदद से कुछ अच्छे रिश्ते मिल सकते हैं। 
  • व्यवसाय से जुड़े जातकों के लिए समय अच्छा रहने वाला है। इस दौरान आप मार्केट में अपना नाम बनाने में कामयाब रहेंगे। 
  • इस राशि के जो छात्र इंजीनियरिंग की पढ़ाई करें उनके लिए भी समय अनुकूल रहेगा। 
  • आर्थिक दृष्टिकोण से भी समय शुभ रहेगा। आपको एक से अधिक स्त्रोतों से धन लाभ होने की संभावना है।

धनु राशि

  • इस दौरान आपका झुकाव अपने स्वास्थ्य की तरफ ज़्यादा रहने वाला है। ऐसे में आप अपनी किसी पुरानी बीमारियों से निजात पाकर स्वस्थ जीवन शैली का आनंद लेंगे। 
  • शत्रुओं पर विजय हासिल करेंगे।
  • छात्र जातकों को भी पढ़ाई में सफलता मिलेगी। विशेष तौर पर इस राशि के जो छात्र विदेश जाकर उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें इस संदर्भ में शुभ समाचार प्राप्त अवश्य होगा। 
  • कार्यस्थल पर आपकी छवि और कड़ी मेहनत निखर कर आएगी और आपको इस दौरान कोई नया असाइनमेंट दिया जा सकता है।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

सूर्य मंगल को मजबूत करने के उपाय

  • रविवार का व्रत करें। 
  • प्रतिदिन सुबह स्नान के बाद जल में लाल चंदन, लाल फूल, और अक्षत मिलाकर सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित करें। 
  • इसके अलावा किसी विशेषज्ञ या जानकार से सलाह मशवरा करके माणिक रत्न धारण कर सकते हैं। इससे भी सूर्य से संबंधित शुभ परिणाम आपको मिलने लगेंगे। 
  • अपने घर में, नौकरी वाली जगह पर, या व्यवसाय वाली जगह पर सूर्य यंत्र की स्थापना करें। 
  • सूर्य हवन अवश्य कराएं। 
  • मंगलवार के दिन व्रत रखें। 
  • भगवान हनुमान को सिंदूर और चोला अवश्य चढ़ाएं। 
  • किसी पंडित से परामर्श लेकर मूंगा रत्न धारण करें। 
  • बहते हुए पानी में गुड़ की रेवड़ियां और बताशे प्रवाहित करें। 
  • इसके अलावा आप चाहे तो लाल रंग के कपड़े, गुड़, तांबा, लाल चंदन, आदि का दान भी कर सकते हैं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.