मंगल होंगे कल वृषभ राशि में मार्गी; जानें यह अवस्था किनके लिए शुभ-अशुभ!

वैदिक ज्योतिष में मंगल को रक्त, साहस, भूमि और महत्वाकांक्षा जैसी चीजों का कारक माना गया है। अगस्त 2022 से मंगल वृषभ राशि में काफी लंबे समय से वक्री अवस्था में मौजूद थे और अब 13 जनवरी 2023, शुक्रवार को रात 12 बजकर 07 मिनट पर मंगल मार्गी होने जा रहे हैं। मंगल के मार्गी होने से राशि चक्र की सभी 12 राशियों पर इसका अहम प्रभाव पड़ने वाला है। इस खास ब्लॉग में हम यह जानेंगे कि किन राशियों के लिए यह फायदेमंद साबित होगा और किन राशियों के लिए यह बदलाव चुनौतीपूर्ण हो सकता है। तो आइए इसकी शुरुआत करते हैं।

Varta Astrologers

बुध के मार्गी होने का क्या होगा प्रभाव? विद्वान ज्योतिषियों से फोन पर बात करके जानें जवाब

किन राशियों को दिखेंगे सकारात्मक बदलाव

कर्क 

कर्क राशि के जातकों के लिए मंगल पांचवें और दसवें भाव के स्वामी हैं और यह कर्क राशि के लिए एक फायदेमंद ग्रह है। मंगल आपकी कुंडली के ग्यारहवें भाव में मार्गी हो रहे हैं, जो कि आर्थिक उन्नति का भाव माना जाता है। ग्यारहवें भाव से मंगल की दृष्टि दूसरे, पांचवें और छठे भाव पर पड़ेगी। इस वक्त में आपको अपने कार्यस्थल में अच्छी सराहना प्राप्त होगी। साथ ही आपकी आर्थिक उन्नति भी संभव होगी। अगर आप लंबे समय से किसी बीमारी से परेशान हैं तो इस वक्त में आपको उससे छुटकारा मिल जाएगा। इसके साथ ही आपको अपने दोस्तों और परिवार का पूरा समर्थन मिलेगा।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

सिंह 

सिंह राशि की कुंडली में चौथे और नौवें भाव पर मंगल का शासन है और यह आपके करियर के भाव यानी दसवें भाव में मार्गी होने जा रहे हैं। मंगल की दृष्टि पहले, चौथे और पांचवें भाव पर पड़ रही है। इस दौरान आपको काम का दबाव अधिक महसूस होगा, लेकिन साथ ही आपके अंदर एक नई भूख जगेगी और आप लगातार मेहनत करेंगे। आपको अपने साथ काम करने वाले लोगों का पूरा समर्थन प्राप्त होगा। हालांकि आपको अपनी मां की सेहत का खास ख्याल रखने की आवश्यकता होगी।

कुंडली में राजयोग कबसे? राजयोग रिपोर्ट से जानें जवाब

वृश्चिक 

आपकी कुंडली में मंगल पहले और छठे भाव पर शासन करते हैं और यह आपके विवाह भाव यानी सातवें भाव में मार्गी हो रहे हैं। यहां से मंगल की दृष्टि पहले, दूसरे और दसवें भाव पर पड़ रही है। अगर आप अभी तक अपने कार्यस्थल पर कुछ परेशानियों का सामना कर रहे थे तो इस दौरान आप उनसे उबर पाएंगे। इसके अलावा आपको अपनी टीम को लीड करने का मौका भी मिल सकता है और आप अपने साहस के दम पर सब कुछ हासिल करने में कामयाब होंगे। आपको बस एक ही सलाह दी जाती है कि खुशहाल जीवन बिताने के लिए घरेलू विवाद से दूर रहें।

धनु

धनु राशि के पांचवें और ग्यारहवें भाव पर मंगल देव का शासन है और यह आपके छठे भाव में मार्गी हो रहे हैं। यहाँ से इनकी दृष्टि नौवें, बारहवें और पहले भाव पर पड़ेगी। अगर आपके काम में अभी तक किसी तरह की परेशानी आ रही थी, तो इस वक्त में वह हल हो जाएगी। साथ ही आपके शत्रु भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे। योग बन रहे हैं कि आपको किसी काम के सिलसिले में विदेश जाने का मौका मिलेगा। इसके अलावा किसी तीर्थ यात्रा के दौरान आप शक्तिशाली लोगों के संपर्क में आ सकते हैं, जो भविष्य में आपके लिए लाभदायक सिद्ध होंगे। इस अवधि में सामाजिक तौर पर आपके मान-सम्मान में भी वृद्धि होगी।

मीन

मंगल आपके दूसरे और नौवें भाव पर शासन करते हैं और यह आपके तीसरे  भाव में मार्गी हो रहे हैं। जहां से उनकी दृष्टि छठे, नौवें और दसवें भाव पर पड़ेगी। इस दौरान काम के सिलसिले में की गई छोटी-छोटी यात्राएं आपके लिए लाभकारी हो सकती हैं। आप अपने से छोटे भाई-बहनों के साथ मिलकर किसी तरह की प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं। नौकरीपेशे वाले जातकों को अच्छे अवसर प्राप्त होने की संभावना है। बिजनेस करने वाले जातकों के लिए यह वक्त काफी लाभदायक होगा। आप इस समय में अच्छा लाभ कमाने में सफल होंगे। इसके अलावा रियल एस्टेट के कारोबार के लिए भी यह समय अच्छा साबित होगा।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

मंगल के मार्गी होने से किन राशियों को रहना होगा सावधान

मेष

मेष राशि के पहले और आठवें भाव पर मंगल का शासन है और यह आपके दूसरे भाव में मार्गी हो रहे हैं। वहां से उनकी दृष्टि पांचवें, आठवें और नौवें भाव पर पड़ रही है। मेष राशि के जातकों को कुछ भी बोलने से पहले एक बार सोच-समझ लेना चाहिए क्योंकि इसके कारण आपके घर का माहौल खराब हो सकता है। जो लोग सरकारी नौकरी कर रहे हैं, उन्हें काम में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा आपको सलाह दी जाती है कि गाड़ी चलाते वक्त थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए।

वृषभ

आपकी राशि के सातवें और बारहवें भाव के स्वामी मंगल हैं, इसलिए वृषभ राशि के जातकों के लिए मंगल एक हानिकारक ग्रह है। मंगल आपकी कुंडली के पहले भाव में मार्गी हो रहे हैं और उनकी दृष्टि चौथे, सातवें और आठवें भाव पर पड़ रही है। इस वक्त में आप अपने गुस्से के कारण परेशानी में पड़ सकते हैं। इसलिए अपने अहंकार को काबू में रखें। लेकिन इस वक्त में आपके लिए एक शुभ योग बन रहा है कि आप अच्छी गाड़ी खरीद सकते हैं। जो लोग गुप्त विद्या सीख रहे हैं, उनके लिए यह वक्त अच्छा है। अगर आपके प्रेम संबंध की बात करें तो अपने साथी से विवाद के कारण आपको मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

मिथुन

आपकी कुंडली के छठे और ग्यारहवें भाव के स्वामी मंगल हैं। इसलिए आपको इस वक्त में खर्चों का ध्यान रखना होगा। लंबी दूरी की यात्रा पर जाने के योग बन रहे हैं। अपनी भाषा और गुस्से के कारण आप छोटे भाई-बहनों के साथ विवाद में पड़ सकते हैं। पेशेवर जीवन में जातकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा शादी और सेहत के मामले में भी परेशानियां आने की आशंका है।

मकर 

मकर राशि की कुंडली में चौथे और ग्यारहवें भाव पर मंगल का शासन है और यह पांचवें भाव में मार्गी हो रहे हैं। वहां से उनकी दृष्टि आठवें, ग्यारहवें और बारहवें भाव पर पड़ रही है। इस वक्त में आपको काम में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। प्रेम संबंध की बात करें तो आपका पार्टनर आपके प्यार के प्रस्ताव को ठुकरा सकता है, इसलिए उनसे बात करते वक्त सावधान रहें। हालांकि यह वक्त बिजनेस करने वाले जातकों के लिए काफी शानदार रहेगा। वहीं विदेश में काम करने वाले जातकों को अपने काम के लिए काफी प्रशंसा मिल सकती है। 

कुंभ

कुंभ राशि के जातकों के लिए मंगल तीसरे और दसवें भाव पर शासन करते हैं। अब यह आपके चौथे भाव में मार्गी हो रहे हैं। यह वक्त आपके काम में थोड़ी परेशानियों के साथ आने वाला है। काम में प्रेशर के कारण आपकी सेहत पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। आपके जीवनसाथी और परिवार के लोगों की सेहत बिगड़ सकती है। ऐसे में आपकी परेशानियों में इजाफा होने की आशंका है।

कुंडली में मंगल को मजबूत करने के उपाय

  • मंदिर में बच्चों को मिठाई दान करें।
  • अपने घर में नीम का पेड़ लगाएं।
  • गाय को चारा खिलाएं।
  • लाल या भगवा रंग का रुमाल अपने साथ रखें।
  • मंगलवार और शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.