मालव्‍य राजयोग 2024: इन राशियों के लिए नया साल रहेगा शुभ

ग्रहों के स्‍थान परिवर्तन से कई राशियों के लोगों के जीवन में बदलाव आते हैं और अब नवंबर के आखिरी सप्‍ताह में बुध, धनु राशि और शुक्र तुला राशि में गोचर करेंगे। शुक्र के तुला राशि में गोचर करने से मालव्‍य राजयोग का निर्माण हो रहा है और इस योग से राशिचक्र की 5 राशियों को विशेष लाभ होने की संभावना है।

एस्‍ट्रोसेज के इस विशेष ब्‍लॉग में हम आपको बता रहे हैं कि शुक्र के तुला राशि में गोचर करने पर किन राशियों को फायदा होगा लेकिन उससे पहले जान लीजिए कि मालव्‍य राजयोग क्‍या होता है।

आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल? विद्वान ज्योतिषियों से जानें इसका जवाब

मालव्‍य राजयोग क्‍या है

वैदिक ज्‍योतिष में मालव्‍य योग को अत्‍यंत शुभ और फलदायी माना जाता है। यह पंच महापुरुष योग में से एक है और शुक्र के किसी विशेष भाव या राशि में होने पर मालव्‍य योग बनता है। शुक्र ग्रह का संबंध सौंदर्य, आकर्षण, भौतिक सुख-साधनों, प्रेम, कला आदि से है और मालव्‍य योग बनने पर व्‍यक्‍ति को इन सभी क्षेत्रों में लाभ एवं सुख प्राप्‍त होता है।

मालव्‍य योग कैसे बनता है

शुक्र के वृषभ, तुला या मीन राशि और पहले, चौथे, सातवें या दसवें भाव में होने पर मालव्‍य योग का निर्माण होता है। शुक्र, वृषभ और तुला राशि के स्‍वामी हैं और वह मीन राशि में उच्‍च के होते हैं।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

मालव्‍य राजयोग: इन राशियों को होगा लाभ

मेष राशि

आपको अपने कार्यों में सफलता प्राप्‍त होगी। कार्यक्षेत्र में आपके वरिष्‍ठ अधिकारी और सहकर्मी आपका समर्थन करेंगे। सेहत के लिए भी यह समय उत्‍तम और लाभकारी रहेगा। अगर आप सिंगल हैं और जीवनसाथी की तलाश कर रहे हैं, तो अब आपकी शादी तय हो सकती है। ऑफिस में किसी वरिष्‍ठ अधिकारी की सलाह आपके बहुत काम आ सकती है। धन-संपत्ति से जुड़ा कोई फैसला लेने से पहले अपने करीबियों से सलाह-मशविरा जरूर कर लें। महत्‍वपूर्ण निर्णय लेने के लिए आप अपने पिता से सलाह ले सकते हैं। वैवाहिक जीवन के लिए भी अच्‍छा समय है।

मेष राशिफल 2024

मिथुन राशि

नवंबर का आखिरी सप्‍ताह आपके लिए बहुत फलदायी साबित होगा। इस समय आपको अपने भाग्‍य का पूरा साथ मिलेगा। वैवाहिक जीवन में खुशियां आएंगी और आप दोनों के बीच प्रेम बना रहेगा। आपको महत्‍वपूर्ण कार्यों में अपने जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग मिलेगा। संतान की ओर से भी आपको कोई अच्‍छी खबर मिल सकती है। समाज में आपकी प्रतिष्‍ठा बढ़ेगी। नौकरीपेशा जातकों को अपनी पसंद की नौकरी मिल सकती है। कार्यक्षेत्र में आपके वरिष्‍ठ अधिकारी आपकी सहायता करेंगे।

मिथुन राशिफल 2024

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

कन्‍या राशि

कन्‍या राशि के लोगों को इस सप्‍ताह बहुत लाभ मिलने की संभावना है। आपको अपने परिवार के बड़े सदस्‍यों का साथ मिलेगा। आप अपनी जिम्‍मेदारियों को अच्‍छी तरह से समझेंगे और उन्‍हें निभाने में सक्षम रहेंगे। कन्‍या राशि के लोगों को यात्रा से लाभ मिलने के संकेत हैं। आर्थिक स्थिति आपकी मज़बूत रहेगी और आपको मुनाफा होगा। व्‍यापारियों के लिए भी मुनाफे के योग बन रहे हैं। आपकी आय के स्रोत बढ़ सकते हैं। आपकी धन-संपत्ति में वृद्धि होगी और आपको पूर्व में किए गए निवेश से भी बड़ा मुनाफा होने की उम्‍मीद है।

कन्‍या राशिफल 2024

तुला राशि

तुला राशि के लोगों को भी इस योग से अत्‍यंत लाभ मिलने की संभावना है। आपको करियर में कोई अच्‍छी खबर मिल सकती है। व्‍यापारियों के लिए भी अच्‍छा समय है। आप अपने बिज़नेस का विस्‍तार कर सकते हैं। नौकरीपेशा जातकों को पदोन्‍नति भी मिल सकती है। अगर आप नौकरी बदलने की सोच रहे हैं, तो आपको नौकरी के बेहतर अवसर मिल सकते हैं। कर्ज से भी मुक्‍ति मिलेगी। बीमार लोगों की सेहत में सुधार होगा और आप अपने शत्रुओं पर भी विजय प्राप्‍त करेंगे। आपके लिए यात्राओं के योग बन रहे हैं और समाज में आपकी प्रतिष्‍ठा बढ़ेगी।

तुला राशिफल 2024

मकर राशि

आपके लिए यह सप्‍ताह बहुत ही ज्‍यादा शुभ और फलदायी साबित होगा। अगर आपके अपने भाई-बहनों के साथ मतभेद चल रहे हैं, तो परिवार में किसी बड़े सदस्‍य की मदद से आपके रिश्‍ते में आई दूरियां अब दूर हो सकती हैं। नौकरीपेशा जातकों के लिए भी अच्‍छा समय है। उन्‍हें कोई बड़ी उपलब्धि मिलने के संकेत हैं। कार्यक्षेत्र में आपकी प्रतिष्‍ठा में भी इजाफा होगा। इसके अलावा आपको पैतृक संपत्ति मिलने की भी संभावना है। व्‍यापारियों के लिए भी लाभ की स्थिति बनी हुई है। आयात-निर्यात का व्‍यवसाय करने वाले लोगों को अचानक से कोई बड़ा मुनाफा होने के आसार हैं।

मकर राशिफल 2024

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.