शुक्र की कृपा से जातकों का प्रेम जीवन हमेशा सुख से भरा रहता है। ऐसे में, साल 2022 के अंतिम महीने दिसंबर में होने जा रहा शुक्र का मकर राशि में गोचर कई अहम बदलाव लेकर आ सकता है। भौतिक सुख का कारक शुक्र जिन जातकों की कुंडली में मजबूत होता है, उन्हें शानदार लव लाइफ की प्राप्ति होती है। वहीं, जिन जातकों के जीवन में ये ग्रह कमजोर अवस्था में होता है, उनका प्रेम जीवन मुश्किलों से भरा रह सकता है।
ग्रहों के गोचर का सीधा प्रभाव हमारे जीवन के विभिन्न क्षेत्रों पर पड़ता है, चाहे वो प्रेम जीवन हो, कार्यक्षेत्र हो, आर्थिक मामले हो या फिर और कुछ हो, इसके प्रभाव से जीवन का कोई पहलू अछूता नहीं रह सकता है। इस विशेष ब्लॉग में हम इसके बारे में विस्तार से बात करेंगे। इसके अलावा, किन राशियों पर शुक्र का अनुकूल प्रभाव होगा और किन राशियों को रहना होगा गोचर के दौरान सावधान? आदि के बारे में भी जानेंगे।
भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके
मकर राशि में शुक्र का गोचर: तिथि और समय
शुक्र 29 दिसंबर 2022, गुरुवार को दोपहर 03 बजकर 45 मिनट पर मकर राशि में गोचर करेंगे। इसका शुभ प्रभाव मकर राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में मिलने की संभावना है। साथ ही, राशिचक्र की सभी 11 राशियों पर भी इस गोचर का प्रभाव देखने को मिल सकता है। कुछ राशियों के लिए ये शानदार साबित होगा, वहीं कुछ राशियों के लिए ये चुनौतीपूर्ण रह सकता है।
मकर राशि में शुक्र का गोचर: किन राशियों को होंगे फायदे
मेष राशि
शुक्र का मकर राशि में गोचर मेष राशि के जातकों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। अगर आप खुद का बिजनेस कर रहे हैं, तो ये आपके लिए लाभकारी साबित होगा। इस वक्त आपके लिए आर्थिक स्तर पर चीजें और बेहतर होगी।
अपनी राशि का गोचर भविष्यफल पढ़ने के लिए, क्लिक करें।
वृषभ राशि
शुक्र के इस गोचर के प्रभाव से जातकों का ध्यान आध्यात्मिकता की ओर बढ़ेगा। वहीं, आप कोई नया बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं। इस गोचर के अनुकूल प्रभाव से आपको विदेश जाने का भी मौका मिल सकता है।
अपनी राशि का गोचर भविष्यफल पढ़ने के लिए, क्लिक करें।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
तुला राशि
तुला राशि के जातकों को इस गोचर का शुभ परिणाम देखने को मिलेगा। इस वक्त करियर में भी आपको तरक्की प्राप्त होगी। पारिवारिक जीवन सुखी रहेगा। इसके अलावा शादीशुदा जातकों के रिश्ते और बेहतर होंगे।
अपनी राशि का गोचर भविष्यफल पढ़ने के लिए, क्लिक करें।
मकर राशि में शुक्र का गोचर: किन राशियों को रहना होगा सतर्क
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए शुक्र पांचवें भाव में गोचर करेंगे। इसके प्रभाव से आप अपने बच्चों को लेकर परेशान रह सकते हैं। इस वक्त आपको अपनी आंखों का खास ख्याल रखने की सलाह दी जाती है।
अपनी राशि का गोचर भविष्यफल पढ़ने के लिए, क्लिक करें।
कर्क राशि
इस गोचर के दौरान आपको सावधान रहने की जरूरत होगी। अगर आप कहीं यात्रा कर रहे हैं तो आपको सावधानी बरतनी होगी। इसके अलावा, करियर की बात करें तो, उसमें आपको कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।
अपनी राशि का गोचर भविष्यफल पढ़ने के लिए, क्लिक करें।
वृश्चिक राशि
शुक्र का ये गोचर वृश्चिक राशि के जातकों के लिए ज्यादा लाभकारी साबित होने की आशंका है। आपके लिए यह समय आर्थिक रूप से चुनौतियों से भरा रहने वाला है। इस समय कार्यस्थल में भी आपको कुछ परेशानियों से जूझना पड़ सकता है।
अपनी राशि का गोचर भविष्यफल पढ़ने के लिए, क्लिक करें।
कुंडली में राजयोग कबसे? राजयोग रिपोर्ट से जानें जवाब
शुक्र ग्रह को इन आसान उपायों से करें मजबूत
प्रेम और भौतिक सुख के कारक शुक्र के अच्छे और बुरे प्रभावों के बारे में तो हम ऊपर विस्तार से बात कर चुके हैं। लेकिन, ज्योतिष शास्त्र में कई सारे ऐसे उपाय बताए गए हैं जिन्हें करने से शुक्र देव का आशीर्वाद आसानी से प्राप्त हो सकता है। इसके अनुकूल प्रभाव से हमारे जीवन में कई बदलाव आते हैं। आइए बिना देर किए उन आसान उपायों के बारे में जानते हैं।
- हिंदू धर्म में सप्ताह का प्रत्येक दिन किसी भगवान या ग्रह को समर्पित होता है। शुक्र ग्रह को शुक्रवार का दिन समर्पित है। कुंडली में शुक्र को मजबूत करने के लिए जातक शुक्रवार के व्रत कर सकते हैं।
- दान का सनातन धर्म में काफी महत्व बताया गया है। कुंडली में शुक्र को ताकतवर बनाने के लिए शुक्रवार के दिन सफेद चीजें जैसे दूध, दही, चीनी, आटा, घी आदि का दान करें।
- शुक्र ग्रह के मंत्र “शुं शुक्राय नम:” का रोजाना 108 बार जाप करें।
- सुबह-सुबह गाय को रोटी खिलाएं।
- रत्नों के राजा यानी हीरे को शुक्र का रत्न माना जाता है इसलिए कुंडली में शुक्र को मजबूत करने के लिए जातक हीरा भी पहन सकते हैं। लेकिन इसे पहनने से पहले किसी विद्वान ज्योतिष की राय अवश्य लें।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।