महंत नरेंद्र गिरी का निधन: केपी ज्योतिष खोलेगी उनके असमय निधन की वजह

हाल ही में हमनें अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महंत श्री नरेंद्र गिरि जी के निधन की दुखद खबर सुनी। इस खबर ने बहुत से लोगों के पैरों तले जमीन खिसकाने का काम किया है। जहाँ कई लोग इसे हत्या मान रहे हैं वहीं बहुत से अन्य लोग इसे आत्महत्या भी मान रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस को महंत श्री नरेंद्र गिरी जी के शव के साथ सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसके आधार पर पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने शिष्य आनंद गिरी को किया है गिरफ्तार  

पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह वाकई में आत्महत्या थी या सुनियोजित हत्या। इसी सन्दर्भ में उनके शिष्य आनंद गिरि को अब गिरफ्तार कर लिया गया है और कई सिद्धांत लोगों के सामने आ रहे हैं। स्वर्गीय महंत श्री नरेंद्र गिरी जी के करीबी सहयोगियों और अन्य लोगों को यकीन है कि यह एक हत्या है और श्री नरेंद्र गिरि जी के पास से जो  सुसाइड नोट मिला है वह उनका है ही नहीं। क्योंकि वह इतना लंबा सुसाइड नोट नहीं लिख सकते न ही उनकी पर्सनालिटी ऐसी थी की वे आत्महत्या करते। 

क्योंकि मैं (आचार्य रमन) खुद एक ज्योतिषी हूँ ऐसे में मेरे जहन में भी यह सवाल रह-रहकर कौंध रहा है कि क्या वाकई में यह एक सामान्य निधन है या इसके पीछे कोई साजिश छुपी है।

इसी संदेह को दूर करने के लिए आइये पढ़ते हैं मेरा एक निजीकृत ज्योतिषीय विशलेषण। आगे बढ़ने से पहले मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि मैं सिर्फ कृष्णामूर्ति जी के सिद्धांतों को सामने रखकर अपना मत प्रकट कर रहा हूँ |  केपी ज्योतिष प्रणाली के आधार पर मेरी दिलचस्पी केवल यह जानने की है कि क्या यह एक आत्महत्या थी या सुनियोजित हत्या।

इसके लिए मैंने 242 के पी अंक लिया है और इससे जुड़ी कुंडली नीचे प्रदान कर रहा हूँ।

श्री गुरुजी के अनुसार आत्महत्या का नियम यह है कि यदि अष्टम भाव का उप नक्षत्र  स्वामी ऐसे गृह के नक्षत्र में हो जो बाधक -मारक भी हो और आठवें घर का कार्येष भी हो तो व्यक्ति आत्महत्या करेगा। 

  • यहां आठवें भाव का उप नक्षत्र स्वामी शनि है, यह चंद्रमा के नक्षत्र में है जो की बारहवें घर में है | लग्न के लिए शनि बाधक  या मारक नहीं है और कुंडली में 11वें भाव में भी स्थित है। इसके अलावा यह अष्टम भाव का कारक भी नहीं है इसलिए गुरुजी के अनुसार इस मामले में केपी  ज्योतिष के अनुसार आत्महत्या की आशंका को पूरी तरह से खारिज कर दिया गया है। अर्थात महंत नरेन्द्र गिरी जी ने ज्योतिषीय विशलेषण के अनुसार आत्महत्या का कदम संभवता नहीं उठाया है |
  • हत्या के लिए यदि सप्तम भाव का उप नक्षत्र स्वामी मारक बाधक है और दूसरे भाव से भी जुड़ा है और मंगल भी शामिल है तो केपी प्रणाली सिद्धांत के अनुसार हत्या की आशंका प्रबल हो जाती है।
  • यहाँ 7वें भाव का उप नक्षत्र  स्वामी बुध है। यह सप्तम में ही है। बुध मंगल ग्रह के नक्षत्र में है। बुध मारक और बाधक है और मंगल छठे भाव में स्थित दूसरे भाव का स्वामी है। इससे साफ पता चलता है कि दिवंगत महंत नरेन्द्र गिरि को जानने वाले लोग जिस बात पर शक कर रहे हैं उसके होने की ही पूर्ण संभावना है और मुमकिन है कि महंत जी की आत्महत्या असल में एक साजिश के रूप में सामने आ सकती है|

कॉल पर आचार्य रमन जी से बात करें 

खैर जो भी हो, हम कामना करते हैं कि सच जल्द ही सामने आये और ईश्वर स्वर्गीय महंत नरेंद्र गिरी जी की आत्मा को शांति दें और परम स्थान दें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.