माघ के महीने में राशि अनुसार करें उपाय, मिट जाएंगे हर जन्‍म के पाप!

हिंदू धर्म में पवित्र नदी में स्‍नान करने और दान-पुण्‍य एवं तप आदि के लिए माघ महीने 2025 को बहुत शुभ और पवित्र माना जाता है। इस महीने में भगवान सूर्य, मां गंगा और भगवान विष्‍णु की उपासना की जाती है। ऐसी मान्‍यता है कि जो भी व्‍यक्‍ति इस पावन महीने में पवित्र नदी में स्‍नान करता है, उसके पिछले जन्‍म के सारे पाप धुल जाते हैं और उसे पुण्‍य की प्राप्‍ति होती है।

वहीं दूसरी ओर, इस माह में भगवान सूर्य और भगवान विष्‍णु की पूजा करने से मोक्ष के द्वार खुल जाते हैं।

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

कब शुरू हो रहा है माघ माह 2025

वर्ष 2025 में 14 जनवरी से माघ माह 2025 की शुरुआत हो रही है और यह 12 फरवरी, 2025 को समाप्‍त होगा। इस माह में कई बड़े व्रत एवं त्‍योहार पड़ रहे हैं जिनके बारे में आगे विस्‍तार से बताया जा रहा है।

माघ माह 2025 का महत्व 

शास्‍त्रों के अनुसार माघ के महीने में गौतम ऋषि ने इंद्रदेव को श्राप दिया था। इस श्राप से मुक्‍ति पाने के लिए माघ के महीने में ही इंद्रदेव ने गंगा नदी में स्नान किया था। यही वजह है कि इस दौरान पूर्णिमा और अमावस्या तिथि पर विशेष तौर पर गंगा में स्नान करने को अत्‍यंत पवित्र और लाभकारी माना जाता है।  

मान्‍यता है कि इस माह में दान करने से मृत्यु काल में लाभ मिलता है। मन की ग्रंथियां खुलती हैं और शुभ फलों की प्राप्ति होती है। इसके अलावा इस माह में पवित्र नदियों में स्नान करने से दस हज़ार अश्वमेध यज्ञ करने के बराबर फल की प्राप्ति होती है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट 

माघ माह में पड़ने वाले व्रत एवं त्‍योहार

दिनव्रत-त्‍योहार
14 जनवरी, 2025गंगा स्‍नान, मकर संक्रां‍ति
17 जनवरी, 2025संकष्‍टी चतुर्थी, सकट चौथ
21 जनवरी, 2025कालाष्‍टमी
25 जनवरी, 2025षटतिला एकादशी
26 जनवरी, 2025गणतंत्र दिवस
27 जनवरी, 2025प्रदोष व्रत, मासिक शिवरात्रि
29 जनवरी, 2025अमावस्‍या, मौनी अमावस्‍या
30 जनवरी, 2025माघ गुप्‍त नवरात्रि
01 फरवरी, 2025गणेश जयंती, वरद चतुर्थी
02 फरवरी, 2025बसंत पंचमी
04 फरवरी, 2025रथ सप्‍तमी
05 फरवरी, 2025बुधाष्‍टमी व्रत, दुर्गाष्‍टमी व्रत
06 फरवरी, 2025महानंदा नवमी
07 फरवरी, 2025रोहिणी व्रत
08 फरवरी, 2025जया एकादशी
10 फरवरी, 2025प्रदोष व्रत
12 फरवरी, 2025पूर्णिमा व्रत, कुंभ संक्रांति, रविदास जयंती, माघ पूर्णिमा, माघस्‍नान समाप्‍त

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

माघ मास 2025 के नियम

माघ के महीने में पवित्र नदी या गंगा नदी में स्नान करने का बहुत महत्व है। यदि आप ऐसा नहीं कर सकते हैं, तो अपने नहाने के पानी में गंगाजल की कुछ बूंदें मिलाकर उससे स्नान कर लें। इससे भी आपको फायदा होगा।

माघ के महीने में रोज़ श्रीमद्भगवद्गीता गीता का पाठ करें। ऐसा करने से भगवान विष्‍णु का आशीर्वाद मिलता है और घर में सुख-शांति आती है।

आप नहाने के पानी में तिल के बीज डाल सकते हैं या इनका सेवन भी कर सकते हैं।

माघ मास में रोज़ तुलसी के पौधे के आगे घी का दीपक जलाएं और उसकी पूजा करें। ऐसा करने से भगवान विष्‍णु प्रसन्‍न होते हैं और जीवन के सारे कष्‍ट दूर होते हैं।

माघ माह 2025 में क्‍या करें या क्‍या न करें

  • अगर आपको शनि दोष है, तो आप माघ महीने में इससे मुक्‍ति पाने के लिए काले तिल का दान कर सकते हैं।
  • वहीं राहु दोष से मुक्‍ति पाने के लिए माघ माह में कंबल या गर्म कपड़ों का दान करना चाहिए।
  • शास्‍त्रों के अनुसार इस महीने में ब्रह्मचर्य का पालन करने का बहुत महत्‍व है।
  • इसके अलावा माघ के पवित्र मास में आलस से बचना चाहिए, सुबह देर तक सोना नहीं चाहिए और रोज़ स्‍नान करना चाहिए।
  • इस मास में तुलसी की पूजा एवं गीता का पाठ करना चाहिए। इससे ईश्‍वर आपसे प्रसन्‍न होंगे।
  • माघ के महीने में कल्‍पवास की शुरुआत भगवान शालिग्राम और मां तुलसी के पूजन से होती है।
  • इस महीने में मूली का सेवन करना वर्जित माना गया है।
  • इसके अलावा इस दौरान तामसिक भोजन करने एवं मदिरा का पान करने से बचना चाहिए।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

माघ माह 2025 में राशि अनुसार उपाय

आगे बताया गया है कि आप अपनी राशि के अनुसार माघ के महीने में कौन से उपाय कर सकते हैं।

  • मेष राशि: आप माघ मास में रोज़ हनुमान जी की पूजा करें या हनुमान चालीसा का पाठ करें। ऐसा करने से आपके मार्ग की सभी बाधाएं दूर होंगी और आपके आत्‍मविश्‍वास में वृद्धि होगी।।
  • वृषभ राशि: आप माघ मास में सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करें और उन्‍हें बेल पत्र चढ़ाएं। इसके अलावा महामृत्‍युंजय मंत्र का जाप करने से भी लाभ होगा।
  • मिथुन राशि: आप नियमित रूप से गायत्री मंत्र का जाप करें और रविवार के दिन पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं।
  • कर्क राशि: माघ मास में गरीब एवं ज़रूरतमंद लोगों को चावल या गेहूं का दान करें। इससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।
  • सिंह राशि: आप रविवार के दिन सूर्य देव को सूरजमुखी के बीज या लाल रंग के पुष्‍प अर्पित करें।
  • कन्‍या राशि: किसी मंदिर में या गरीब व्‍यक्‍ति को सफेद रंग के वस्‍त्र या दूध दान करें। इससे आपके भाग्‍य में वृद्धि होगी।
  • तुला राशि: मानसिक शांति के लिए तुला राशि वाले शुक्रवार के दिन घी और चीनी का दान करें।
  • वृश्चिक राशि: आप बुधवार के दिन भगवान गणेश को मोदक चढ़ाएं और गणपति स्‍तोत्र का पाठ करें।
  • धनु राशि: बृहस्‍पतिवार के दिन धनु राशि वाले भगवान विष्‍णु को हल्‍दी और पीले रंग के पुष्‍प अर्पित करें।
  • मकर राशि: करियर और जीवन में प्रगति पाने के लिए आप तिल के बीजों और काले रंग के वस्‍त्रों का दान करें।
  • कुंभ राशि: भाग्‍य में वृद्धि के लिए कुंभ राशि वाले गरीब लोगों को जल का दान करें और जल अभिषेक करें।
  • मीन राशि: आर्थिक संकट दूर करने के लिए आप दूध, चीनी और चावल का दान करें।

माघ पूर्णिमा का महत्‍व

माघ के महीने में पड़ने वाली अमावस्‍या और पूर्णिमा का बहुत महत्‍व है। माघ माह 2025 में पूर्णिमा तिथि 11 फरवरी को शाम 06 बजकर 58 मिनट पर शुरू होगी और इसका समापन 12 फरवरी को शाम 07 बजकर 26 मिनट पर होगा।

माघी पूर्णिमा को लेकर पद्म पुराण में कहा गया है कि, अगर माघ पूर्णिमा वाले दिन व्यक्ति पवित्र नदी में स्नान करे, इसके बाद ध्यान, तप, दान कर, तो इससे श्री हरि प्रसन्‍न होते हैं। 

इसके अलावा इस दिन दान का विशेष महत्व होता है। ऐसे में आप चाहें तो इस दिन गोदान, तिल, गुड़ और कंबल का दान कर सकते हैं। इसके साथ ही आप वस्त्र, गुड, घी, कपास, लड्डू, फल, आदि का भी दान कर सकते हैं। इसके साथ ही माघी पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व होता है। ऐसे में अगर आपके लिए मुमकिन हो तो इस दिन गंगा स्नान अवश्य करें, गरीबों और ज़रूरतमंद लोगों की मदद करें।

माघ माह 2025 में किए जाने वाले ज्‍योतिषीय उपाय

  • गरीबों को भोजन खिलाने, मंदिरों एवं तीर्थस्‍थलों पर दान आदि करने के लिए माघ क महीना बहुत उत्तम माना जाता है। वैदिक ज्‍योतिष के अनुसार गरीब एवं ज़रूरतमंद लोगों की मदद करने से नकारात्‍मक कर्मों का नाश होता है और भाग्‍य में वृद्धि होती है। इस दौरान सफेद या हल्‍के रंग के वस्‍त्रों का दान करने, चावल, दाल या अनाज, अन्‍न या जल और बच्‍चों को किताबों का दान करना चाहिए।
  • चंद्रमा को मज़बूत करने के लिए माघ का महीना बहुत महत्‍वपूर्ण होता है। चंद्रमा मन, भावनाओं और मस्तिष्‍क का कारक हैं और जल के पास ध्‍यान करने, पौधों को जल चढ़ाने या चंद्रमा के नीचे बैठकर प्रार्थना करने से मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य बेहतर होता है और भावनात्‍मक ऊर्जा मिलती है।
  • शाम के समय खासतौर पर घर के प्रवेश द्वार या मंदिर में घी का दीपक जलाएं। कहते हैं कि इस उपाय को करने से ईश्‍वर की कृपा प्राप्‍त होती है और नकारात्‍मक ऊर्जा खत्‍म होती है। माघ के महीने में घी का दीया जलाने का बहुत महत्‍व है।
  • माघ के महीने में धार्मिक ग्रंथों का पाठ करना अच्‍छा रहता है। आप इस दौरान श्रीमद्भगवद्गीता का पाठ कर सकते हैं। इससे मानसिक शांति, आध्‍यात्मिक शक्‍ति मिलती है और नकारात्‍मक ऊर्जाओं से सुरक्षा मिलती है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

प्रश्‍न 1. माघ का महीना कब शुरू हो रहा है?

उत्तर. 14 जनवरी से माघ माह शुरू हो रहा है।

प्रश्‍न 2. माघ माह कब खत्‍म होगा?

उत्तर. यह 12 फरवरी को खत्‍म होगा।

प्रश्‍न 3. माघ माह में किसकी पूजा की जाती है?

उत्तर. इसमें भगवान विष्‍णु की उपासना होती है।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.