अंक ज्योतिष 2023: नए साल में किस अंक से खुलेगी आपकी किस्मत? जानिए अपना लकी नंबर

साल 2023 में होने वाले ग्रहों की चाल एवं स्थिति में परिवर्तन का कैसा होगा आपकी राशि पर प्रभाव, यह तो आप हमारे पिछले लेखों के माध्यम से जान चुके हैं। लेकिन अंक ज्योतिष के अनुसार, कैसा रहेगा वर्ष 2023 आपके लिए? इस साल कौनसी राशि के लिए कौनसा नंबर साबित होगा सबसे भाग्यशाली। अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानने के लिए उत्सुक हैं, तो इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ना जारी रखें। 

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

अंक ज्योतिष के अनुसार, कैसा रहेगा साल 2023?

अगर हम वर्ष 2023 की बात करें तो, अंक ज्योतिष के अनुसार, 2023 को जोड़ने पर (2+0+2+3=7) 7 की प्राप्ति होती है और अंक 7 को अंकशास्त्र में केतु का अंक माना गया है जो एक रहस्यमयी ग्रह है। यह ग्रह अपने भीतर कई गुप्त प्रभाव समेटे हुए हैं यानी केतु कब अच्छा फल देगा और कब बुरा फल, ये बताना थोड़ा मुश्किल होता है। इसका मुख्य कारण है कि केतु की प्रकृति विपरीत है और ऐसे में, साल 2023 विभिन्न जातकों के जीवन में समस्याएं पैदा कर सकता है। वहीं, जो लोग पूजा-पाठ, धर्म-कर्म, गूढ़ विद्या और ज्योतिष आदि से संबंध रखते हैं उनके लिए 2023 शुभ रहने की संभावना है। 

यह भी पढ़ें: अंक ज्योतिष भविष्यवाणी 2023

अंक ज्योतिष से जानें, नए साल में कौन सा नंबर है किस राशि के लिए लकी?

मेष- मेष राशि के जातकों के लिए साल 2023 में अंक 9 और 7 भाग्यशाली रहने वाले हैं और ये दोनों अंक आपकी किस्मत को चमका सकते हैं। यदि आप कोई शुभ काम की शुरुआत करना चाहते हैं, तो इस साल इन तिथियों पर कर सकते हैं। 

वृषभ- जिन लोगों का जन्म वृषभ राशि के तहत हुआ है उनके लिए 5 और 6 शुभ अंक साबित होंगे। इन अंकों का उपयोग किसी भी कार्य में करने से उस काम में आने वाली बाधाएं दूर होंगी। 

मिथुन- मिथुन राशिवालों के लिए भी 2023 में लकी अंक 5 और 6 हैं और इन तिथियों पर आप अपने जीवन के महत्वपूर्ण काम बिना सोचे कर सकते हैं। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

कर्क- जिन लोगों की राशि कर्क है, उनके लिए वर्ष 2023 में अंक 2 और 6 शुभ रहेंगे। ऐसे में इन लोगों का यदि कोई काम रुका हुआ है या मांगलिक कार्य का आरंभ करना है तो इन तिथियों पर उन्हें करना फलदायी साबित होगा। 

सिंह- इस राशि के जो जातक अपने किसी जरूरी या फिर कोई शुभ काम को साल 2023 में करने के लिए शुभ तिथि की तलाश में हैं तो वे 1 और 7 की तारीख को कर सकते हैं क्योंकि 2023 में ये दोनों अंक आपके लिए लकी रहेंगे।

कन्या- नए साल में कन्या राशि के जातकों के लिए शुभ अंक 1, 6 और 7 है और  इस राशि के लोगों के लिए ये तीनों ही अंक सौभाग्य लेकर आएंगे।

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

तुला- जिन लोगों का जन्म तुला राशि के तहत हुआ है उनके लिए साल 2023 में लकी अंक 09 और 01 है। ऐसे में, किसी नए एवं मांगलिक काम के आरंभ या फिर किसी नई चीज़ की खरीद के लिए आप इन अंकों को उपयोग में ला सकते हैं।  

वृश्चिक- वृश्चिक राशिवालों के लिए वर्ष 2023 में भाग्यशाली अंक 1, 3 और 7 रहेंगे। इन जातकों को अपने जीवन से जुड़ा कोई भी बड़ा फैसला लेते समय इन अंकों का प्रयोग करने के लिए प्रयासरत रहना होगा। 

धनु- साल 2023 में धनु राशि के लोगों के लिए जो अंक लकी साबित होंगे, वे 3, 5 और 8 हैं। इन अंकों का उपयोग आपके जीवन में आर्थिक स्थिरता लेकर आएगा। 

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

मकर- मकर राशिवालों के लिए नए साल में शुभ अंक 3, 4 और 9 रहेंगे और ये अंक जातकों के रास्ते में आने वाली समस्याओं एवं परेशानियों का समाधान करते हुए सफलता प्रदान करेंगे। 

कुंभ- जिन जातकों की राशि कुंभ है उनके लिए अंक 3, 7 और 9 भाग्यशाली साबित होंगे और इन अंकों का उपयोग जातकों को जीवन में कामयाबी दिलाएगा। साथ ही, नए अवसर भी प्राप्त होंगे।

मीन – वर्ष 2023 में अंक 3 और 9 मीन राशिवालों के लिए शुभ रहेंगे और ये अंक आपके सभी कार्यों में उत्पन्न रुकावटों और समस्याओं को दूर करेंगे।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.