नवंबर में बनने जा रहा है लक्ष्मी नारायण योग, ये राशियां होंगी मालामाल!

नवंबर के महीने में वृश्चिक राशि में बुध और शुक्र का गोचर होने जा रहा है। इससे लक्ष्मी-नारायण योग बनेगा जो कि सभी 12 राशियों पर अलग-अलग ढंग से अपना प्रभाव डालेगा। इस ब्लॉग में हम बुध और शुक्र ग्रह के गोचर की तिथि, समय और इसके विभिन्न पहलुओं के बारे में बात करेंगे।

बुध और शुक्र की युति का असर प्रत्येक व्यक्ति पर होना निश्चित है। ऐसे में, आपको इसके बारे में विस्तारपूर्वक पता होना चाहिए। लक्ष्मी नारायण योग एक बेहद शुभ और अच्छा योग माना जाता है। हम सभी जानते हैं कि माता लक्ष्मी सुख-समृद्धि और धन की देवी हैं इसलिए कई राशियों को आर्थिक रूप से बड़ा लाभ होने की पूरी संभावना है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

बुध और शुक्र के गोचर की तिथि और समय

शुक्र का वृश्चिक राशि में गोचर

शुक्र ग्रह 11 नवंबर, 2022 शाम 07 बजकर 52 मिनट पर वृश्चिक राशि में गोचर कर रहे हैं। शुक्र वृषभ और तुला दोनों ही राशियों के स्वामी हैं। इसी के साथ जातकों के जीवन में शुक्र धन, संपत्ति, आनंद, सौंदर्य, प्रेम संबंधों आदि का प्रतिनिधित्व करते हैं। तो साफ है इस गोचर से सभी राशियों के लिए शुक्र से जुड़े क्षेत्रों में कुछ ना कुछ बदलाव आना निश्चित है।

बुध का वृश्चिक राशि में गोचर

बुध ग्रह वृश्चिक राशि में 13 नवंबर, 2022 रविवार को रात 09 बजकर 06 मिनट पर गोचर करने जा रहे हैं। बुध को एक संवेदनशील ग्रह माना जाता है, साथ ही राशिचक्र में वृश्चिक को भी संवेदनशील माना जाता है। बुध ग्रह हमारे जीवन में गुप्त और गहरे राज़ का प्रतिनिधित्व करते हैं। ऐसे में इस गोचर का सभी राशियों पर कैसा प्रभाव होने वाला है, इस ब्लॉग में हम इस बारे में विस्तार से जानेंगे।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

क्या होता है लक्ष्मी-नारायण योग?

ज्योतिष शास्त्र में लक्ष्मी नारायण योग का विशेष महत्व बताया गया है। ये एक बेहद ही शुभ योग होता है। सभी प्रकार के शुभ काम इस योग में किए जा सकते हैं और ये विशेषतौर पर फलदायी होते हैं। जब किसी भी राशि में बुध और शुक्र एक साथ मौजूद होते हैं, तो उनकी युति से लक्ष्मी नारायण योग बनता है।

वृश्चिक राशि में बनने जा रहा है लक्ष्मी नारायण योग: इन 3 राशियों को मिलेंगे शुभ परिणाम

हमने ऊपर वृश्चिक राशि में बुध और शुक्र के गोचर की तिथि और समय के बारे में बताया। इन दोनों ग्रहों की युति से लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण होने जा रहा है। ज्योतिष शास्त्र में इस योग को सबसे शुभ माना गया है जिसका प्रभाव हर राशि पर दिखाई दे सकता है। वहीं, तीन राशियां ऐसी हैं जिनके लिए लक्ष्मी नारायण बहुत ही फलदायी रहने वाला है। तो आइए बिना देर किए उन तीन राशियों के बारे में जानते हैं।

तुला राशि

तुला राशि के जातकों के लिए बुध और शुक्र की युति दूसरे भाव में बनने जा रही है जो कि धन और वाणी का भाव है। तुला राशि के जातकों के लिए ये योग बेहद लाभकारी साबित होने की संभावना है। जिन जातकों का पैसा कहीं अटका हुआ है, उन्हें अपने पैसे वापस मिल सकते हैं। बिज़नेस करने वाले जातकों के लिए ये समय अनुकूल रहेगा और आपको धन लाभ होने की संभावना है। जीवन में सुख-सुविधाओं में वृद्धि के आसार है। इसी के साथ अगर आप कहीं निवेश करने का विचार कर रहे हैं तो आपके लिए ये वक्त अनुकूल होगा। इसके अलावा आपको अचानक से धन लाभ होने के भी आसार है। धन के स्रोतों में भी अचानक बढ़ोतरी हो सकती है।

कुंडली में राजयोग कबसे? राजयोग रिपोर्ट से जानें जवाब

मकर राशि

मकर राशि के जातकों के लिए लक्ष्मी नारायण योग ग्यारहवें भाव में बनने जा रहा है। इस स्थान को आय और लाभ के लिए जिम्मेदार माना जाता है। शुक्र और बुध ग्रह के वृश्चिक राशि में गोचर से बनने वाला लक्ष्मी नारायण योग मकर राशि के लिए काफी शुभ साबित होने की संभावना है। अगर आप नौकरीपेशा हैं तो आपकी सैलरी बढ़ने की संभावना है। आपको आय में बढ़ोतरी के नए रास्ते आसानी से मिलेंगे और वो आपके लिए फलदायी साबित होंगे। वहीं अगर आप शेयर मार्केट में या लॉटरी में डील करते हैं, तो आपके लिए ये वक्त अत्यंत शुभ होने की संभावना है। अगर आपने कोई पुरानी डील की है, तो उसके माध्यम से आपको धन लाभ हो सकता है। धन लाभ के साथ-साथ मकर राशि के जातकों की कई गुप्त इच्छाएं भी पूरी होने की संभावना है।

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों के लिए लक्ष्मी नारायण योग दसवें भाव में बनने जा रहा है जिसे कार्यस्थल और नौकरी का भाव माना जाता है। अगर आप नौकरीपेशा है तो आपकी आय में बढ़ोतरी हो सकती है। इसी के साथ कुंभ राशि के जातक जो नौकरी की तलाश में हैं उन्हें नौकरी के बेहतर और नए अवसर मिलने की संभावना है। कार्यक्षेत्र में आपको कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है। वहीं इस युति के प्रतिकूल प्रभाव से आप कई चीजों की खरीदारी कर सकते हैं जैसे कि इस दौरान आप गाड़ी या लक्ज़री चीज़ों की खरीदारी कर सकते हैं। पारिवारिक जीवन में भी सुख और समृद्धि बनी रहेगी और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.