लाल किताब के ये सरल उपाय संवार सकते हैं आपकी ज़िंदगी

लाल किताब वैदिक ज्योतिष की एक बेहद ही महत्वपूर्ण पुस्तक है। लाल किताब की मूल प्रतियों की बात की जाए तो यह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में खुदाई के दौरान मिली थी। लाल किताब की मूल प्रति तांबे के पत्तों पर उकेड़ी हुई है। लेकिन इसके रचयिता के नाम पर अभी भी संशय ही है। लेकिन बाद में इस ग्रंथ के पांच खंडों का अनुवाद पंजाब के जालंधर जिले के रहने वाले पंडित रूपचंद्र जोशी ने 1939 से 1952 के बीच किया जिसकी वजह से अब इस पुस्तक को पढ़ पाना आसान है। आपको बता दें कि लाल किताब की मूल प्रति में उर्दू और फारसी भाषा का उपयोग किया गया था। हालांकि बहुत से लोग इस ग्रंथ के उर्दू में होने की वजह से इसका वास्ता अरब देश से मानते हैं जबकि यह सिर्फ एक धारणा है।

एस्ट्रोसेज वार्ता से दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात 

लाल किताब के उपाय जीवन की कई कठिनाइयों को दूर कर सकते हैं। लाल किताब वह ज्योतिष ग्रंथ है जिसमें मानव की सभी समस्याओं का हल मिलता है, मुख्य रूप से उपायों के लिए यह पुस्तक बहुत प्रचलित है। इस ग्रंथ के पांच भाग हैं जो कि समकालीन ज्योतिष पर आधारित माने जाते हैं। चाहे आपके जीवन में कोई भी समस्या हो, धन प्राप्ति ना हो रही हो, मानसिक तनाव हो, लोगों से अनबन रहती हो, या बार-बार स्वास्थ्य बिगड़ता हो, लाल किताब के सही उपाय करने से आपकी समस्याओं का समाधान अवश्य होगा। तो आइए अब हम आपको लाल किताब के कुछ खास और सरल उपायों के बारे में बताते हैं। 

This image has an empty alt attribute; its file name is vedic-gif.gif

धन प्राप्ति के लिए करें यह उपाय

  • अगर आपको बहुत ज्यादा धन संबंधित समस्याएं आ रही हैं या धन आपके हाथ में रुकता नहीं है तो लाल किताब के अनुसार आपको शनिवार के दिन घर के पास वाले किसी मंदिर में जातक हलवे और खिचड़ी का दान करना चाहिए। इसके साथ ही शनिवार के दिन जरूरतमंद लोगों की मदद करके भी व्यक्ति को आर्थिक मामलों में सफलता प्राप्त होती है। 
  • गुरुवार के दिन चांदी के किसी पात्र में केसर को घोलकर उस केसर का यदि आप तिलक लगाते हैं तो उससे भी धन की प्राप्ति होती है और जीवन में समृद्धि आती है। 
  • आर्थिक रूप से लाभ प्राप्त करने के लिए चांदी का एक टुकड़ा अपने बटुए में रखें इससे धन लाभ होता है। 

रोगों से मुक्ति पाने के लिए लाल किताब

लाल किताब के अनुसार, यदि परिवार में किसी व्यक्ति की तबीयत खराब है और दवाइयों का भी असर नहीं हो रहा है तो भगवान हनुमान जी की पूजा करने से और मंगलवार के दिन गुड़-चने का दान करने से स्वास्थ्य में सुधार होने लगता है औऱ दवाइयां भी काम करने लगती हैं। इसके साथ ही मंगलवार के दिन लाल किताब के उपाय के साथ-साथ व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक स्वच्छता बनाए रखनी चाहिए। 

बृहत् कुंडली : जानें ग्रहों का आपके जीवन पर प्रभाव और उपाय!

यदि आप घर में गौ मूत्र रखते हैं तो लाल किताब के अनुसार इससे भी कई नकारात्मक शक्तियों से आपको छुटकारा मिलाता है। भारत में कई लोग गौमूत्र का सेवन भी करते हैं और मानते हैं कि इससे आरोग्य की प्राप्ति होती है।

भाग्य वृद्धि के लिए करें यह उपाय

लाल किताब के अनुसार, भाग्य को मजबूत करने के लिए घर के आस पास पेड़-पौधे लगाने चाहिए और घर के माहौल को तनाव मुक्त रखने की कोशिश करनी चाहिए। इसके अलावा यदि आप किसी धार्मिक कार्य में धन दें और इस बात को गोपनीय रखें तो इससे भी धन की प्राप्ति होती है। 

शादी में हो रही है देरी तो करें यह उपाय

जिन लोगों की शादी में देरी आ रही है लाल किताब के अनुसार उन्हें लक्ष्मी नारायण मंदिर में पीले पुष्प अर्पित करने चाहिए, इससे शादी में आ रही अड़चनें दूर हो जाती हैं। इसके साथ ही शादीशुदा जीवन में संतुलन लाने के लिए भी यह उपाय कारगर है।

कामयाबी पाने के लिए करें यह उपाय

अगर आपके जीवन मे बरकत नहीं हो रही है, बहुत प्रयास करने के बाद भी कामयाबी नही मिल रही है तो लाल किताब के अनुसार रविवार के दिन नदी या तालाब के जल में नारियल प्रवाहित करना चाहिए। ऐसा करने से आपकी प्रगति शुरू हो जाएगी और हर क्षेत्र में कामयाबी मिलेगी। साथ ही जीवन में आने वाली रुकावटें भी दूर होने लग जाएंगी।  

ग्रह दोष के निवारण के लिए हमारे विद्वान ज्योतिषियों से अभी बात करें।

पशु-पक्षियों को भोजन खिलाएं

पशु-पक्षियों को दाना-पानी डालने से उनका आशीर्वाद हमको प्राप्त होता है। कई शास्त्रों में इसे सबसे बड़ा पुण्य भी  माना गया है। कछुओं और मछलियों को प्रतिदिन आटे की गोलियां खिलाना और चीटियों को भुने हुए आटे में बनाई पंजीरी खिलाना जीवन में सकारात्मकता लाता है। यदि आप प्रतिदिन पक्षियों को दाना देते हैं तो आपके जीवन के किसी भी क्षेत्र में रुकावटें नहीं आती। 

परेशानी से मुक्ति के लिए

आज के इस युग मे हर किसी को कोई न कोई परेशानी है। कारण कोई भी हो लाल किताब का यह अचूक उपाय ज़रूर आपकी मदद करेगा। 

आप एक तांबे के लोटे में जल और थोड़ा सा गोपी चंदन और लाल चंदन मिला दें, सोते वक्त उस पात्र को सिरहाने रखकर सो जाएं। प्रातः उस जल को तुलसी के पौधे या सूर्य देवता को अर्पण कर दीजिए। धीरे-धीरे परेशानी दूर होगी।

प्रेम जीवन में आ रही परेशानियों को दूर करने के उपाय

व्यक्ति के जीवन में प्रेम सबसे महत्वपूर्ण स्थान रखता है लेकिन कई बार यह दुख का कारण भी बन जाता है। प्रेम जीवन में कई ऐसी परेशानियां आती हैं जिससे प्रेम का रिश्ता टूट जाता है। यदि अपने प्रेम जीवन को आप खुशहाल बनाना चाहते हैं या खोए हुए प्यार को पाना चाहते हैं तो नीचे दिए उपाय करें। 

  • लाल किताब के अनुसार किसी ब्राह्मण को सफेद गाय का दान करने से प्रेम जीवन में सफलता मिलती है। 
  • गाय को 43 दिन तक आलू खिलाने और खुद गुड़ का सेवन करने से प्रेम जीवन में संतुलन बना रहता है। 

लाल किताब रिपोर्ट से अभी दूर करें परिवार में आ रही परेशानियों को। 

हर संकट से मुक्ति के लिए करें यह काम

पवनपुत्र हनुमान जी को सभी संकंटों को दूर करने वाला माना जाता है। यदि आप प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं और स्वच्छता का पालन करते हैं तो इससे जीवन में सकारात्मकता आती है। हनुमान चालीसा के पाठ से ग्रह शांत होते हैं और मंगलदोष, राहु-केतु दोष आदि से भी हनुमान चालीसा के पाठ से मुक्ति मिलती है। 

इसके अलावा किसी विद्वान लाल किताब ज्योतिषाचार्य से कुंडली दिखाकर यदि आप नाक या कान छिदवाते हैं तो इससे भी कष्टों से मुक्ति मिलती है। कान में सोने का तार जबकि नाक में चांदी का तार पहनना चाहिए। नाक और कान बुधवार के दिन छिदवाने चाहिए। 

लाल किताब के उपरोक्त उपाय आपके जीवन की कई परेशानियों को दूर कर सकते हैं। श्रद्धापूर्वक यदि आप इन उपायों को करते हैं तो जीवन की हर खुशी आपको प्राप्त हो सकती है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.