इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे आपके लग्न के अनुसार वर्ष 2021 आपके जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं पर आपके लिए कैसा रहने वाला है। लेकिन यह जानने से पहले आइए जानते हैं कि, आखिर यह लग्न राशिफल या लग्न होता क्या है? लग्न किसी भी इंसान की कुंडली या उसके जन्म कुंडली के अनुसार तय किया जाता है। इंसान की कुंडली का प्रथम भाव लग्न कहलाता है। यह लग्न व्यक्ति के व्यवहार को तय करता है। जब किसी इंसान का जन्म होता है तो उस समय पर 12 राशियों में से एक राशि पूर्व दिशा में स्थित होती है। बता दें, यही राशि उस व्यक्ति की लग्न राशि कहलाती है। इंसान की कुंडली के 12 भावों में से लग्न भाव यानी पहले भाग को सबसे महत्वपूर्ण माना गया है क्योंकि, कुंडली का पहला घर स्वयं के घर के रूप में माना जाता है, और यही इंसान के चरित्र का, या प्रारंभिक जीवन, स्वास्थ्य, ख़ुशियाँ, इत्यादि पहलुओं को नियंत्रित करता है।
एस्ट्रोसेज वार्ता से दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात
अपनी लग्न राशि जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: लग्न राशि कैलकुलेटर
तो आइए जानते हैं वर्ष 2021 में आपका लग्न राशिफल आपके लिए क्या कुछ नया और खास लेकर आने वाला है। एक क्लिक में पढ़ें अपना लग्न राशिफल 2021।
इसके अलावा हिंदू पंचांग में नक्षत्रों को बेहद महत्वपूर्ण अंग माना गया है। भारतीय ज्योतिष में नक्षत्र को चंद्र महल भी कहा जाता है। इसके अलावा नक्षत्रों का उपयोग ज्योतिष ज्योतिषीय विश्लेषण व सटीक भविष्यवाणियों के लिए करते हैं। नक्षत्र द्वारा एक व्यक्ति के सोचने समझने की शक्ति, अंतर्दृष्टि और उसकी विशेषताओं का विश्लेषण बेहद ही आसानी से किया जा सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि, जिस वक्त एक व्यक्ति का जन्म होता है उस समय चंद्रमा जिस नक्षत्र में स्थित होता है वही उस व्यक्ति का जन्म नक्षत्र माना जाता है। ऐसे में अगर किसी व्यक्ति को अपना नक्षत्र पता हो तो उस व्यक्ति के बारे में बेहद ही सटीक भविष्यवाणी की जा सकती है। नक्षत्रों की सही गणना से आपके जीवन में अनेकों प्रकार के दोषों और नकारात्मक प्रभावों को दूर करने का उपाय भी बेहद ही आसानी से ढूंढा जा सकता है। इसके अलावा शादी विवाह के समय भी लड़का और लड़की की कुंडली मिलान करते समय नक्षत्रों को बेहद महत्व दिया जाता है।
बृहत् कुंडली : जानें ग्रहों का आपके जीवन पर प्रभाव और उपाय
अपना नक्षत्र जानने के लिए यहाँ क्लिक करें नक्षत्र कैलकुलेटर
तो आइए इन्हीं नक्षत्रों के आधार पर जाने की कोशिश करते हैं कि, प्रत्येक नक्षत्र के जातकों के लिए वर्ष 2021 क्या कुछ नया और खास लेकर आने वाला है। एक क्लिक में पढ़ें अपना नक्षत्र राशिफल 2021।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
आशा है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!