कुंडली में मौजूद हों शनि के ये तीन शुभ योग तो धनवान बनता है व्यक्ति

शनि नाम सुनते ही बहुत से लोग डर जाते हैं लेकिन आज हम आपको कुंडली में मौजूद शनि के ऐसे कुछ योगों के बारे में बताने जा रहे हैं जो जिन व्यक्तियों की कुंडली में मौजूद होते हैं उन व्यक्तियों को जीवन में कभी भी आर्थिक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है। शनि के इन 3 योगों में से पहला है शश योग, दूसरा है सप्तमस्थ शनि और तीसरा है शनि शुक्र योग। इन योगों के बारे में विस्तार से जानने के लिए यह लेख अंत तक पढ़े।

जीवन की दुविधा दूर करने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट

  • क्या होता है शश योग? 

शश शनि का पंच महापुरुष योग कहा जाता है। जब किसी व्यक्ति की कुंडली में मकर, कुंभ और तुला राशि में शनि स्थित होता है तो ऐसे व्यक्तियों की कुंडली में ही इस योग का निर्माण होता है। हालांकि इस बात का विशेष ध्यान रखें कि, इस योग के निर्माण के लिए शनि का लग्न से केंद्र में स्थित होना चाहिए। कहा जाता है जिन व्यक्तियों की कुंडली में यह योग बनता है उन्हें अपने जीवन में अपार धन के साथ ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है। इसके अलावा अपनी मेहनत के दम पर ऐसे व्यक्ति जमीन से उठकर शिखर तक पहुंचते हैं। धनवान होने के साथ ही ऐसे लोग बेहद ही बुद्धिमान, बड़ों का सम्मान और छोटों के साथ प्यार से रहना भी जानते हैं।

  • क्या है सप्तमस्थ शनि?

सप्तमस्थ शनि का अर्थ कुंडली में शनि जब सप्तम भाव में स्थित होता है तो यह दिग्बली हो जाता है। ऐसे में जिस भी व्यक्ति की कुंडली में शनि इस स्थिति में मौजूद होता है ऐसे व्यक्ति धनवान बनते हैं। हालांकि शनि की स्थिति विवाह में देरी की वजह भी बन जाती है। ज्योतिष के अनुसार कहा जाता है जिन व्यक्तियों की कुंडली में यह योग होता है ऐसे लोगों का भाग्य अक्सर शादी के बाद उदित होता है। ऐसे लोग अपनी मेहनत और परिश्रम से आगे बढ़ते हैं।

  • क्या होता है शनि शुक्र योग? 

ज्योतिष में शनि को स्थिरता का स्वामी माना जाता है और वहीं शुक्र को वैभव और विलासिता का। ऐसे में जब किसी व्यक्ति की कुंडली में यह दोनों एक साथ मौजूद होते हैं तो शनि शुक्र नाम का एक बेहद शुभ योग का निर्माण होता है। हालांकि यह योग व्यक्ति के जीवन में तभी प्रभावशाली होता है जब दोनों एक साथ मौजूद हों। यदि शुक्र पर शनि की दृष्टि मात्र पड़ रही हो तब इस योग का कोई फल व्यक्ति को नहीं प्राप्त होता है। ऐसे व्यक्ति जिनकी कुंडली में यह योग बनता है अपने जीवन में हर ऊंचाइयों को छूते हैं। आर्थिक रूप से बेहद ही मजबूत होते हैं और ऐसे लोगों के जीवन में कभी भी धन का अभाव नहीं होता है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.