जानिए कैसे केपी ज्योतिष नौकरी से संबंधित समस्याओं का समाधान करता है

अच्छी नौकरी पाना सभी के लिए आसान नहीं होता है। कई बार लोग कई बड़े कोर्स और डिग्री तो हासिल तो कर लेते हैं लेकिन उन्हें अच्छी नौकरी मिलते-मिलते रह जाती है या उनकी काबिलियत के अनुसार कोई अच्छी नौकरी नहीं मिल पाती है। कई बार ग्रह-नक्षत्र आदि हमारी किस्मत को प्रभावित करने और हमारे करियर को सफलता की राह पर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

किसी भी समस्या का समाधान जानने के लिए प्रश्न पूछें 

कई लोग अपने किसी व्यक्तिगत कारणों की वजह से अपनी नौकरी छोड़ देते हैं और जब बाद में वो नौकरी के क्षेत्र में वापस आना चाहते हैं, तो चीज़ें मुश्किल दिखने लगती हैं, क्योंकि समय का पहिया हमेशा चलता रहता है। समय कभी किसी के लिए नहीं रुकता। एक व्यक्ति जाता है तो कोई दूसरा इंसान उसकी जगह भरने के लिए आ ही जाता है।

इस लेख के माध्यम से मैं आपको बताऊंगा कि, ज्योतिष आपके करियर में कितनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, और कैसे पेशेवर जीवन में अनुकूल या प्रतिकूल परिस्थितियों लिए ज़िम्मेदार दशाओं और स्थितियों को केपी ज्योतिष पहचानता है 

क्या आपकी कुंडली में हैं शुभ योग? जानने के लिए अभी खरीदें एस्ट्रोसेज बृहत् कुंडली

केपी ज्योतिष की दृष्टि से नौकरी और करियर 

जानकारी के लिहाज़ से बताये तो, केपी सिस्टम में नौकरी के लिए जिन घरों को देखा जाता है वे 6-10-11 हैं, 6 वां स्थान नौकरी के लिए मुख्य घर माना गया है। हालांकि यह कई अन्य महत्वों को भी वहन करता है, लेकिन किसी को जन्मकुंडली को देखते समय दहा भुक्ति और अंतरा को भी देखना पड़ता है, और 6 वां,10 वां,11 वां घर और उनके महत्वकांक्षी ग्रह माने गए हैं।

यह एक लड़की मेरे पास आई और अपनी कुंडली मुझे दिखाई। उसने मुझसे नौकरी के बारे में पूछा, उसने बहुत पहले एचआर में एमबीए किया था। हालाँकि शादी की जिम्मेदारियों के कारण उसनें कुछ समय के लिए कहीं नौकरी नहीं की थी। अब कई सालों के बाद, जब उसे लगा कि अब काम करना संभव होगा क्योंकि घर की जिम्मेदारियां अब कम हैं, तब उसने मुझसे संपर्क किया।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी आर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

नीचे उस लड़की की कुंडली दी जा रही है:

JOB HINDI

लड़की की कुंडली में शनि की महादशा चला रही है। लड़की की कुंडली में शनि का अंतरा भी 29-11-2021 तक है। शनि को केतु के तारे में रखा गया है। यह मंगल के उप में है।

केतु दोषपूर्ण चार्ट में 6वें भाव में है। इस प्रकार छठे और ग्यारहवें घरों में शनि अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। यह लड़की को नौकरी देने की अच्छी स्थिति में नज़र आ रहा है। केतु शनि के तारे में और बुध के उप में है। बुध पुष्य चार्ट में 11 वें भाव में है। इसलिए 6-11 का चक्र पूरा हो रहा है। केतु चंद्रमा और मंगल से भी द्रष्ट है।

क्या आपको चाहिए एक सफल एवं सुखद जीवन? राज योग रिपोर्ट से मिलेंगे सभी उत्तर!

मैंने उससे कहा कि उसे जल्द ही नौकरी मिल जाएगी। मैने उसकी कुंडली के अनुसार उसे दिसंबर 2019 में 23 दिसंबर 2019 तक का समय दिया। मुझे पूरा यकीन था कि केतु ग्रह की स्थिति के अनुसार उसे नौकरी जल्द ही मिल जाएगी क्योंकि छाया गृह को ग्रहों की तुलना में अधिक बलवान माना जाता है ।

उसे दिसंबर 2019 के बजाय 23 जनवरी 2020 को काम मिल गया। उसने खुशी से मुझे बताया कि, उसे आखिरकार वो नौकरी मिल ही गयी जिसके लिए उसनें नवंबर 2019 में इन्टरव्यू दिया था। कुंडली में आपकी नौकरी, आपके करियर को लेकर हर तरह के जवाब मौजूद होते हैं। हालाँकि हर इंसान ग्रहों और कुंडली की भाषा समझ नहीं सकता, ऐसे में आपकी इस समस्या को मद्देनजर हमनें आपके लिए कॉग्निएस्ट्रो प्रोफेशनल रिपोर्ट बनायी है। इस व्यक्तिगत और विस्तृत रिपोर्ट से आपको अपने भविष्य, करियर, नौकरी से जुड़े संभी संभव सवालों का जवाब और उपाय अवश्य मिल जायेगा। 

मैंने उसकी कुंडली को एक बार फिर से देखा, शुक्र ग्रह के प्रत्यंतर की शुरुआत हो चुकी है, और शुक्र केतु के तारे और बृहस्पति के उप में है। बृहस्पति को दसवें घर में रखा गया है। भाव स्वामी से भाव में स्थित गृह अधिक ज्यादा मजबूत होता है। 

आर्थिक भविष्यफल से पाएँ धन संबंधी हर समस्या का ज्योतिषीय समाधान

केपी प्रणाली हमेशा सही भविष्यवाणी देती है, शुक्र केतु की तुलना में अधिक मजबूत था, और इस तरह से उसे नौकरी मिलने में सफ़लता मिली। उसने मुझे फोन किया और कहा कि, आपकी भविष्यवाणी वास्तव में तेज थी, लेकिन मैंने कहा कि मेरी भविष्यवाणी में 30 दिनों का अंतर आ गया।

यहाँ महादशा, अंतरा दशा, प्रत्यंतर दशा और सूर्य पारगमन सभी समकालिकता में थे। इस प्रकार आवश्यक श्रृंखला उस दिन पूरी हो रही थी और दशा भुक्ति अंतरा और गोचर के संयोजन ने उसने वांछित परिणाम दिया।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम आशा करते हैं कि हमारा यह लेख आपके लिए सहायक साबित होगा। एस्ट्रोसेज के साथ जुड़े रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.