हस्ताक्षर से जानें जीवन के राज क्योंकि हर हस्ताक्षर कुछ कहता है

हमारा दिमाग दो तरह से काम करता है। एक वो काम जिसको हम सोच समझ के करते हैं जैसे किसी की मदद, किसी को पैसे देना या लेना, पढ़ाई-लिखाई इत्याड़ाई लेकिन बहुत से काम ऐसे भी होते हैं जिसका अधिकतर हिस्सा हमारे अवचेतन मन द्वारा नियंत्रित होता है। ऐसे काम अक्सर लोगों के कई राज अपने अंदर समेटे रहते हैं।

जीवन से जुड़ी हर छोटी बड़ी समस्या का समाधान जानने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट

इसी तरह का एक काम है हस्ताक्षर। एक आम इंसान का हस्ताक्षर थोड़ी सी उसकी समझ और बहुत हद तक उसके अवचेतन मन द्वारा नियंत्रित होता है। यही वजह है कि किसी व्यक्ति के हस्ताक्षर को देखकर उसके स्वभाव के बारे में बहुत कुछ पता किया जा सकता है। ऐसे में आज हम इस लेख में आपको यही बताने वाले हैं कि कैसे किसी व्यक्ति के हस्ताक्षर को देख कर आप उसके स्वभाव के बारे में बहुत कुछ पता लगा सकते हैं।

  • बहुत से ऐसे व्यक्ति होते हैं जो बार-बार अपना हस्ताक्षर बदलते रहते हैं। ऐसे व्यक्तियों के स्वभाव का आप भरोसा नहीं कर सकते। ये व्यक्ति स्वभाव से बहुत चंचल होते हैं। कभी किसी छोटी बात से नाराज तो कभी खुश होना, इनके स्वभाव के प्रमुख लक्षण होते हैं। ऐसे व्यक्तियों से काफी सोच समझ कर बात करनी चाहिए। 
  • जो व्यक्ति बेहद साफ-सुथरा और स्पष्ट हस्ताक्षर करता है वो व्यक्ति निजी जीवन में काफी व्यवस्थित होता है। ऐसे व्यक्ति को अपने घर को व्यवस्थित रखना या फिर काम को पूर्ण तल्लीनता से करना, इनके स्वभाव की मुख्य विशेषता होती आई। ऐसे व्यक्ति को आप ‘परफेक्शनिस्ट’ भी मान सकते हैं।
  • ऐसे व्यक्ति जो पहला अक्षर बड़ा और अपने हस्ताक्षर में अपना पूरा नाम लिखते हैं ऐसे व्यक्ति प्रतिभा के धनी माने जाते हैं। इनका रुझान अगर कला की तरफ हो तो ये बेहतर काम करते हैं अन्यथा ये जिस भी क्षेत्र में काम करते हैं वहाँ अपनी रचनात्मकता से सबका दिल जीतने में सफल रहते हैं। 
  • बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो हस्ताक्षर के नीचे एक लकीर खींचते हैं। ऐसे लोग मानसिक रूप से काफी मजबूत होते हैं और बुरी से बुरी परिस्थिति में भी इन्हें हौसला बनाए रखना बहुत ही अच्छे तरीके से आता है।
  • कई व्यक्ति ऐसे होते हैं जो हस्ताक्षर नीचे से ऊपर की ओर करते हैं। ऐसे व्यक्ति काफी महत्वाकांक्षी माने जाते हैं। ये व्यक्ति अपनी ज़िंदगी में कोई न कोई लक्ष्य लेकर चलते हैं और उसे पाने की हरसंभव कोशिश करते रहते हैं। वहीं कुछ ऐसे भी व्यक्ति होते हैं जो ऊपर से नीचे की तरफ हस्ताक्षर करते हैं। ऐसे व्यक्ति स्वभाव से काफी निराशावादी होते हैं। इन्हें किसी भी काम में अच्छाइयों से ज्यादा बुराइयां नजर आती हैं।
  • बहुत से व्यक्ति ऐसे होते हैं जो बहुत ही बड़े-बड़े अक्षरों में अपना हस्ताक्षर करते हैं। ऐसे व्यक्ति काफी आत्मविश्वासी होते हैं। इन्हें अपने लिए गए फैसलों पर पूरा भरोसा होता है और ये दूसरों की मदद की आस में नहीं रहते। वहीं कुछ लोग होते हैं जो बहुत छोटे हस्ताक्षर करते हैं। ऐसे लोग जरा स्वार्थी स्वभाव के होते हैं। इन्हें दूसरों पर नियंत्रण करना और खुद की चलाने में बड़ा सुकून मिलता है।
  • ऐसे लोग जो हस्ताक्षर के वक़्त अपना पहला अक्षर बड़ा लिखते हैं और बाकी के अक्षर लगभग एक बराबर आकार के अक्षरों में लिखते हैं, ऐसे लोग स्वभाव से काफी स्वाभिमानी होते हैं। वहीं जो व्यक्ति अपने हस्ताक्षर में पहला अक्षर बड़ा और अंतिम अक्षर सभी अक्षरों से छोटा लिखता है, वो व्यक्ति किसी भी काम को शुरू करने में तो बहुत उत्साहित रहता है लेकिन काम के खत्महोने से पहले ही उस काम में अपनी दिलचस्पी खो देता है।
  • वैसे जातक जो अपने हस्ताक्षर के अंत में बिंदु का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे व्यक्ति स्वभाव अपनी जुबान के पक्के माने जाते हैं। इन पर आप भरोसा कर सकते हैं और ये दूसरों का भरोसा कभी नहीं तोड़ते।
  • कई ऐसे जातक होते हैं जिनका हस्ताक्षर एकदम सीधी रेखा में होता है। ऐसे जातक मित्र बनाने लायक होते हैं। ये स्वभाव से बेहद ईमानदार, दयालु व विश्वासपात्र होते हैं। वहीं कुछ ऐसे लोग होते हैं जो अपना हस्ताक्षर लहरदार करते हैं। ऐसे जातक अपने कार्यों के बारे में खुल कर किसी को नहीं बताते और गोपनीय तौर पर अपना काम करते हैं।
  • कई ऐसे जातक होते हैं जिनका हस्ताक्षर शब्दों की तुलना में काफी बड़ा हस्ताक्षर करते हैं। ऐसे जातकों के मन में शासन करने की इच्छा प्रबल होती है। ये अक्सर राजनीति के क्षेत्र में जाना पसंद करते हैं या फिर राजनीतिक लोगों से दोस्ती इन्हें बहुत प्रिय होती है।

ये भी पढ़ें : सपने में इन चीजों का नजर आना होता है धन लाभ का संकेत, क्या आपको भी नजर आती हैं ये चीजें?

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख जरूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इस लेख को अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ जरूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.