धनतेरस के दिन इन चीज़ों को ज़रुर ख़रीदें, होगी माँ लक्ष्मी की कृपा

धनतेरस इस माह की 13 तारीख़ को है। इस बार धनतेरस में क्या चीज़ें ख़रीदनी है, इसके बारे में आपने सोचना शुरु कर दिया होगा। आज हम आपको धनतेरस की शॉपिंग में क्या ख़रीदा जाए इसके बारे में बताएंगे। कहते हैं धनतेरस के दिन कुछ विशेष चीज़ों को ख़रीदने से माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इसलिए देरी न करते हुए हम जानते हैं कि धनतेरस वाले दिन किन चीज़ों ख़रीदना ज़रुरी है।

एस्ट्रोसेज वार्ता से दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात

आज के दिन ज़रुर ख़रीदें पारद श्री यंत्र

यदि आप चाहते हैं जीवन में धन, वैभव एवं समृद्धि का आगमन बना रहे तो इसके लिए आपको धनतेरस के दिन पारद श्री यंत्र को अवश्य ही ख़रीदना चाहिए। इसके ख़रीदकर शुभ मुहूर्त में किसी विद्वान पंडित की मदद से इसे स्थापित कर सकते हैं। इस यंत्र से आपको माँ लक्ष्मी की कृपा दृष्टि प्राप्त होगी। आपके जीवन में कभी भी धन का अभाव नहीं होगा। 

आप इस यंत्र को घर, ऑफिस अथवा तिजोरी में उत्तर या पूर्व की दिशा की ओर स्थापित कर सकते हैं। इसके अलावा आप इस दिन श्री धन वर्षा यंत्र, कुबेर यंत्र, महाल्क्ष्मी यंत्र आदि ख़रीद सकते हैं। इन सभी यंत्रों को विधिवत स्थापित कर दिवाली के दिन पूजा करें।

धनतेरस में अष्टधातु से निर्मित लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्ति ख़रीदें

धनतेरस के दिन अष्टधातु से निर्मित लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति अवश्य ही ख़रीदें। अष्टधातु से निर्मित देवी लक्ष्मी व गणेश जी की मूर्ति को हिंदू धर्म और संस्कृति में अधिक महत्व दिया गया है। इस मूर्ति के प्रभाव से नकारात्मकता का नाश होता है और सकारात्मकता में वृद्धि होती है। अष्टधातु से निर्मित लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति की पूजा आप दिवाली के दिन करें। 

बृहत् कुंडली : जानें ग्रहों का आपके जीवन पर प्रभाव और उपाय 

सोने या चाँदी के सिक्के ख़रीदना न भूलें

धनतेरस के दिन सोने चाँदी के सिक्के ज़रुर ख़रीदने चाहिए और इन सिक्कों की दिवाली के दिन पूजा ज़रुर करनी चाहिए। इससे घर में माँ लक्ष्मी का आगमन होता है। सिक्कों के अलावा आप चाँदी के बर्तन भी ख़रीद सकते हैं। ऐसा करना भी धनतेरस के दिन शुभ होता है।

धनतेरस के दिन झाड़ू ख़रीदना होता है शुभ

धनतेरस के दिन झाड़ू ख़रीदना शुभ माना जाता है। कहते हैं कि आज के दिन झाड़ू ख़रीदने से घर में व्याप्त नकारात्मक ऊर्जा दूर चली जाती है। घर में सकारात्मक ऊर्जा का आगमन होता है और माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। धनतेरस के दिन झाड़ू ख़रीदने से घर में माँ लक्ष्मी वास सदैव बना रहता है।

शिक्षा और करियर क्षेत्र में आ रही हैं परेशानियां तो इस्तेमाल करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

माँ लक्ष्मी जी को चढ़ाने के लिए ख़रीदें धनिये के बीज

धनतेरस के दिन माँ लक्ष्मी को अर्पित करने के लिए धनिये का बीज ज़रुर ख़रीदें। आज के दिन धनिये का बीज ख़रीदना बहुत ही शुभ माना जाता है। दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजा के दिन ख़रीदे गए धनिये के बीज को माता को चढ़ाना चाहिए। कुछ बीजों को धनिया में बो दें। जबकि कुछ बीजों को तिजोरी में रख लें। इससे आपके ऊपर धन की देवी माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

नवीनतम अपडेट, ब्लॉग और ज्योतिषीय भविष्यवाणियों के लिए ट्विटर पर हम से AstroSageSays से जुड़े।

आशा है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.