Hanuman jayanti 2021: देश का वो मंदिर जहां हनुमान जी और उनकी पत्नी की पूजा होती है, जानिए क्या है कहानी

हनुमान जी के बारे में एक बात जो हम सब जानते आ रहे हैं कि भगवान हनुमान बाल ब्रह्मचारी थे। लेकिन अगर आज हम आपको बताएं कि भारत में ही एक ऐसा मंदिर मौजूद है जहां भगवान हनुमान अपनी पत्नी के साथ मौजूद हैं तो शायद आप में से कईयों का सिर चकरा जाएगा। लेकिन यह बिल्कुल ही सच है और आज इस लेख में हम आपको उसी मंदिर के बारे में बताने वाले हैं और साथ ही वो कहानी भी बताएँगे जब हनुमान जी को विवाह करना पड़ा था। 

जीवन से जुड़ी दुविधा को दूर करने के लिए हमारे विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट

तेलंगाना का खम्मम हनुमान मंदिर

देश के दक्षिण में देश का सबसे नया राज्य यानी कि तेलंगाना का एक जिला खम्मम एक खास मंदिर के लिए प्रसिद्ध है। मंदिर तो भगवान हनुमान का ही है लेकिन यहां इस मंदिर में हनुमान जी अपनी पत्नी सुर्वाचला के साथ मौजूद हैं और यही बात इस मंदिर की तरफ सबका ध्यान खींचती है। सनातन धर्म के ज़्यादातर अनुयायी यही जानते होंगे कि हनुमान जी बाल ब्रह्मचारी थे और उनकी कभी शादी नहीं हुई। जबकि तेलंगाना के इस छोटे से जिले के स्थानीय लोग हर साल ज्येष्ठ शुद्ध दशमी के दिन बड़े धूमधाम के साथ हनुमान जी का विवाह उत्सव मनाते हैं।

ऐसे में आप लोग सोच रहे होंगे कि आखिर हनुमान जी का विवाह कब हुआ और हुआ तो फिर उन्हें बाल ब्रह्मचारी क्यों बताया जाता है। चलिए ये भी आपको बता ही देते हैं।

कैसे हुआ था हनुमान जी का विवाह?

यह बात सच है कि हनुमान जी बाल ब्रह्मचारी थे लेकिन उनकी शादी का उल्लेख पाराशर संहिता में भी मिलता है। कथा के अनुसार भगवान हनुमान के गुरु भगवान सूर्य थे। भगवान सूर्य के पास नौ विद्या थी जिसमें से भगवान सूर्य ने हनुमान जी को पांच ही विद्या सिखाई और बाकी की चार विद्या सिखाने से मना कर दिया। ऐसा इसलिए क्योंकि उन चार विद्याओं को सीखने के लिए विवाहित होना अनिवार्य था जबकि हनुमान जी बाल ब्रह्मचारी थे।

ये भी पढ़ें: जब प्रभु श्रीराम को बचाने के लिए हनुमान जी को पंचमुखी अवतार लेना पड़ा था

लेकिन हनुमान जी वह चार विद्याएँ भी सीखना चाहते थे। ऐसे में उन्होंने विवाह के लिए हाँ कह दिया। तब भगवान सूर्य के तेज से एक कन्या का जन्म हुआ जिसका नाम था सुर्वाचला। हनुमान जी ने उन चार विद्याओं को सीखने के लिए इस कन्या से ही विवाह किया।

विवाह के बाद भी कैसे रहे बाल ब्रह्मचारी?

दरअसल भगवान सूर्य ने हनुमान जी को यह बताया कि सुर्वाचला के साथ  विवाह के बाद भी हनुमान जी बाल ब्रह्मचारी ही कहलाएंगे क्योंकि विवाह के बाद सुर्वाचला पुनः तपस्या में लीन हो जाएगी। वहीं हिन्दू मान्यताओं के अनुसार चूंकि सुर्वाचला का किसी भी कोख से जन्म नहीं हुआ था इसलिए उनसे शादी करने बावजूद हनुमान जी बाल ब्रह्मचारी ही बने रहे।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख जरूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ जरूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.