मंगलवार विशेष: जानें किस दिशा में लगाएँ हनुमान जी की फोटो !

अंजनी पुत्र हनुमान जी की महिमा से तो आप सभी अवगत होंगें, हनुमान जी को भक्तों के भयों को हरने वाले देवता के रूप में जाना जाता है। मान्यता है कि कलयुग में एकमात्र हनुमान जी ही ऐसे देवता हैं जो जीवित हैं। हिन्दू धर्म में हनुमान जी की पूजा के लिए विशेष रूप से मंगलवार का दिन ख़ास माना जाता है। आज के दिन हनुमान जी की पूजा कर और व्रत रखकर उनका आशीर्वाद पाया जा सकता है। इसके साथ ही साथ लोग अपने-अपने भय और दुखों से मुक्ति के लिए घरों में उनकी फोटो लगाते हैं। लेकिन यहाँ ये जानना बेहद आवश्यक है कि आपको घर के किस दिशा में हनुमान जी की मूर्ति लगानी चाहिए। आज हम आपको विशेष रूप से बताने जा रहे हैं कि आपको हनुमान जी की मूर्ति घर के किस दिशा में लगनी चाहिए और इससे आपको क्या लाभ मिल सकता है। 

जानें कब कहाँ किस दिशा में हनुमान जी की मूर्ति लगाना सही माना जाता है 

  • धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हनुमान जी की फोटो या मूर्ती को घर के दक्षिण दिशा में स्थापित करना बेहद शुभ माना जाता है। इसके पीछे मुख्य कारण ये माना जाता है कि लंका भी उसी दिशा में है, हनुमान जी ने इस दिशा से ही सीता माता की खोज शुरू की थी। इसलिए दक्षिण दिशा में उनका प्रभाव ज्यादा रहता है। 
  • घर में हनुमान जी की मूर्ति दक्षिण दिशा में स्थापित करने से परिवार में सुख शांति का वास होता है और घर में ख़ुशियाँ आती है। 
  • यदि आप हनुमान जी की फोटो घर के उत्तर दिशा में रखते हैं तो इससे आपके घर में सकारात्मकता आती है। इसलिए हनुमान जी की फोटो उत्तर दिशा में लगाने से भी आपको लाभ मिल सकता है। 
  • इसके साथ ही साथ यदि हनुमान जी की मूर्ति को घर के मंदिर में उत्तर दिशा में स्थापित की जाए तो इससे परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य ठीक रहता है और वो नकारात्मक शक्तियों से बचे रहते हैं। 
  • आपने हनुमान जी की पंचमुखी प्रतिमा के बारे में तो जरूर सुना होगा। बता दें कि उनकी पंचमुखी फोटो यदि आप घर के प्रवेश द्वार पर लगाते हैं तो इससे आपके घर परिवार में हमेशा के लिए सकारात्मकता बनी रहती है। सुख समृद्धि आती है और शांति बनी रहती है। 
  • धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हनुमान जी को ब्रह्मचारी माना जाता है इसलिए उनकी फोटो भूलकर भी अपने बेडरूम में ना लागएं। 
  • यदि आप  घर के मंदिर में उनकी प्रतिमा रखते हैं तो विशेष रूप से इस बात का ध्यान रकाहें कि उनकी प्रतिमा रखने से पहले नीचे लाल रंग का कपड़ा जरूर बिछा दें। 

इस प्रकार से यदि आप हनुमान जी की फोटो को यदि अपने घर में इस प्रकार से रखते हैं तो आपको विशेष लाभ मिल सकता है।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.