रामनवमी के एक दिन बाद है कामदा एकादशी, जानें इस दिन का महत्व और व्रत कथा

चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन कामदा एकादशी का व्रत किया जाता है। इस वर्ष कामदा एकादशी 23 अप्रैल के दिन पड़ रही है। बहुत सी जगहों पर कामदा एकादशी को फलदा एकादशी भी कहा जाता है। कहा जाता है जो कोई भी व्यक्ति इस दिन का व्रत करता है उसे सभी कष्टों से छुटकारा प्राप्त होता है। कामदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा का विधान बताया गया है।

कामदा एकादशी 2021 मुहूर्त 

कामदा एकादशी पारणा मुहूर्त :05:47:12 से 08:24:09 तक 24, अप्रैल को

अवधि :2 घंटे 36 मिनट

कामदा एकादशी महत्व 

कामदा एकादशी का व्रत रखने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है, प्रत्येक दुख कष्ट और परेशानियां दूर होती है। सिर्फ इतना ही नहीं जिन लोगों के पतियों या फिर संतान के जीवन में कोई बुरी आदत हो उन्हें भी कामदा एकादशी का व्रत करने की सलाह दी जाती है। इस व्रत के प्रभाव से जीवन से हर बुरी आदत दूर होती है। साथ ही इस दिन का व्रत करने से व्यक्ति की कोई भी अधूरी मनोकामना भी अवश्य पूरी होती है।

यह भी पढ़ें: जानिए क्यों किया जाता है एकादशी व्रत और इस साल कब-कब पड़ेगी एकादशी

कामदा एकादशी व्रत कथा

एकादशी व्रत में उस व्रत से संबंधित कथा सुनने का विशेष महत्व बताया जाता है। तो आइए जानते हैं कामदा एकादशी की व्रत कथा क्या कहती है। बहुत समय पहले पुंडरीक नामक नाग का एक राज्य हुआ करता था। इस राज्य में अप्सराएं, गंधर्व और किन्नर रहते थे। इसी नगर में एक ललिता नाम की बेहद खूबसूरत अप्सरा भी रहती थी। ललिता का पति ललित भी इसी नगर में रहता था। ललित और ललिता दोनों में बेहद ही प्रेम था। 

एक समय की बात है कि राजा ने ललित को गाने और नृत्य करने के लिए अपने महल में बुलाया। ललित नृत्य कर रहा था कि तभी उसे अपनी पत्नी की याद आ गई जिससे वह नृत्य और गाने के बारे में भूल गया। सभा में मौजूद नाग देवता ने नागराज को ललित की किस गलती के बारे में बता दिया जिससे क्रोधित होकर नागराज ने ललित को राक्षस बन जाने का श्राप दे दिया। 

ऐसे में इस श्राप के प्रभाव से ललित एक बेहद ही भयानक राक्षस दिखने लगा। ललित कि ऐसी स्थिति देखकर उसकी पत्नी ललिता बेहद दुखी हो गयी और अपने पति को इस श्राप से मुक्त करने का उपाय ढूंढने लगी। तब एक विद्वान मुनि ने ललिता को कामदा एकादशी का व्रत करने की सलाह दी। ललिता ने मुनि की बात मान कर कामदा एकादशी का व्रत किया जिसके प्रभाव से उसके पति पर चढ़ा श्राप दूर हो सका और उसे राक्षस रूप से मुक्ति मिल गई।

कहा जाता है कि, तभी से लोगों के बीच कामदा एकादशी व्रत को किये जाने की मान्यता की शुरुआत हुई।

जीवन की दुविधा दूर करने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.