कामदा एकादशी 2021: कामदा एकादशी पर बन रहे हैं 7 शुभ मुहूर्त, जानें इस दिन का महत्व और पूजन विधि

वर्ष 2021 में 23 अप्रैल शुक्रवार के दिन कामदा एकादशी का व्रत किया जाएगा। यानी रामनवमी के ठीक अगले दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाएगी। एकादशी व्रत हिंदू धर्म में बेहद ही पवित्र और पुण्यदायी माना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु को प्रसन्न करना बेहद आसान होता है और खुश होने पर भगवान विष्णु अपने भक्तों के जीवन में हमेशा अपना आशीर्वाद बनाए रखते हैं।

जीवन की दुविधा दूर करने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट

कामदा एकादशी 2021 शुभ मुहूर्त

एकादशी व्रत को बेहद ही शुभ माना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा अर्चना का विधान बताया गया है। भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करने से व्यक्ति के जीवन से पाप और कष्ट दूर होते हैं और सुख समृद्धि के साथ मन में शांति मिलती है। इसके अलावा कहा जाता है जो कोई भी व्यक्ति कामदा एकादशी का व्रत करता है उस व्यक्ति को राक्षस योनि से भी मुक्ति मिलती है।

इस वर्ष चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी यानी 23 अप्रैल शुक्रवार के दिन कामदा एकादशी का व्रत किया जाएगा। इस दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो इस दिन एक दो नहीं नहीं कुल 7 शुभ मुहूर्त बन रहे हैं।

ब्रह्म मुहूर्त- 04 बजकर 09 मिनट, अप्रैल 24 से 04 बजकर 53 मिनट, अप्रैल 24 तक।    

अभिजित मुहूर्त- 11 बजकर 41 मिनट से 12 बजकर 33 मिनट तक।

विजय मुहूर्त- 02 बजकर 17 मिनट से 03 बजकर 09 मिनट तक।

गोधूलि मुहूर्त- 06 बजकर 23 मिनट से 06 बजकर 47 मिनट तक। 

अमृत काल- 12 बजकर 20 मिनट, अप्रैल 24 से 01 बजकर 50 मिनट, अप्रैल 24 तक।

निशिता मुहूर्त- 11 बजकर 45 मिनट से 12 बजकर 29 मिनट अप्रैल 24 तक।

रवि योग- 05 बजकर 38 मिनट से 07 बजकर 42 मिनट तक।

शुभ मुहूर्त के अलावा इस दिन कई अशोक मूर्ति बन रहे हैं और ध्यान रहे कि इन पर शुभ मुहूर्त में भूलकर भी आप कामदा एकादशी की पूजा ना करें और शुभ मुहूर्त की जानकारी हम आपको नीचे दे रहे हैं

राहुकाल- 10 बजकर 30 मिनट से 12 बजकर 07 मिनट तक।

यमगण्ड- 03 बजकर 22 मिनट से 04 बजकर 59 मिनट तक।

गुलिक काल- 07 बजकर 15 मिनट से 08 बजकर 52 मिनट तक।

दुर्मुहूर्त- 08 बजकर 13 मिनट से 09 बजकर 05 मिनट तक।

वर्ज्य- 03 बजकर 15 मिनट से 04 बजकर 46 मिनट तक। इसके बाद 12 बजकर 33 मिनट से 01 बजकर 25 मिनट तक।

गण्ड मूल- 05 बजकर 38 मिनट से 07 बजकर 42 मिनट तक।

भद्रा- 10 बजकर 47 मिनट से 09 बजकर 47 मिनट तक।

यह भी पढ़ें: बेहद फलदायी है कामदा एकादशी, इस दिन भूल से भी न करें ये काम

कामदा एकादशी महत्व 

कामदा एकादशी के बारे में कहा जाता है कि, जो कोई भी व्यक्ति इस दिन का व्रत करता है या भगवान विष्णु की विधिवत रूप से पूजा-अर्चना करता है उसे राक्षस योनी से छुटकारा मिलने के साथ-साथ सभी तरह के पाप और संकटों से भी निजात मिलती है। इसके अलावा कामदा एकादशी सर्व कार्य सिद्धि और सभी मनोकामना को पूरी करने के लिए बेहद ही उत्तम मानी जाती है। कामदा एकादशी के दिन जो कोई भी सुहागिन महिला व्रत और भगवान विष्णु की पूजा करती है उसे अखंड सौभाग्य का वरदान प्राप्त होता है। इसके अलावा जिन कन्या या जिन लोगों के जीवन में विवाह का योग नहीं बन पा रहा हो उन्हें भी इस दिन का व्रत रखने की सलाह दी जाती है। कामदा एकादशी का व्रत करने से घर में कलह कलेश दुख आदि दूर होता है और जीवन में सुख सम्पन्नता और समृद्धि आती है।

एकादशी 2021 व्रत की सम्पूर्ण लिस्ट

शुक्रवार, 23 अप्रैल कामदा एकादशी

शुक्रवार, 07 मई वरुथिनी एकादशी

रविवार, 23 मई मोहिनी एकादशी

रविवार, 06 जून अपरा एकादशी

सोमवार, 21 जून निर्जला एकादशी

सोमवार, 05 जुलाई योगिनी एकादशी

मंगलवार, 20 जुलाई देवशयनी एकादशी

बुधवार, 04 अगस्त कामिका एकादशी

बुधवार, 18 अगस्त श्रावण पुत्रदा एकादशी

शुक्रवार, 03 सितंबर अजा एकादशी

शुक्रवार, 17 सितंबर परिवर्तिनी एकादशी

शनिवार, 02 अक्टूबर इन्दिरा एकादशी

शनिवार, 16 अक्टूबर पापांकुशा एकादशी

सोमवार, 01 नवंबर रमा एकादशी

रविवार, 14 नवंबर देवुत्थान एकादशी

मंगलवार, 30 नवंबर उत्पन्ना एकादशी

मंगलवार, 14 दिसंबर मोक्षदा एकादशी

गुरुवार, 30 दिसंबर सफला एकादशी

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *