3 मई को है कालाष्टमी, जानें इसका महत्व और इस दिन किए जाने वाले कुछ बेहद सरल उपाय

प्रत्येक महीने में किए जाने वाले व्रत में कालाष्टमी का व्रत बेहद ही महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन भगवान शिव के काल भैरव स्वरूप की पूजा का विधान बताया गया है। ऐसे में मई महीने में कालाष्टमी का यह व्रत 3 मई को किया जाएगा। कालाष्टमी व्रत के बारे में ऐसा कहा जाता है कि इस दिन जो कोई भी भक्त भगवान शिव की कथा पढ़ता है और दूसरों को सुनाता है उसके जीवन से सभी तरह की नकारात्मक शक्तियां दूर होती है और साथ ही ऐसे व्यक्तियों के कष्ट, दुख और परेशानियां भी दूर होते हैं।

कालाष्टमी का महत्व 

कालाष्टमी का व्रत करने वाले व्यक्तियों को काल भैरव का आशीर्वाद प्राप्त होता है। ऐसे में इस दिन का यदि आप व्रत करने जा रहे हैं तो इस दिन श्री भैरव चालीसा का पाठ अवश्य करें। ऐसा करने से आपके जीवन से सभी रोग, कष्ट, परेशानियां दूर होंगी। इसके अलावा काल भैरव की सवारी काले कुत्ते का इस दिन विशेष ख्याल रखने, उन्हें भोजन कराने का महत्व बताया जाता है। ऐसा करने से काल भैरव शीघ्र प्रसन्न होते हैं मनोकामनाएं पूरी करते हैं।

वैशाख, कृष्ण अष्टमी 2021 

प्रारम्भ – 01 बजकर 39 मिनट, मई 03

समाप्त – 01 बजकर 10 मिनट, मई 04

कालाष्टमी उपाय

अब जानते हैं कि, कालाष्टमी में किन किन उपायों को करने से आप अपने जीवन में शत्रु बाधा और दुर्भाग्य से हमेशा हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं। 

  • कालाष्टमी के दिन किसी भी मंदिर में जाएं और काजल और कपूर का दान करें। ऐसा करने से आपके जीवन के सभी कष्ट दूर होंगे। 
  • इसके अलावा आप कालाष्टमी के दिन भैरव मंदिर जाकर भगवान भैरव को चमेली का तेल और सिंदूर अर्पित कर सकते हैं। ऐसा करने से आपके जीवन में धन संबंधित सभी समस्याओं का समाधान मिलता है और घर में सुख और समृद्धि बनी रहती है।
  • इसके अलावा यदि आप भगवान भैरव को काला अष्टमी के दिन नींबू की माला अर्पित करते हैं तो ऐसा करने से आपकी सभी मनोवांछित मनोकामना की पूर्ति होती है। 
  • कालाष्टमी के दिन यदि आप काली उड़द दाल, काला तिल और ₹11 एक पोटली में बांधकर भगवान भैरव को अर्पित करते तो ऐसा करने से आपके जीवन में मौजूद सभी नकारात्मकता अवश्य दूर होगी।

कालाष्टमी व्रत 2021 (Kalashtami Vrat 2021) संपूर्ण सूची 

यहाँ हम आपको इस वर्ष आने वाली सभी कालाष्टमी व्रत की सूची प्रदान कर रहे हैं।

व्रतदिनतिथि
मासिक कालाष्टमी व्रतसोमवार3 मई 2021
मासिक कालाष्टमी व्रतबुधवार2 जून 2021
मासिक कालाष्टमी व्रतगुरुवार1 जुलाई 2021
मासिक कालाष्टमी व्रतशनिवार31 जुलाई 2021
मासिक कालाष्टमी व्रतसोमवार30 अगस्त 2021
मासिक कालाष्टमी व्रतबुधवार29 सितंबर 2021
मासिक कालाष्टमी व्रतगुरुवार28 अक्टूबर 2021
मासिक कालाष्टमी व्रतशनिवार27 नवंबर 2021
मासिक कालाष्टमी व्रतसोमवार27 दिसंबर 2021

जीवन की दुविधा दूर करने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.