गुरु के गोचर से इन लोगों की जिंदगी में आएगा प्‍यार, दांपत्‍य जीवन में बढ़ेंगी खुशियां

ज्‍योतिषशास्‍त्र के अनुसार जब कोई ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता है, तो इसका असर देश-दुनिया पर तो देखने को मिलता ही है साथ ही इससे मानव जीवन भी प्रभावित होता है। ग्रह के गोचर के कारण देश-विदेश में व्‍यापार, आर्थिक स्थिति, शेयर मार्केट और राजनीति पर असर पड़ता है। इसके अलावा गोचर के कारण सभी राशियों के जीवन के विभिन्‍न पहलू भी प्रभावित होते हैं।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

इस बार मई माह में बृहस्‍पति ग्रह गोचर करने जा रहे हैं जिससे सभी राशियों के जीवन में उतार-चढ़ाव आने के संकेत हैं। इस गोचर के कारण मनुष्‍य के जीवन के लगभग हर पहलू पर असर पड़ेगा लेकिन कुछ राशियां ऐसी हैं जिन्‍हें अपने प्रेम जीवन में वो सब कुछ मिलेगा, जिसकी उन्‍होंने बस कभी कल्‍पना ही की थी।

इस ब्‍लॉग में आगे बताया गया है कि मई में बृहस्‍पति का गोचर कब और किस राशि में हो रहा है और इस गोचर के दौरान किन राशियों को लव लाइफ में लाभ प्राप्‍त होगा।

कब गोचर कर रहे ह‍ैं गुरु

बृहस्पति का वृषभ राशि में गोचर 01 मई 2024 की दोपहर 02 बजकर 29 मिनट पर होने जा रहा है। इस राशि में गुरु का आना जातकों के जीवन में विकास और प्रगति का प्रतीक है। जब बृहस्‍पति वृषभ राशि में आते हैं, तो जातक भौतिक सुखों से दूर होकर अध्‍यात्‍म में रुचि रखने लगता है। वह कड़ी मेहनत से अपना काम करता है और अपने आप को जानने-समझने का प्रयास करता है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

इसके साथ ही गुरु मनुष्‍य को विकास के मार्ग की ओर ले जाते हैं। यह संयोग मनुष्‍य को जीवन में स्थिरता पाने के लिए प्रेरित करेगा। इस समय लोगों की सोशल लाइफ का दायरा बढ़ेगा और उन्‍हें नेटवर्किंग से जुड़े कामों में सकारात्‍मक परिणाम मिल सकते हैं। इन्‍हें अपने करियर के क्षेत्र में कई शानदार अवसर प्राप्‍त होंगे।

आगे जानिए कि ज्‍योतिष के अनुसार बृहस्‍पति ग्रह का क्‍या प्रभाव पड़ता है और इसका क्‍या महत्‍व है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

ज्योतिष में बृहस्‍पति का महत्‍व

वैदिक ज्‍योतिष में बृहस्‍पति को एक शक्‍तिशाली ग्रह बताया गया है। इस ग्रह का प्रभाव करियर से लेकर व्‍यक्‍ति के अध्‍यात्‍म पर भी पड़ता है। गुरु के गोचर का असर मनुष्‍य के प्रेम जीवन, स्‍वास्‍थ्‍य, परिवार, संतान और उन्‍नति पर रहता है।

जब गुरु वृषभ राशि में प्रवेश करते हैं, तो इनके प्रभाव को अत्‍यंत शक्‍तिशाली माना जाता है। गुरु की दृष्टि छठे भाव में होने पर जातकों को कानून से लेकर स्वास्थ्य से जुड़ीं समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

इस बार बृहस्‍पति का वृषभ राशि में प्रवेश करना कुछ राशि के जातकों के प्रेम जीवन के लिए अनुकूल साबित होगा। तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं क‍ि गुरु के इस गोचर से किन राशियों के जीवन में प्रेम की बहार आने वाली है।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

इन राशियों को मिलेंगी रिश्‍तों में खुशियां

मीन राशि

गुरु का शुक्र की राशि वृषभ में आना मीन राशि के जातकों के लिए अनुकूल साबित होगा। आपके अपने भाई-बहनों के साथ मधुर संबंध बनेंगे। आपके पड़ोसी भी आपका सहयोग करेंगे। वहीं अगर आपके वैव‍ाहिक जीवन में समस्‍याएं चल रही हैं, तो अब उनका भी अंत हो जाएगा। पति-पत्‍नी के बीच आपसी तालमेल बढ़ेगा और आप दोनों एक-दूसरे को बेहतर तरीके से समझ पाएंगे। वहीं परिवार के सदस्‍यों के बीच भी आपसी समझ और प्‍यार बढ़ेगा। आपका अपने करीबियों से रिश्‍ता मज़बूत होगा। परिवार क‍े साथ कहीं घूमने जाने का मौका भी मिल सकता है। आपके लिए अपने परिवार के साथ बिताया गया यह समय यादगार बन जाएगा। इसके अलावा आप अपने प्रेम संबंध को लेकर भी बहुत खुश और संतुष्‍ट महसूस करेंगे।

मीन साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मकर राशि

मकर राशि के लोगों को गुरु के गोचर के दौरान अपने प्रेम जीवन में अनुकूल परिणाम मिलने वाले हैं। आप दोनों एक-दूसरे के साथ कुछ अच्‍छे पल बिताएंगे और यह समय आपके लिए यादगार बन जाएगा। इस समय आपका अपने पार्टनर के साथ रिश्‍ता मज़बूत होगा। यदि आप संतान प्राप्ति के लिए प्रयास कर रहे हैं, तो इस दौरान आपको अपने प्रयासों में सफलता मिलने की प्रबल संभावना है।

कोई शुभ समाचार मिलने से आपके जीवन में प्रसन्‍नता छा जाएगी। आपको अपनी संतान पर गर्व महसूस होगा। वहीं जो मकर राशि के जातक प्रेम संबंध में हैं, वे अपने रिश्‍ते को शादी में बदलने के बारे में सोच सकते हैं।

 मकर साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मिथुन राशि

बृहस्‍पति के गोचर के दौरान मिथुन राशि के लोगों को भी अपने प्रेम जीवन में सकारात्‍मक परिणाम मिलने की संभावना है। आपके और आपके जीवनसाथी का रिश्‍ता मज़बूत होगा। परिवार के सदस्‍यों के बीच भी प्‍यार और आपसी समझ बढ़ेगी। आपको अपने जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग प्राप्‍त होगा। वे आपका हर मुश्किल और हर परिस्थिति में साथ निभाएंगे।

विवाहित जातकों के लिए भी अनुकूल समय है। आपके रिश्‍ते में मधुरता आएगी और आप दोनों के बीच आपसी तालमेल के भी बढ़ने की संभावना है। कुल मिलाकर यह समय आपके प्रेम जीवन एवं पारिवारिक जीवन के लिए अच्‍छा साबित होगा और आपको अपने प्रेम संबंध में भी सकारात्‍मक परिणाम देखने को मिलेंगे।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

कन्‍या राशि

बृहस्‍पति के वृषभ राशि में प्रवेश करने पर कन्‍या राशि के लोगों के प्रेम जीवन में कोई सकारात्‍मक बदलाव आने के आसार हैं। इससे आपके और आपके पार्टनर के बीच प्‍यार बढ़ेगा और आपका वैवाहिक संबंध मज़बूत होगा। इसके साथ ही पारिवारिक संबंधों में भी दृढ़ता आएगी और आपको अपने परिवार का पूरा सहयोग और प्‍यार मिलेगा।

आप अपने जीवनसाथी के साथ कहीं बाहर घूमने भी जा सकते हैं। यह समय आप दोनों के लिए ही यादगार रहने वाला है। आपको अपने पार्टनर के साथ कुछ अच्‍छा समय बिताने का मौका मिलेगा। इससे आप दोनों एक-दूसरे के करीब आएंगे और आपके रिश्‍ते में प्रेम एवं स्‍नेह बढ़ेगा। इस नए बदलाव को देखकर आप बहुत प्रसन्‍न महसूस करेंगे।

कन्या साप्ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.