जून 2024 में कब पड़ेंगे बैंक अवकाश और कौन सा त्योहार मनाया जाएगा इस महीने, जानें!

जून 2024: जून के महीने में गर्मी अपने चरम पर होती है। इस दौरान लोग सूरज के प्रकोप से त्रस्त नज़र आते हैं। अब जल्द ही मई का महीने हमसे अलविदा कहने वाला है और जून अपने आगाज़ के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह साल का छठा महीना होता है और इस महीने के मौसम की बात करें तो, जून का मिज़ाज थोड़ा उग्र होता है क्योंकि ज्येष्ठ मास होने के कारण सूरज अपनी ज्येष्ठता पर होता है। हालांकि, हर महीने की तरह इस महीने को लेकर भी आपके मन में उत्सुकता होगी कि कैसा रहेगा जून आपके लिए और क्या कुछ छुपा है इस माह में? नौकरी हो या व्यापार, क्या करियर पकड़ेगा रफ़्तार? इन सभी सवालों के जवाब आपको मिलेंगे एस्ट्रोसेज के इस ख़ास ब्लॉग में।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके 

यह लेख विशेष रूप से पाठकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जिसमें आपको न केवल अपने दिलोंदिमाग में उठने वाले प्रश्नों के उत्तर मिलेंगे, बल्कि जून 2024 में आने वाले प्रमुख व्रत-त्योहारों, ग्रहण और गोचरों के साथ-साथ इस माह में पड़ने वाले बैंक अवकाशों की तिथियों के बारे में भी जानकारी प्राप्त होगी। इसके अलावा, जून में जन्मे जातकों का कैसा होता है व्यक्तित्व और कौन सी बातें इन लोगों को बनाती है सबसे हटकर, यह भी हम आपको बताएंगे। तो आइए शुरुआत करते हैं “जून 2024” के इस ब्लॉग की।  

जून 2024 को यह विशेषताएं बनाती हैं सबसे ख़ास

  • एस्ट्रोसेज का यह लेख आपको जून महीने में आने वाले व्रत-त्योहारों की तिथियों के बारे में बताएगा जिससे आप पहले ही उनकी तैयारियां कर सकें। 
  • और इस महीने में पैदा होने व्यक्तियों को क्या बनाता है सबसे ख़ास। साथ ही जानेंगे, इन लोगों के व्यक्तित्व से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें। 
  • जून 2024 में कब-कब पड़ेंगे बैंक हॉलिडे?
  • कौन सा ग्रह करेगा कब-कब अपनी राशि और स्थिति में परिवर्तन? क्या जून में लगेगा कोई ग्रहण? इसकी जानकारी भी आपको इस ब्लॉग में प्राप्त होगी। 
  • और जून का महीना राशि चक्र की सभी 12 राशियों के लिए किस तरह के परिणाम लेकर आएगा? इसके बारे में भी हम आपको बताएंगे। 

 अब हम आगे बढ़ते हैं और नज़र डालते हैं जून 2024 पर आधारित इस ब्लॉग में। 

जून 2024 का ज्योतिषीय तथ्य और हिंदू पंचांग की गणना 

जून 2024 के पंचांग के अनुसार, वर्ष 2024 के छठे महीने जून का आरंभ पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के तहत कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि यानी कि 01 जून 2024 को होगा और इसकी समाप्ति अश्विनी नक्षत्र के अंतर्गत कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि अर्थात 30 जून 2024 को होगी। इस महीने के पंचांग से आपको अवगत करवाने के बाद अब हम उन लोगों के बारे में बात करेंगे जिनका जन्म जून के महीने में हुआ है। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

जून में जन्में लोगों के व्यक्तित्व में होती हैं ये खूबियां       

हम सब इस बात को भली भांति जानते हैं कि “नोबडी इज परफेक्ट” यानी कि कोई इंसान परफेक्ट नहीं होता है। हर मनुष्य के व्यक्तित्व में अच्छे और बुरे दोनों ही तरह के गुण मौजूद होते हैं जो उन्हें दूसरों से सबसे सबसे अलग बनाते हैं। हालांकि, इन्हीं गुणों और अवगुणों के आधार पर हम किसी व्यक्ति की तरफ आकर्षित होते हैं, परंतु क्या आपको पता है कि प्रत्येक व्यक्ति के व्यवहार और स्वभाव के निर्धारण में वह महीना महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है जिसमें उनका जन्म हुआ होता है। इसी क्रम में, जून में जन्मे लोगों में कौन सी विशेषताएं पाई जाती हैं, चलिए जानते हैं इसके बारे में। 

ज्योतिष के लिहाज़ से, अगर आपका जन्मदिन जून में आता है, तो बता दें कि यह साल का छठा महीना होता है। इस माह में पैदा होने वालों की राशि मिथुन या कर्क होती है। इन लोगों का स्वभाव ज्यादातर काफ़ी अच्छा होता हैं और यह हमेशा जुनून से भरे रहते हैं। इनके स्वभाव की जो बात इन्हें सबसे ख़ास बनाती है वह है विनम्रता और दयालुता। इन जातकों में दयालुता कूट-कूट कर भरी होती है जिसके चलते यह दूसरों की मदद करने के लिए सबसे आगे रहते हैं और कभी भी किसी की सहायता करने से अपने कदम पीछे नहीं खींचते हैं। ऐसे में, यह लोगों और अपने करीबियों के बीच बेहद लोकप्रिय होते हैं। 

जून में जन्मे लोग बहुत मिलनसार होते हैं और इन्हें लोगों से घुलने-मिलने में ज्यादा समय नहीं लगता है। दूसरे लोगों इनके अच्छे स्वभाव की वजह से जल्द ही प्रभावित हो जाते हैं। लेकिन, अक्सर यह जातक अपनी कल्पना की दुनिया में खोये हुए दिखाई देते हैं। अगर हम कहें कि जून बोर्न जातकों को दिन में सपना देखना पसंद होता है, तो इसे गलत नहीं कहा जाएगा। शांत बैठना इनके लिए बहुत मुश्किल होता हैं क्योंकि इनके दिमाग में हमेशा कुछ न कुछ चलता रहता है। साथ ही, इनके पास एक से एक नए आईडिया होते हैं जिसके कारण इन्हें कभी भी आइडियाज की कमी का सामना नहीं करना पड़ता है। यह जातक जो भी काम करते हैं, उसे बहुत सोच-समझकर और योजना बनाने के बाद ही करते हैं।  

जब बात आती है इनके मूड की, तो जून में जन्मे लोग काफ़ी मूडी होते हैं। इसके परिणामस्वरूप, इनका मूड किस पल बदल जाए, यह कहना बहुत ही मुश्किल होता है क्योंकि एक पल में जहां यह जातक हँसते-मुस्कराते हुए नज़र आते हैं, तो अगले ही पल आपसे रूठ सकते हैं। यह जातक अपनी भावनाओं पर नियंत्रण करने में माहिर होते हैं। 

जहां तक सवाल है इनकी पसंद-नापसंद का, तो इन्हें महंगे कपड़े खरीदना बहुत पसंद होता है। साथ ही, यह सिंगिंग और डांसिंग में भी रुचि रखते हैं।  इन लोगों का संचार कौशल बेहद शानदार होता है और यह अपनी बातों से दिल जीतने में माहिर होता हैं। नकारात्मक पक्ष देखें, तो जिन लोगों का जन्मदिन जून में होता है, उन्हें बात-बात पर गुस्सा आता है लेकिन जितनी जल्दी इनको गुस्सा आता है उतनी ही जल्दी ठंडा भी हो जाता है। यह जातक बहुत ज़िद्दी होते हैं और एक बात पर अड़ जाते हैं, तो उस पर ही बने रहते हैं जिसके चलते इन्हें कई बार नुकसान भी उठाना पड़ता है। 

जून में जन्मे लोग अपने करियर के रूप में डॉक्टर, पत्रकार, टीचर, मैनेजर और अधिकारी आदि बनना पसंद करते हैं। इसके अलावा, इन्हें नाचना, गाना, पेंटिंग या कला से संबंधित कार्य करना अच्छा लगता है और इसे ही यह अपने करियर के रूप में चुनते हैं। 

जून में जन्म लेने वालों के लिए भाग्यशाली अंक:   6, 9

जून में जन्म लेने वालों के लिए भाग्यशाली रंग: हरा, पीला, मजेंटा  

जून में जन्म लेने वालों के लिए शुभ दिन: मंगलवार, शनिवार, शुक्रवार

जून में जन्म लेने वालों के लिए भाग्यशाली रत्न: रूबी

जून में पैदा होने वाले लोगों के व्यक्तित्व के बारे में रोचक तथ्य जानने के बाद अब हम इस महीने में आने वाले बैंक अवकाशों के बारे में बात करेंगे। 

जून 2024 में कब-कब पड़ेंगे बैंक अवकाश?

दिन बैंक अवकाशकिस राज्य में मान्य होगा 
9 जून 2024, रविवारमहाराणा प्रताप जयंतीहिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान 
10 जून 2024, सोमवारश्री गुरु अर्जुन देव शहीदी दिवसपंजाब 
14 जून 2024, शुक्रवारपहला राजा उत्सवउड़ीसा
15 जून 2024, शनिवारराजा संक्रांतिउड़ीसा
15 जून 2024, शनिवारवाईएमए दिवसमिजोरम
17 जून 2024,सोमवारईद-उल-अधा (बकरीद)पूरे देश में (अरुणाचल प्रदेश , चंडीगढ़, दादरा और नागर हवेली, दमन और दीव, सिक्किम के अलावा)
18 जून 2024, मंगलवारईद-उल-अधा (बकरीद) का अवकाशजम्मू-कश्मीर 
22 जून 2024,शनिवारसंत कबीर जयंतीछत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब
30 जून 2024, रविवाररेमना नीमिजोरम

जून 2024 के प्रमुख व्रत एवं त्योहारों की तिथियां 

तिथिपर्व
02 जून 2024, रविवारअपरा एकादशी
04 जून 2024, मंगलवारमासिक शिवरात्रि, प्रदोष व्रत (कृष्ण)
06 जून 2024, गुरुवारज्येष्ठ अमावस्या
15 जून 2024, शनिवारमिथुन संक्रांति
18 जून 2024, मंगलवारनिर्जला एकादशी
19 जून 2024, बुधवारप्रदोष व्रत (शुक्ल)
22 जून 2024, शनिवारज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत
25 जून 2024, मंगलवारसंकष्टी चतुर्थी

जून में आने वाले बैंक अवकाश और व्रत-त्योहारों की तिथियां जानने के बाद अब हम इस महीने मनाये जाने वाले त्योहारों का महत्व जानेंगे। 

अपरा एकादशी व्रत (02 जून 2024, रविवार): वर्ष भर में आने वाली समस्त एकादशी तिथियों में से अपरा एकादशी पर भगवान त्रिविक्रम की पूजा-अर्चना की जाती है। इस एकादशी को ज्येष्ठ कृष्ण एकादशी और अचला एकादशी के नाम से जाना जाता है। अपरा एकादशी का अर्थ देखें, तो अपार पुण्य वाली एकादशी से है। मान्यता है कि इस एकादशी का व्रत करने से पुण्य, धन-धान्य और कीर्ति की प्राप्ति होती है। साथ ही, यह व्रत मनुष्य को ब्रह्म हत्या और प्रेत योनि जैसे घोर पापों से भी मुक्ति प्रदान करता है। 

मासिक शिवरात्रि  (04 जून 2024, मंगलवार): भगवान शिव को सनातन धर्म में “शिव शंकर” और “देवों के देव महादेव” के नाम से जाना जाता है क्योंकि इन्हें अपने भक्तों से प्रसन्न होने में देर नहीं लगती है। महाशिवरात्रि का पर्व जहां हर साल भक्तों द्वारा बहुत आस्था और श्रद्धाभाव से मनाया जाता है। वहीं, हर महीने में आने वाली मासिक शिवरात्रि का भी अत्यधिक महत्व है जो कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को आती है। ऐसा माना जाता है कि जो भक्त मासिक शिवरात्रि का व्रत करते हैं, उनके जीवन से सभी समस्याएं एवं कष्ट दूर होते हैं।

ज्येष्ठ अमावस्या (06 जून 2024, गुरुवार): अमावस्या तिथि को पितरों का तर्पण और दान-पुण्य आदि करने के लिए उत्तम माना जाता है। साथ ही, ज्येष्ठ माह की अमावस्या को शनि जयंती के रूप में भी मनाया जाता है जिससे इसके महत्व में कई गुना वृद्धि हो जाती है। शनि जयंती होने की वजह से इस दिन शनि देव की पूजा फलदायी साबित होती है। इसके विपरीत, उत्तर भारत में इस दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी आयु की कामना के लिए वट सावित्री व्रत करती हैं।

मिथुन संक्रांति (15 जून 2023): सूर्य ग्रह को नवग्रहों के राजा कहा गया है और यह जब एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करते हैं, वह संक्रांति कहलाती है। बता दें कि सूर्य का यह गोचर हर महीने होता है और इस प्रकार, एक वर्ष में कुल 12 संक्रांति आती हैं। हालांकि, मिथुन संक्रांति को महत्वपूर्ण माना जाता है जो कि दान, धर्म, तर्पण और स्नान आदि कार्य करने के लिए शुभ होती है। अब जून के महीने में सूर्य महाराज वृषभ राशि से मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे इसलिए इसे मिथुन संक्रांति के नाम से जाना जाता है।

निर्जला एकादशी (18 जून 2024, मंगलवार): हिंदू धर्म में निर्जला एकादशी को सर्वश्रेष्ठ माना गया है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, भीमसेन ने निर्जला एकादशी का व्रत किया था इसलिए इसे भीमसेन एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। कहते हैं कि इस एकादशी का व्रत करने से वर्ष भर में आने वाली समस्त एकादशी के समान शुभ फलों की प्राप्ति होती है। इस व्रत में सूर्योदय से लेकर अगले सूर्योदय तक निर्जल रहना होता है इसलिए इसे निर्जला एकादशी कहा जाता है। इस तिथि पर भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की जाती है। 

प्रदोष व्रत (कृष्ण) (19 जून 2024, बुधवार): प्रदोष व्रत को बहुत शुभ माना जाता है और पंचांग के अनुसार, यह व्रत हर महीने की त्रयोदशी तिथि पर किया जाता है। हालांकि, प्रदोष व्रत एक महीने में दो बार कृष्ण एवं शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी पर आता है। इस व्रत में भगवान शिव की उपासना की जाती है। धर्म ग्रंथों में वर्णित है कि इस दिन भोलेबाबा प्रसन्न होकर कैलाश पर्वत पर नृत्य करते हैं।

ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत (22 जून 2024, शनिवार): ज्येष्ठ माह को बेहद शुभ एवं मंगलकारी माना गया जाता है और यह तिथि स्नान, दान और अन्य धार्मिक कार्यों को करने के लिए श्रेष्ठ रहती है। ज्येष्ठ पूर्णिमा के संबंध में कहा जाता है कि इस पूर्णिमा के दिन जो व्यक्ति गंगा नदी में स्नान करता है, उसकी सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती हैं। साथ ही, व्यक्ति के सभी पाप नष्ट हो जाते है। बता दें कि ज्येष्ठ पूर्णिमा उन लोगों के लिए भी विशेष मायने रखती है जिन्हें विवाह में देरी या फिर विवाह में बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है।

संकष्टी चतुर्थी (25 जून 2024, मंगलवार): संकष्टी चतुर्थी गौरी पुत्र भगवान गणेश को समर्पित होती है जो कि प्रथम पूज्य कहे गए हैं। हिंदू धर्म में प्रत्येक शुभ एवं मांगलिक कार्य के आरंभ से पहले गणेश जी का स्मरण एवं पूजन आदि करने का विधान है। जो जातक विघ्नहर्ता गणेश जी की कृपा एवं आशीर्वाद पाना चाहता है, उनके लिए संकष्टी चतुर्थी का व्रत सर्वश्रेष्ठ साबित होता है क्योंकि इस दिन भगवान गणेश जी की पूजा का विधान है। पंचांग के अनुसार, हर माह प्रदोष व्रत कृष्ण और शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर किया जाता है। मान्यता है कि यह व्रत करने से गणेश जी अपने भक्तों के जीवन से सभी कष्ट एवं बाधाएं हर लेते हैं। 

जून 2024 के व्रत-त्योहारों के बाद अब जानते हैं इस महीने का धार्मिक महत्व। 

धार्मिक दृष्टि से जून का महीना

एक वर्ष में आने वाले हर दिन, महीने और वार का अपना महत्व होता है जो कि अपनी विशेषताओं के साथ आता है। प्रत्येक साल में बारह महीना होते हैं और हर महीने को सनातन धर्म में बेहद महत्वपूर्ण माना गया है। पंचांग की बात करें, तो जून माह का आरंभ ज्येष्ठ मास के साथ होगा जबकि इसका अंत आषाढ़ में होगा। हिंदू कैलेंडर में जून का महीना ज्येष्ठ का होता है और ग्रेगोरियन कैलेंडर में, यह माह सामान्य रूप से मई-जून में आता है। इस महीने को ज्येष्ठ और जेट के नाम से भी जाना जाता है। हालांकि, वर्ष 2024 में ज्येष्ठ मास का आरंभ 24 मई 2024 को होगा और वहीं, इसका समापन 22 जून 2024 को ज्येष्ठ पूर्णिमा के साथ होगा। 

ज्येष्ठ के धार्मिक महत्व की बात करें, तो इस माह में सूर्य पूजा को विशेष माना गया है क्योंकि ज्येष्ठ  में सूर्य बेहद मज़बूत और शक्तिशाली स्थिति में होते हैं इसलिए धरती पर आम जनजीवन गर्मी से बेहाल नज़र आता है। इनकी ज्येष्ठता की वजह से ही इस महीने को ज्येष्ठ कहा जाता है। साथ ही,  इस माह में सूर्य महाराज वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में गोचर करेंगे जिसकी वजह से यह दिन मिथुन संक्रांति के रूप में मनाया जाएगा। दूसरी तरफ, ज्येष्ठ मास मनुष्य को जीवन में जल के महत्व को समझाने में भी अहम भूमिका अदा करता है क्योंकि इस दौरान तेज़ गर्मी की वजह से तालाब और जलाशय सूख जाते हैं। हालांकि, ज्येष्ठ में हनुमान जी की पूजा मंगलवार के दिन करना फलदायी होता है।

जून में ही आषाढ़ मास की भी शुरुआत होगी। बता दें कि हिंदू वर्ष में आषाढ़ चौथा महीना होता है और यह जून या जुलाई में आता है। जैसे ही ज्येष्ठ का अंत होगा उसके साथ ही आषाढ़ माह का आरंभ हो जाएगा। वर्ष 2024 में आषाढ़ की शुरुआत 23 जून से होगी और इसका समापन आषाढ़ पूर्णिमा के दिन 21 जुलाई 2024 को हो जाएगा। आषाढ़ माह की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है। 

हम आपको पहले भी बता चुके हैं कि हिंदू धर्म में माह के नाम नक्षत्र के आधार पर रखे जाते हैं। सामान्य शब्दों में कहें, तो महीने के बदलने पर चंद्रमा जिस नक्षत्र में उपस्थित होता है उस नक्षत्र के नाम पर ही माह का नाम पड़ता है। इस प्रकार, इस पूर्णिमा के दिन चंद्रमा पूर्वाषाढ़ा और उत्तराषाढ़ा नक्षत्र के मध्य होता है इसलिए यह माह आषाढ़ के रूप में जाना जाता है। यह माह अपने साथ तपती-झुलसती गर्मी से राहत लेकर आता है और बारिश की बूँदें हमें ठंडक पहुंचाने का काम करती हैं। 

धार्मिक दृष्टि से, आषाढ़ माह जगत के पालनकर्ता श्रीहरि विष्णु को समर्पित होता है और इस महीने इनकी पूजा कल्याणकारी सिद्ध होती है। आषाढ़ में दान, स्नान, तप और पूजन आदि करने से मनुष्य को शुभ फल प्राप्त होते है। इस महीने मिथुन संक्रांति, गुप्त नवरात्रि, जगन्नाथ रथयात्रा आदि बड़े पर्व आते हैं। इस रथयात्रा में भाग लेने के लिए विश्व के कोने-कोने से लोग आते हैं। आषाढ़ में देवशयनी एकादशी भी आती है और इस एकादशी से विष्णु जी चार महीने की निद्रा में चले जाते हैं। इसके साथ ही चातुर्मास का आरंभ हो जाता है और ऐसे में, इन चार महीनों के दौरान सभी तरह के मांगलिक या शुभ कार्यों पर रोक लग जाती है। 

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

जून 2024 में पड़ने वाले ग्रहण और गोचर   

व्रत-त्योहार, बैंक हॉलिडे और जून का धार्मिक महत्व जानने के बाद, अब हम इस महीने में होने वाले गोचर और लगने वाले ग्रहण के बारे में बात करेंगे। जून 2024 में कुल 9 बार ग्रहों की स्थिति और दशा में परिवर्तन देखने को मिलेगा जिसमें 5 बड़े ग्रह गोचर करेंगे और इसमें एक ग्रह 2 बार अपनी राशि बदलेगा जबकि 4 बार ग्रहों की चाल एवं दशा में बदलाव आएगा। तो आइए बिना देर किये जानते हैं इन ग्रहों के गोचरों के बारे में।

मंगल का मेष राशि में गोचर (01 जून 2024): लाल ग्रह के नाम से प्रसिद्ध मंगल महाराज 01 जून 2024 की दोपहर 03 बजकर 27 मिनट पर अपनी राशि मेष में गोचर कर जाएंगे। 

बुध वृषभ राशि में अस्त (02 जून 2024): बुध को ग्रहों के राजकुमार के नाम से जाना जाता है जो अब 02 जून 2024 की शाम 06 बजकर 10 मिनट पर वृषभ राशि में अस्त होने जा रहे हैं।

बृहस्पति का वृषभ राशि में उदय (03 जून 2024): गुरु ग्रह को देवताओं के गुरु का दर्जा प्राप्त है और इनके उदय व अस्त होने से संसार पर प्रभाव पड़ता है। अब यह 03 जून 2024 की रात 03 बजकर 21 मिनट पर उदय होने जा रहा है।  

शुक्र का मिथुन राशि में गोचर (12 जून 2024): प्रेम, विलासिता और भौतिक सुखों के कारक ग्रह शुक्र देव 12 जून 2024 की शाम 06 बजकर 15 मिनट पर मिथुन राशि में गोचर करने जा रहे हैं। 

बुध का मिथुन राशि में गोचर (14 जून 2024): बुद्धि, वाणी और तर्क के कारक ग्रह के रूप में प्रसिद्ध बुध महाराज 14 जून 2024 की रात 10 बजकर 55 मिनट पर मिथुन राशि में गोचर कर जाएंगे। 

सूर्य का मिथुन राशि में गोचर (15 जून 2024): ज्योतिष में सूर्य देव को नवग्रहों के राजा का दर्जा प्राप्त है और अब यह 15 जून 2024 की रात 12 बजकर 16 मिनट पर मिथुन राशि में प्रवेश करने वाले हैं। 

बुध का मिथुन राशि में उदय (27 जून 2024): जून में एक बार फिर बुध ग्रह की दशा में सुबह बदलाव देखने को मिलेगा और यह अपनी अस्त अवस्था से बाहर आते हुए 27 जून 2024 की सुबह 04 बजकर 22 मिनट पर मिथुन राशि में उदित होने जाएंगे।

बुध का कर्क राशि में गोचर (29 जून 2024): ज्योतिष में बुध ग्रह को तेज़ गति से चलने वाला ग्रह माना गया है और ऐसे में, जून में यह पुनः अपनी राशि में परिवर्तन करते हुए 29 जून 2024 की दोपहर 12 बजकर 13 मिनट पर कर्क राशि में गोचर कर जाएंगे। 

शनि कुंभ राशि में वक्री (29 जून 2024): न्याय और कर्मफल दाता के नाम से विख्यात सूर्य पुत्र शनि अपनी ही राशि कुंभ में 29 जून 2024 की रात 11 बजकर 40 मिनट पर वक्री हो जाएंगे। 

नोट: जून 2024 में कोई ग्रहण नहीं लगेगा।   

जून 2024 के लिए 12 राशियों का राशिफल और उपाय 

मेष राशि

  • इस राशि के जातक करियर में कड़ी मेहनत करेंगे और इस मेहनत के बल पर आप अच्छी सफलता प्राप्त करेंगे।
  • मेष राशि वालों का पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा और इस दौरान आपके परिवार के सदस्य किसी गंभीर मामले में विचार-विमर्श करते हुए नज़र आएंगे।
  • प्रेम जीवन के लिए जून का महीना अनुकूल रहेगा। ऐसे में, आप पार्टनर के साथ दिल खोलकर बातें करेंगे और उनके दिल में अपनी जगह भी बना सकेंगे।
  • आर्थिक जीवन के लिए यह माह उतार-चढ़ाव लेकर आ सकता है। इस अवधि में खर्चे बहुत होंगे जो कि आपके नियंत्रण से बाहर रहने की आशंका है। 
  •  इन जातकों का स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा और आप तंदुरुस्त दिखाई देंगे। लेकिन, रोज़ाना व्यायाम और योग करने की सलाह दी जाती है। 

उपाय: शनिवार के दिन सुबह-सवेरे मंदिर में जाकर साफ-सफाई करें।

वृषभ राशि

  • वृषभ राशि वालों का करियर जून 2024 में अनुकूल रहेगा। इस दौरान आप काम में ख़ूब मेहनत करेंगे और ऐसे में, आप अपने पद पर बने रहेंगे। 
  • पारिवारिक जीवन के लिए यह महीना अच्छा रहेगा। साथ ही, घर-परिवार में आपकी माता की स्थिति मज़बूत रहेगी और सब उनकी बातों को मानते हुए दिखाई देंगे।
  • इस राशि के जातकों के प्रेम जीवन के लिए यह महीना थोड़ा मुश्किल रहेगा क्योंकि आपके और पार्टनर के बीच बहस होने की आशंका है।
  • वृषभ राशि के जातकों की आय काफ़ी अच्छी रहेगी। इस दौरान आपकी आय में अपार वृद्धि होगी जिससे आप प्रसन्न रहेंगे।
  • इन लोगों को जून में कुछ स्वास्थ्य समस्याएं परेशान कर सकती हैं जैसे कि चोट या बुखार आदि। लेकिन, समय पर इलाज करवाने से आप स्वस्थ हो जाएंगे।

उपाय: शुक्रवार के दिन माता महालक्ष्मी की पूजा करें।

मिथुन राशि 

  • मिथुन राशि के जातकों का करियर इस महीने उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। इस अवधि में आप जो भी काम करेंगे उसे आसानी से करने में सक्षम होंगे।
  • इन लोगों का आर्थिक जीवन उत्तम रहेगा और आपके जीवन में आने वाली सभी समस्याएं दूर होंगी। साथ ही, आपकी आमदनी भी स्थिर बनी रहेगी।
  • इन लोगों के घर का वातावरण थोड़ा अशांत रह सकता है और ऐसे में, आपको परिवारजनों के बीच अच्छा तालमेल बिठाने के लिए काफ़ी प्रयास करने होंगे।
  • आपके प्रेम जीवन में जून का महीना मिले-जुले परिणाम लेकर आ सकता है। इस दौरान आपका रिश्ता पार्टनर के साथ मज़बूत होगा जिसके चलते आप खुश रहेंगे। 
  • स्वास्थ्य के लिहाज़ से, यह महीना आपके लिए थोड़ा कठिन रह सकता है क्योंकि आपको कुछ रोग परेशान कर सकते हैं। ऐसे में, आपको इन पर समय रहते हुए ध्यान देने की सलाह दी जाती है। 

उपाय:ش  बुधवार के दिन गौ माता को हरा चारा या हरी सब्जियां खिलाएं।

कर्क राशि

  • कर्क राशि वालों की करियर के क्षेत्र में स्थिति मज़बूत होगी और आप तरक्की हासिल करेंगे। आपका पद और शक्तियां दोनों बढ़ने की संभावना हैं।
  •  इन जातकों का पारिवारिक जीवन औसत रहने की आशंका है। हालांकि, इस दौरान आपको पैतृक संपत्ति मिलने के योग बनेंगे और फैमिली बिज़नेस भी प्रगति हासिल करेगा। 
  • इस राशि के सिंगल जातकों के प्रेम जीवन के लिए यह महीना शानदार रहेगा क्योंकि आपकी मुलाकात आपके पार्टनर से हो सकती है।
  • कर्क राशि वालों की आर्थिक स्थिति जून में काफ़ी मज़बूत रहेगी। इस दौरान आपको विभिन्न स्रोतों से आय की प्राप्ति होगी और धन कमाने के भी नए स्रोत मिलेंगे। 
  • जून का महीना कर्क राशि के जातकों की सेहत के लिए अनुकूल रहेगा। लेकिन, कभी-कभी आप तनाव में आ सकते हैं इसलिए आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा। 

उपाय: मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में पके हुए लाल अनार चढ़ाएं।

सिंह राशि 

  • सिंह राशि वालों का जून 2024 में करियर अनुकूल रहेगा। नौकरी ढूंढ रहे जातकों को नौकरी मिल सकती है जबकि नौकरीपेशा जातकों को स्थानांतरण मिलने की संभावना है।
  • जून में राहु की स्थिति आपके सामने अप्रत्याशित खर्चे लेकर आ सकती है जिन्हें रोकना आपके लिए संभव नहीं होगा। साथ ही, आपको नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। 
  • पारिवारिक जीवन के लिए यह माह औसत रह सकता है। साथ ही, ग्रहों की शुभ स्थिति  घर-परिवार के लोगों में अच्छा तालमेल बनाए रखेगी।
  • इस राशि के उन जातकों के लिए समय अच्छा रहेगा जो किसी को पसंद करते हैं और उनसे अपने दिल की बात कहने के लिए सही समय की तलाश में हैं। 
  • स्वास्थ्य के लिहाज़ से, यह माह आपके लिए कुछ नाज़ुक रह सकता है। इस दौरान सेहत के प्रति लापरवाही बरतने से बचें, अन्यथा आप किसी बड़ी बीमारी के शिकार हो सकते हैं।

उपाय: प्रतिदिन श्री आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें।

कन्या राशि

  • कन्या राशि वालों का करियर जून माह में सामान्य रहेगा। इस अवधि में आप अपने काम को बेहतर तरीके से कर सकेंगे। लेकिन, काम के प्रति सतर्क रहना होगा।
  • इन जातकों का पारिवारिक जीवन जून में सामान्य रहेगा और इसके परिणामस्वरूप, परिवार के साथ आपके किसी लंबी यात्रा पर जाने के योग बनेंगे।
  • इस राशि के लोगों का प्रेम जीवन अनुकूल रहेगा और आप खुद को पार्टनर के करीब महसूस करेंगे। साथ ही, आप हर सुख और दुख में एक-दूसरे का साथ देंगे।
  • कन्या राशि के जातकों का आर्थिक जीवन इस महीने औसत रहने के आसार है। इस अवधि में आप किसी काम की वजह से बैंक से लोन या फिर कर्ज़ ले सकते हैं।
  •  इस महीने आपका स्वास्थ्य कुछ कमजोर रहने की आशंका है इसलिए आपको सावधानी बरतनी होगी क्योंकि लापरवाही आपको रोगों का शिकार बना सकती है।

उपाय: शुक्रवार के दिन छोटी कन्याओं को सफेद मिठाई दें।

तुला राशि

  • तुला राशि वालों का करियर इस महीने उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। शनि देव की स्थिति नौकरी के क्षेत्र में कुछ बड़े बदलाव लेकर आ सकती है।
  • इस राशि के लोगों का आर्थिक जीवन जून में थोड़ा मुश्किल रह सकता है। इस दौरान आपको व्यापार में लाभ प्राप्त होने की संभावना है। साथ ही, बिज़नेस की योजनाएं भी सफल रहेंगी।
  • पारिवारिक जीवन के लिहाज़ से जून आपके लिए अनुकूल रहेगा। लेकिन, परिवार के बुजुर्ग सदस्यों का स्वास्थ्य ख़राब रह सकता है इसलिए उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखें। 
  • इन जातकों का प्रेम जीवन अच्छा रहेगा। यदि आप किसी से प्रेम करते हैं, तो वह प्यार सच्चा है या नहीं, इस साल आप इसकी पहचान करने में सक्षम होंगे। 
  • इन लोगों का स्वास्थ्य थोड़ा कमज़ोर रह सकता है इसलिए अपनी सेहत का ध्यान रखें क्योंकि आपको स्वास्थ्य समस्याएं परेशान कर सकती हैं।

उपाय: नियमित रूप से देवी दुर्गा की पूजा और श्री दुर्गा चालीसा का पाठ करें।

वृश्चिक राशि

  • वृश्चिक राशि वालों का करियर जून 2024 में ज्यादातर अनुकूल रहेगा। इस दौरान नौकरी में आपका प्रदर्शन अच्छा रहेगा जिससे आपको पदोन्नति मिलने के योग बनेंगे।
  • इस राशि के लोगों का आर्थिक जीवन औसत रह सकता है। इस अवधि में आपकी आय में वृद्धि होगी और आपके पास पर्याप्त मात्रा में पैसा आएगा। 
  • पारिवारिक जीवन आपके लिए सामान्य रहेगा। साथ ही, इस महीने गुरु ग्रह की स्थिति की वजह से परिवार का सारी जिम्मेदारियां आपके पार्टनर पर आ सकती हैं।
  • इन जातकों का प्रेम जीवन थोड़ा कठिन रह सकता है। ऐसे में, आपका पार्टनर कुछ बातों को लेकर आपसे असहमत रह सकता है जिससे आप तनाव में आ सकते हैं। 
  • वृश्चिक राशि वालों को अपनी सेहत के प्रति सावधान रहना होगा क्योंकि आपको पेट संबंधित समस्याएं परेशान कर सकती हैं इसलिए आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। 

उपाय: मंगलवार के दिन श्री बजरंग बाण का पाठ करें।

धनु राशि 

  • धनु राशि वालों का मन करियर के क्षेत्र में किसी बात को लेकर भटक सकता है जिसकी वजह से आपको नौकरी में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
  • जून में आपका पारिवारिक जीवन काफ़ी अशांत रह सकता है जिसकी वजह से आप बैचैन नज़र आ सकते है। ऐसे में, आपको थोड़ा समय घर से बाहर बिताने की सलाह दी जाती है। 
  • जून में आपका आर्थिक जीवन नाज़ुक रहने की आशंका है क्योंकि आपको धन से जुड़ी  समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है इसलिए अपना ध्यान धन बचाने पर केंद्रित करें। 
  • इस राशि वालों का प्रेम जीवन प्यार से भरा रहेगा और इस दौरान आपका प्रेम परवान चढ़ेगा। साथ ही, आप साथी के दिल में अपनी जगह बनाने में भी सक्षम होंगे। 
  • सेहत की दृष्टि से, इन लोगों का स्वास्थ्य कमज़ोर रहने की आशंका है। ग्रहों की स्थिति आपको बीमार बना सकती है। ऐसे में, आपको अपनी सेहत का ख्याल रखने की सलाह दी जाती है। 

उपाय: गुरुवार के दिन ब्राह्मण या विद्यार्थियों को भोजन कराएं।

मकर राशि

  • मकर राशि के जातकों का करियर इस महीने मिल-जुला रहेगा क्योंकि आपको नौकरी में बदलाव से जूझना पड़ सकता है या फिर आपकी नौकरी बदलने की कोशिश अब सफल हो सकती है। 
  • आपका पारिवारिक जीवन थोड़ा उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। हालांकि, इस दौरान आपके परिवार की धन संपत्ति में वृद्धि होने की संभावना है। 
  • इस राशि के लोगों का प्रेम जीवन मिला-जुला रह सकता है क्योंकि यह समय अपने साथ खुशियां और समस्याएं दोनों लेकर आ सकता है, परन्तु पार्टनर के साथ आप अच्छा समय बिताएंगे।
  • आर्थिक जीवन के लिए जून का महीना शानदार रहेगा। इस समय आपकी आय में वृद्धि न श्री शनि चालीसा का पाठ करें।
  • प्रति सावधानी बरतनी के लिए कह रही है, अन्यथा रोग परेशान कर सकते हैं। 

उपाय: शनिवार के दिन श्री शनि चालीसा का पाठ करें।

कुंभ राशि

  • कुंभ राशि वालों का करियर इस महीने मिश्रित रह सकता है। अगर आप नौकरी करते हैं तो आपको अपने काम पर ध्यान केंद्रित करना होगा। 
  • आर्थिक जीवन के लिए जून का महीना औसत रहेगा। इस अवधि में आपका सारा ध्यान घर की खुशियों और देखने को मिल सकती है।
  • इन जातकों का स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा। लेकिन, ग्रहों की विशेष स्थिति आपको सेहत के प्रति सावधानी बरतनी के लिए कह रही है, अन्यथा रोग परेशान कर सकते हैं। 
  • इन जातकों का पारिवारिक जीवन अनुकूल रहेगा और आपके माता-पिता के स्वास्थ्य में सुधार देखने को मिलेगा। साथ ही, घर-परिवार भी सुख शांति से पूर्ण रहेगा।
  • इस महीने आपका प्रेम जीवन अच्छा रहेगा और आप पार्टनर को परिवार वालों से मिलवाने का काम कर सकते हैं।
  • कुंभ राशि के जातकों का स्वास्थ्य थोड़ा बेहतर रहेगा। ऐसे में, जो रोग इन्हें परेशान कर रहे हैं, उसमें अब इन्हें राहत देखने को मिलेगी जिसके चलते आपके स्वास्थ्य में सुधार आएगा। 

उपाय: छोटी कन्याओं के चरण छूकर उनका आशीर्वाद लें। 

मीन राशि

  • मीन राशि वालों का करियर जून 2024 में अनुकूल रहेगा। इस दौरान आप अपने अनुभव का लाभ उठाते हुए नौकरी में प्रदर्शन को बेहतर कर सकेंगे।
  • इस माह आपका पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा। लेकिन, आपको ध्यान रखना होगा कि भावनाओं में बहकर कुछ भी ऐसा न करें जिससे आपके पार्टनर को दुख पहुंचे।
  • प्रेम जीवन में मीन राशि वालों के दायरे में वृद्धि होगी। आपके नए दोस्त बनेंगे और आप किसी के करीब आ सकते हैं। साथ ही, उनसे अपने दिल की बात भी कह सकते हैं।
  • इन लोगों को अपने आर्थिक जीवन पर ध्यान देना होगा। ऐसे में, आप धन की बचत करने में सक्षम होंगे और आपके बैंक-बैलेंस में भी वृद्धि होगी। 
  • आपका स्वास्थ्य जून के महीने में औसत रहेगा। ग्रहों की विशेष स्थिति की वजह से आपके स्वास्थ्य में सुधार आएगा और आपको रोगों से छुटकारा मिलेगा।

उपाय: अमावस्या पर नाग-नागिन का जोड़ा शिवलिंग पर अर्पित करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाशॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. क्या 2024 में 31 जून है?

उत्तर 1. नहीं, जून 2024 में 30 दिन है।

प्रश्न 2. 22 जून को कौन सा त्योहार है?

उत्तर 2. 22 जून 2024 को ज्येष्ठ पूर्णिमा का पर्व मनाया जाएगा।

प्रश्न 3. 12 जून को क्या होगा?

उत्तर 3. 12 जून को शुक्र का मिथुन राशि में गोचर होगा।

प्रश्न 4. जून महीने के लोग कैसे होते हैं?

उत्तर 4.  इन लोगों का स्वभाव ज्यादातर काफ़ी अच्छा होता हैं और यह हमेशा जुनून से भरे रहते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.