जून का नया सप्ताह शुरू होने जा रहा है 19 जून से और यह 25 जून तक रहेगा। ऐसे में इन 7 दिनों में आपके जीवन में क्या कुछ बड़े बदलाव आने वाले हैं? क्या कुछ उथल पुथल मचने वाली है? स्वास्थ्य का ऊंट किस करवट बैठेगा? नौकरी में किसे सफलता मिलेगी और किसे उठानी पड़ेगी दिक्कतें? व्यापार ठीक रहेगा या नुकसान उठाना पड़ेगा? प्रेम जीवन कैसा रहेगा और पारिवारिक जीवन में क्या कुछ हलचल होने की आशंका है? आपके इन्हीं सभी सवालों का जवाब लेकर हम साप्ताहिक राशिफल विशेष इस ब्लॉग के माध्यम से एक बार फिर आपके सामने हाजिर हैं।
एस्ट्रोसेज की हमेशा से यही कोशिश रही है कि हम अपने रीडर्स को पहले से ही महत्वपूर्ण बातों के बारे में अवगत करा दें ताकि वह अपने जीवन को और भी ज्यादा अनुकूल बनाने के उपाय करके अपना जीवन खुशहाली के साथ व्यतीत करें।
दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी
तो आइए बिना देरी किए जानते हैं 19 जून से 25 जून का यह सप्ताह सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा और जिन राशियों के लिए यह सप्ताह थोड़ा भी प्रतिकूल है उन्हें इस सप्ताह क्या कुछ ज्योतिषीय उपाय करने चाहिए जिससे उन्हें शुभ फल की प्राप्ति होगी इस बात की जानकारी भी हम आपको इस ब्लॉग के माध्यम से प्रदान कर रहे हैं।
इस सप्ताह के ज्योतिषीय तथ्य और हिंदू पंचांग की गणना
सबसे पहले जान लेते हैं इस सप्ताह का हिंदू पंचांग क्या कहता है। हिंदू पंचांग के अनुसार जून के इस सप्ताह की शुरुआत आद्रा नक्षत्र के तहत शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि यानी 19 जून 2023 से हो जाएगी और इस सप्ताह का अंत 25 जून को पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र के अंतर्गत शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को होगा।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
इस सप्ताह में पड़ने वाले व्रत और त्योहारों की जानकारी
व्रत और त्योहार खुशियां और हमारे जीवन में पवित्रता की किरण लेकर आते हैं। तो आइये अब आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं 19 जून से 25 जून के बीच में कौन-कौन से त्योहार और व्रत किए जाएंगे।
- 19 जून सोमवार से आषाढ़ नवरात्रि प्रारम्भ हो जाएगी।
- 20 जून मंगलवार से जगन्नाथ रथ यात्रा शुरू हो जाएगी।
- 21 जून बुधवार को साल का सबसे बड़ा दिन होगा और इसी दिन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस भी मनाया जाएगा।
- 22 जून बृहस्पतिवार को संकष्टि चतुर्थी का व्रत किया जाएगा।
- 25 जून रविवार को भानु सप्तमी का व्रत किया जाएगा।
हम उम्मीद करते हैं कि यह व्रत और त्योहार आपके जीवन को खुशियों से भर देंगे।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
इस सप्ताह (19 जून से 25 जून 2023) के दौरान पड़ने वाले ग्रहण और गोचर
बात करें ग्रहण और गोचर की तो वैदिक ज्योतिष में ग्रहों की हर एक चाल को बेहद ही बारीकी से देखा और उसका आकलन किया जाता है। इसकी वजह यही है कि ज्योतिष के जानकार मानते हैं कि ग्रहों का हमारे जीवन पर गहरा असर पड़ता है। ऐसे में किसी ग्रह का वक्री होना हो, मार्गी हो ना हो, अस्त होना हो, या उदय होना हो, राशि गोचर हो, नक्षत्र गोचर हो, इसका प्रभाव हमारे जीवन पर प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से अवश्य ही पड़ता है।
तो आइए जान लेते हैं 19 जून से 25 जून के बीच में कौन-कौन से ग्रहों का गोचर होने वाला है।
19 से 25 जून के बीच भी बुध के 2 महत्वपूर्ण परिवर्तन होने वाले हैं। जिसमें से पहला होगा बुध का वृषभ राशि में अस्त होना। 19 जून को, 2023 की सुबह 7 बजकर 16 मिनट पर बुध ग्रह वृषभ राशि में अस्त होने जा रहे हैं। इसके बाद 24 जून को बुध का मिथुन राशि में गोचर होने वाला है। इस दौरान 24 जून 2023 की दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर बुध का यह गोचर होगा।
आप इन दोनों ही अहम परिवर्तन का अपनी राशि पर विस्तृत प्रभाव दिये गए लिंक पर क्लिक करके जान सकते हैं।
बात करें ग्रहण की तो, इस सप्ताह में कोई भी ग्रहण नहीं लगने वाला है।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
इस सप्ताह जन्मे कुछ मशहूर सितारे
अंत में अगर बात करें जन्मदिन की तो अगर आपका भी जन्म 19 से 25 जून के बीच में हुआ है तो आइए आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं कि आप अपना जन्मदिन किन सितारों के साथ शेयर करने वाले हैं।
19 जून: आशीष विध्यार्थी (एक्टर)
20 जून: राहुल खन्ना (एक्टर)
21 जून: शिव पंडित (एक्टर)
22 जून: अनुभव सिन्हा
23 जून: राज बब्बर (एक्टर)
24 जून: विजयशान्ति
25 जून: आफताब शिवदासनी (एक्टर)
एस्ट्रोसेज इन सभी सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं देता है। यदि आप अपने पसंदीदा सितारे की जन्म कुंडली देखना चाहते हैं तो आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं।
ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें
साप्ताहिक राशिफल 19 से 25 जून 2023
अब जानते हैं सभी बारह राशियों के जातकों के लिए यह सप्ताह क्या कुछ लेकर आने वाला है:
यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर
मेष साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आपको अपनी थाली में, हरी पत्तेदार सब्ज़ियाँ शामिल करने की ज़रूरत होगी। इसके लिए आप शुरुआत खीरे या फिर….. (विस्तार से पढ़ें)
मेष प्रेम राशिफल
यह समय एक तरीके से आपको अपनी लव लाइफ में, भाग्य का साथ लेकर आ रहा है। क्योंकि इस दौरान आप अपने प्रेमी को….(विस्तार से पढ़ें)
वृषभ साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आप में से कुछ लोगों को, कई महत्वपूर्ण फ़ैसला लेने के लिए बाध्य होना पड़ सकता है। जिससे आप खुद को….(विस्तार से पढ़ें)
वृषभ प्रेम राशिफल
इस दौरान आप अपने ख़ास लोगों या किसी करीबी मित्र के साथ, अपनी भावनाएँ ज़ाहिर करने में कामयाब रहेंगे। जिससे आपको….(विस्तार से पढ़ें)
मिथुन साप्ताहिक राशिफल
पिछले सप्ताह में आपको बेहतर स्वस्थ्य के लिए जितनी मेहनत करनी पड़ रही थी, इस सप्ताह आपको उससे कम प्रयासों के बाद ही, सेहतमंद जीवन….(विस्तार से पढ़ें)
मिथुन प्रेम राशिफल
इस सप्ताह आपका प्रेमी आर्थिक व भावनात्मक रूप से, आपकी मदद करता दिखाई देगा। इस दौरान आप दोनों एक दूसरे के….(विस्तार से पढ़ें)
कर्क साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आपके स्वास्थ्य राशिफल को देखें तो, आपका स्वास्थ्य बेहतरीन रहेगा। जिसके चलते आप जीवन के और क्षेत्रों में भी जबरदस्त प्रदर्शन …. (विस्तार से पढ़ें)
कर्क प्रेम राशिफल
आप इस सप्ताह अपने प्रेम संबंधों में जुनून और रोमांस की कमी महसूस करेंगें, जिससे आप न चाहते हुए भी अपने साथी को नाखुश….(विस्तार से पढ़ें)
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
सिंह साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह की शुरुआत, सेहत के लिहाज़ से अच्छे नोट पर होगी। क्योंकि आपके स्वास्थ्य में इस दौरान सकारात्मक बदलाव आएँगे। जिसके परिणामस्वरूप….(विस्तार से पढ़ें)
सिंह प्रेम राशिफल
इस सप्ताह प्रेम में पड़े इस राशि के जातक अपने प्रेमी-प्रेमिका को, अपने प्यार को प्रदर्शित करने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे। यदि ……(विस्तार से पढ़ें)
कन्या साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आपको ख़ास तौर से हिदायत दी जाती है कि अपना अतिरिक्त समय घर पर बैठकर बोर होने की जगह, अपने शौक़ पूरे करने या….(विस्तार से पढ़ें)
कन्या प्रेम राशिफल
यदि आपको अपने लवमेट से यह शिकवा था कि वह अपने दिल की बातों को जुबां पर नहीं लाते तो आपकी यह शिकायत अब दूर हो सकती है। क्योंकि….(विस्तार से पढ़ें)
तुला साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह किसी कारणवश आपको, अचानक यात्रा पर जाना पड़ सकता है। ये यात्रा आपके लिए बहुत ज्यादा थकावट भरी साबित होगी। ऐसे में …..(विस्तार से पढ़ें)
तुला प्रेम राशिफल
आप इस समय अपने कार्यक्षेत्र में चल रही तना-तनी के कारण, अपने साथी को ज़रूरी समय देने में असमर्थ होंगे। जिससे संभव है….. (विस्तार से पढ़ें)
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह नियमित व्यायाम ही, आपको दुरुस्त रखने में अहम भूमिका निभाएगा। इस दौरान आपके स्वास्थ्य में, कई अच्छे परिवर्तन …..(विस्तार से पढ़ें)
वृश्चिक प्रेम राशिफल
इस सप्ताह आपको अपने प्रियतम पर शक न करते हुए, उनपर अपना विश्वास दिखाने की आवश्यकता होगी। क्योंकि ये…..(विस्तार से पढ़ें)
धनु साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आपको विशेष रूप से शराब या अन्य नशीले पदार्थ का सेवन करने से बचना चाहिए। क्योंकि योग बन रहे हैं कि इससे…..(विस्तार से पढ़ें)
धनु प्रेम राशिफल
आपके प्यार के लिए ये समय बहुत ही अनुकूल रहने वाला है। सबसे अच्छी बात यह है कि कुछ खुश किस्मत लोगों को इस सप्ताह, …..(विस्तार से पढ़ें)
अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
मकर साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह स्वास्थ्य को लेकर आपको, चुनौतियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसलिए योग, व्यायाम को नियमित रूप से अपनाए ….(विस्तार से पढ़ें)
मकर प्रेम राशिफल
इस सप्ताह आपकी लव लाइफ के दृष्टिकोण से, जीवन में आपको सुकून की प्राप्ति होने के योग बनेंगे। वहीं यदि ….(विस्तार से पढ़ें)
कुम्भ साप्ताहिक राशिफल
सेहत के नज़रिए से, यह सप्ताह थोड़ा कम ठीक रहेगा। इसलिए जो आप खाएँ उसके प्रति सावधान रहें, और जितना संभव हो…. (विस्तार से पढ़ें)
कुम्भ प्रेम राशिफल
इस सप्ताह योग बन रहे हैं कि किन्ही निजी कार्यों के कारण, आपके प्रेमी को आपसे दूर जाना पड़ सकता है। इस दौरान वो….(विस्तार से पढ़ें)
मीन साप्ताहिक राशिफल
वो जातक जो अपने घर से दूर रहते हैं, उन्हें फ़ोन या अन्य संवाद माध्यमों से, परिवार के किसी करीबी की खराब सेहत के बारे…..(विस्तार से पढ़ें)
मीन प्रेम राशिफल
इस सप्ताह आपको अपने प्रियतम पर शक न करते हुए, उनपर अपना विश्वास दिखाने की आवश्यकता होगी। क्योंकि ये…. (विस्तार से पढ़ें)
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!