जन्माष्टमी विशेष: कैसे कृष्ण की परम भक्त बनीं मीराबाई

मीरा बचपन से ही थीं कृष्ण भक्ति में लीन 

भगवान कृष्ण की अनन्य भक्त मीराबाई का जन्म सन् 1498 में हुआ था। इनकी भक्ति और प्रेम की आज भी मीसाल दी जाती है। मीराबाई ने अपना पूरा जीवन कृष्ण दर्शन के लिए समर्पित कर दिया। बचपन से ही मीरा कृष्ण भक्ति में लीन हो गईं थीं। कहा जाता है कि जब मीरा 4 साल की थीं तो अपनी माता के साथ एक विवाह समारोह में गयीं जहां उन्होंने अपनी माता से बड़ी मासूमियत के साथ पूछा कि मां मेरा वर कौन होगा तो उनकी माता ने कृष्ण की मूर्ति की तरफ इशारा करके कहा कि श्री कृष्ण तुम्हारे वर होंगे। इसके बाद मीरा भगवान कृष्ण को अपना वर मानकर उनकी भक्ति और प्रेम में लीन हो गयीं।

एस्ट्रोसेज वार्ता से दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात

शादी के बाद भी कृष्ण भक्ति में नहीं आयी कमी

जब मीरा बड़ी हुईं तो उन्हें विश्वास था कि श्री कृष्ण उनसे शादी करने अवश्य आएंगे। लेकिन उनकी शादी राणा सांगा से हुई। मीरा इस शादी से खुश नहीं थीं लेकिन परिवार वालों के जोर देने पर उन्हें शादी करनी पड़ी। हालांकि शादी के बाद भी उनकी कृष्ण भक्ति में कोई कमी नहीं आयी। शादी के बाद वो घर का काम पूरा करने के उपरांत मंदिर में जाकर रोजाना कृष्ण भगवान की पूजा किया करती थीं। वो कृष्ण के भजन भी गाती और नृत्य भी करतीं। 

मीरा के ससुराल वाले चाहते थे वो मां दुर्गा की पूजा करें

कृष्ण के प्रति मीरा का प्रेम उनके ससुराल वालों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आता था। उनकी सास चाहती थीं कि वो मां दुर्गा की अराधना करें लेकिन मीरा ने उनसे कह दिया कि मैं पहले ही अपना जीवन कृष्ण के नाम कर चुकी हूं। मीराबाई को मारने के लिए उन्हें एक बार प्रसाद में जहर मिलाकर भी भेजा गया। मीरा यह बात जानती थीं कि प्रसाद में जहर है लेकिन फिर भी मीरा ने वो प्रसाद खा लिया क्योंकि कृष्ण में उनका अटूट विश्वास था और यही सोचकर कि भगवान कृष्ण उनकी रक्षा कर लेंगे उन्होंने जहर पी लिया। मीरा को मारने की ऐसी ही कई नाकाम कोशिशें उनके ससुराल वालों द्वारा की गईं। 

बृहत् कुंडली से आपको ग्रहों के प्रभाव को समझने में भी मदद मिलेगी।

मीरा को हुए भगवान कृष्ण के दर्शन

एक दिन मीरा पर क्रोधित होते हुए उनके पति ने उनसे कहा कि जाकर कहीं डूब जाओ और कभी अपना चेहरा मत दिखाना। मीरा ने पति की बातों का पालन किया और वो कृष्ण का ध्यान करते हुए नदी की ओर बढ़ने लगीं। जैसे ही मीरा नदी में कूदने वाली थीं तो माना जाता है कि किसी ने उनका हाथ पीछे से थाम लिया। मीरा ने मुड़कर देखा तो कृष्ण को पाया, कृष्ण को अपने पास देखकर मीरा को यकीन नहीं हुआ और वो बहोश हो गयीं। यह देखकर कृष्ण मुस्कराए और उन्होंने मीरा के कानों में कहा कि, तुम्हारा जीवन नश्वर रिश्तेदारों से मुक्त हो गया है तुम मेरी हो और हमेशा मेरी रहोगी। इसके बाद मीरा वृंदावन चली गयीं। लेकिन कुछ वक्त बाद वो मेवाड़ वापस लौट आयीं और उन्होंने अपने पति से विनती की कि उन्हें कृष्ण मंदिर में रहने की इजाज़त दी जाए। 

जन्माष्टमी के दिन कृष्ण की मूर्ति में समा गई मीरा

माना जाता है कि जन्माष्टमी के दिन मीरा कृष्ण की पुकार सुनती हैं और कहती हैं कि, ओ गिरधारी क्या आप मुझें बुला रहे हैं, मैं आ रही हूं। मीरा के यह शब्द सुनकर वहां मौजूद सब लोग चकित हो जाते हैं। इसके बाद माना जाता है कि जिस मंदिर में मीरा थीं उसके कपाट बंद हो जाते हैं और जब कपाट खुलते हैं तो मीरा की साड़ी कृष्ण भगवान की मूर्ति पर लिपटी होती है लेकिन मीरा वहां नहीं होती। स्थानिय लोग मानते हैं कि मीरा उस दिन कृष्ण की मूर्ति में समा गई थीं। मीराबाई की कृष्ण भक्ति की आज भी लोग मिसाल देते हैं और जब भी कृष्ण के भक्तों की बात की जाती है तो उसमें सबसे पहला स्थान मीरा को दिया जाता है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम आशा करते हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा।
एस्ट्रोसेज के साथ जुड़े रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। 

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.