इस वर्ष 8 दिनों तक मथुरा में मनाया जाएगा जन्माष्टमी का भव्य त्यौहार

जैसा सभी जानते हैं कि भगवान शिव का प्रिय सावन का महीना चल रहा है जिसका अंत रक्षा बंधन यानी 15 अगस्त के साथ होगा और इसके बाद जन्माष्टमी का पर्व बड़ी धूम-धाम से हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाएगा। भगवान श्री कृष्ण को समर्पित इस पर्व को यूँ तो देश भर में मनाया जाता है लेकिन मथुरा और वृंदावन में इसके लिए हर साल भव्य उत्सव का आयोजन किया जाता है। जिसकी तैयारी बहुत दिन पहले से ही शुरू हो जाती है। इसी कड़ी में इस बार का जन्माष्टमी उत्सव करीब 8 दिनों तक चलेगा। क्योंकि उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस वर्ष बृज विकास परिषद को मथुरा में बाल गोपाल के जन्म के उत्सव को पूरी श्रद्धा भाव से बड़ी धूमधाम के साथ मनाने हेतु विस्तृत योजना बनने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं।  

यूपी में 17 अगस्त से शुरू होगा भव्य जमाष्टमी उत्सव 

उत्तर प्रदेश सरकार अनुसार, इस वर्ष जमाष्टमी उत्सव का शुभारंभ रक्षाबंधन के 2 दिन बाद ही 17 अगस्त, शनिवार से होगा और जो 8 दिनों तक यानी 25 अगस्त, रविवार तक चलेगा। इस उत्सव के लिए यूपी सरकार द्वारा विशेष इंतज़ाम किये गए है, जिसके चलते ही इस वर्ष इस उत्सव में इंडोनेशिया और मलेशिया के कई अंतराष्ट्रीय कलाकारों सहित देश के अन्य राज्य जैसे: असम, मणिपुर, गुजरात और राजस्थान के भी कई कलाकार बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। इसके अलावा दक्षिण भारत से कर्नाटक, गुजरात, मध्यप्रदेश और बिहार के भी हज़ारों लोक कलाकार इस उत्सव में विभिन्न कार्यक्रमों में अपनी सुंदर-सुंदर प्रस्तुति एवं झांकियों के साथ इस उत्सव को और भी भव्य बनाएँगे।     

जमाष्टमी पर हर साल यूपी पहुँचते हैं लाखों पर्यटक 

लगभग आठ दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में राजधानी दिल्ली स्थित भारतीय कला के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली बाल गोपाल की लीलाएँ एवं सुंदर-सुंदर झांकियां मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगी। इस उत्सव को लेकर यूपी सरकार के एक मंत्री द्वारा अधिक जानकारी देते हुए बताया गया कि, मथुरा से भौगोलिक निकटता के कारण हरियाणा, राजस्थान और राजधानी दिल्ली से बड़ी संख्या में पर्यटक इस पर्व पर उत्सव का आनंद लेने हर साल यूपी आते हैं। यूपी के बरसाने की होली के बाद मथुरा की जन्माष्टमी भी हर धर्म के पर्यटकों को आकर्षित करने का काम करती है। 

मंदिरों की साज-सजावट का कार्य अभी से हुआ शुरू 

इसके साथ ही मंत्री जी ने ये भी कहा कि इस वर्ष आयोजित होने वाले इस विशेष उत्सव में श्री कृष्ण के जीवन पर आधारित कई फ़िल्में और लेज़र शो भी आयोजित किये जा रहे हैं। जिस दौरान विभिन्न प्रकार की रंगोलियों और पेंटिंग प्रतियोगिताओं को भी आयोजित किया जाएगा। जिसके लिए मथुरा और वृंदावन के सभी छोटे-बड़े मंदिरों को 17 अगस्त से अगले 8 दिनों तक  इस उत्सव के चलते अच्छी तरह से सजाया जाएगा और इसकी तैयारी अभी से देखने को मिल रही है।    

मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी भी आयोजन में करेंगी नृत्य प्रदर्शन 

वाकई इस वर्ष जन्माष्टमी का ये पर्व बेहद ख़ास रहने वाला है क्योंकि यहाँ 8 दिनों तक स्कूली बच्चों द्वारा श्री कृष्ण की झांकियां और नृत्य प्रस्तुत किये जाने की भी संभावना है। इसके साथ ही माना जा रहा है कि मथुरा से भाजपा सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी भी इस वर्ष इस कार्यक्रम में अपना सुन्दर नृत्य प्रस्तुत कर सकती हैं। 

माना जा रहा है कि मथुरा-वृंदावन में यूपी सरकार द्वारा इस तरह का भव्य उत्सव आयोजित कराने के पीछे का उद्देश्य धार्मिक गतिविधियों और इस तरह के समारोह को पर्यटकों से जुड़ने की योजना को बड़े स्तर पर विस्तार देने का है, जिसे बेहद अच्छे कदम के तौर पर देखा जा रहा है।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.