‘आरआईसैट-2 बी’ अंतरिक्ष से करेगा भारत की निगरानी

इसरो ने बुधवार को पृथ्वी की निचली कक्षा में रडार इमेजिंग सेटेलाइट ‘आरआईसैट-2 बी’ का सफल प्रक्षेपण किया है। अंतरिक्ष विज्ञान में यह भारत की बड़ी कामयाबी है। इस उपग्रह के द्वारा ख़राब मौसम में साफ तस्वीरें खींची जा सकेंगी। इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) के मुताबिक आरआईसैट-2 बी में उच्च तकनीकी के ख़ास एक्टिव सेंसर लगे हैं जिसकी मदद से देश की आंतरिक और बाह्य रूप से निगरानी की जा सकेगी। यह उपग्रह पाँच सालों तक काम करेगा। इस सेटेलाइट को पृथ्वी की लो ऑर्बिट में पीएसएलवी-सी46 के द्वारा भेजा गया है।

ट्वीट कर ISRO ने साझा की जानकारी

इसरो ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से फोटो के साथ इस बात को साझा किया है। इसरो के मुताबिक पीएसएलवी-सी46 रॉकेट के 48वें मिशन के जरिए बुधवार सुबह साढ़े पाँच बजे तमिलनाडु के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से आरआईसैट-2बी को प्रक्षेपित किया गया। इस उपग्रह का भार 615 किलोग्राम है और इसे प्रक्षेपण के करीब 15 मिनट बाद पृथ्वी की निचली कक्षा में छोड़ा गया।

tweet3

अब पड़ोसी देशों पर होगी भारत की पैनी नज़र

अपनी इस कामयाबी के बाद इसरो अंतरिक्ष में निगरानी सेटेलाइट की एक पूरी फौज को तैयार करेगा। इसके तहत वह आने वाले समय में आरआईसैट-2बीआर1, 2बीआर2, आरआईसैट-1ए, 1बी और 2ए समेत कई अन्य सैटेलाइट लॉन्च करेगा। हालाँकि इसरो ने साल 2009 और 2012 में इसी शृंखला के दो उपग्रह लॉन्च किए थे। अंतरिक्ष विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की तकनीक बहुत ही कम देशों के पास है। भारत इन सैटेलाइट्स की मदद से अपने पड़ोसी मुल्कों की निगरानी कर सकेगा, जो कि सुरक्षा की दृष्टि से देश के लिए बेहद अहम है। इसके अलावा आपदा प्रबंधन में यह सैटेलाइट भारत के लिए बेहद कारगर साबित हो सकती है।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.