आईपीएल 2023 का आगाज हो चुका है और इसी के साथ एस्ट्रोसेज आज के मैच का विशेष ज्योतिषीय आकलन टैरो कार्ड्स की मदद से लेकर आपके सामने हाजिर है। आज का मैच होने वाला है टीम राजस्थान और टीम चेन्नई के बीच। यह खास विश्लेषण टैरो के विभिन्न पहलुओं और आज मैच के आसपास की ऊर्जा पर आधारित है। इसमें हम बात करेंगे कि आज के मैच में मैदान में उतर रही दो टीमों में किस टीम की जीत की संभावना ज्यादा है।
अपने रीडर्स की जानकारी के लिए हम बता दें यह विश्लेषण पूरी तरह से भविष्यवाणी, शैक्षणिक, और शोध उद्देश्यों के लिए तैयार किया गया है। तो आइए जान लेते हैं आज के मैच का टैरो विश्लेषण क्या कहता है।
दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें आईपीएल 2023 से जुड़ी हर जानकारी
नोट: यह टैरो कार्ड विश्लेषण आईपीएल में उतरने वाली सभी टीम के कप्तानों के नाम के आसपास की ऊर्जा पर आधारित है। ऐसे और भी विश्लेषण भविष्य में जानने के लिए एस्ट्रोसेज के साथ जुड़े रहें।
आज के मैच की जानकारी: बात करें आज के मैच की तो आज टीम राजस्थान और टीम चेन्नई सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम 7:30 बजे (IST) आमने सामने उतरेंगी।
आज के मैच के लिए टैरो भविष्यवाणी
टीम राजस्थान
टीम राजस्थान के लिए कार्ड्स: नाइट ऑफ वौण्ड्स, टू ऑफ वौण्ड्स, फाइव ऑफ पेंटेकल्स, क्वीन ऑफ कप्स
पिछली बार जब राजस्थान की जमीं पर राजस्थान का मैच था तो इसमें टीम को हार का सामना करना पड़ा लेकिन इस बार ऐसा नहीं होने वाला है। आज का मैच टीम राजस्थान अपने नाम करने में कामयाब रहेगी क्योंकि इसमें उसे भाग्य का पूरा साथ मिलने वाला है।
अपनी पिछली गलतियों से सीख लेकर आज टीम राजस्थान मैदान पर केवल और केवल जीत के उद्देश्य से उतरने वाली है। साथ ही आज का मैच एक टीम के रूप में खेलकर जीत हासिल करना राजस्थान का एकमात्र लक्ष्य रहेगा। भाग्य का साथ मिलेगा और सामने आने वाले अवसरों का पूरा लाभ उठाकर यह मैच टीम राजस्थान अपने नाम करने वाली है।
अब आगे बढ़ते हैं और बात करते हैं टीम चेन्नई की तो,
टीम चेन्नई
टीम चेन्नई के लिए कार्ड्स: द डेविल, फाइव ऑफ कप्स, सिक्स ऑफ स्वोर्ड्स, पेज ऑफ स्वोर्ड्स
हालांकि अभी टीम चेन्नई अंक तालिका में शीर्ष पर है और उन्होने खेल भी शानदार खेला है लेकिन आज के मैच में टीम चेन्नई को भाग्य का साथ नहीं मिलता दिख रहा है। प्राप्त कार्ड्स इस बात की तरफ संकेत कर रहे हैं कि आज के मैच में मिलने वाले अवसरों का टीम चेन्नई लाभ नहीं उठा पाएगी और इसी के चलते मैच उनके हाथ से फिसल सकता है।
बेशक आज के मैच में टीम चेन्नई को भाग्य का साथ नहीं मिलेगा लेकिन आगे आने वाले सभी मैच के लिए हम चेन्नई को ढेरों शुभकामनाएँ देते हैं। टीम चेन्नई एक शानदार टीम है और वो भविष्य में भी अच्छा खेलेगी लेकिन आज उनके फैंस को थोड़ी निराशा हो सकती है।
आज के मैच का परिणाम
टैरो कार्ड्स की भविष्यवाणी के अनुसार आज के मैच में विजेता टीम राजस्थान बनने वाली है। यकीनन रूप से ऊर्जाएँ और भाग्य टीम राजस्थान के पक्ष में नज़र आ रही हैं।
दोनों टीम के खिलाड़ियों पर एक नज़र
टीम राजस्थान : संजू सैमसन (कप्तान), अब्दुल बासित, मुरुगन अश्विन, रविचंद्रन अश्विन, केएम आसिफ, ट्रेंट बोल्ट, जोस बटलर, केसी करियप्पा, युजवेंद्र चहल, डोनोवन फरेरा, शिमरोन हेटमेयर, जेसन होल्डर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, ओबेड मैककॉय, देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, कुणाल सिंह राठौर, जो रूट, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, आकाश वशिष्ठ, एडम जम्पा
टीम चेन्नई : एमएस धोनी (कप्तान), मोईन अली, भगत वर्मा, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, तुषार देशपांडे, शिवम दूबे, ऋतुराज गायकवाड़, राजवर्धन हैंगरगेकर, रविंद्र जडेजा, सिसंडा मगाला, अजय मंडल, मथीशा पथिराना, ड्वेन प्रिटोरियस, शेख रशीद, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायुडू, मिचेल सैंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, बेन स्टोक्स, महेश थीक्षणा, मुकेश चौधरी (फिटनेस पर निर्भर)। बाहर: काइल जैमीसन
डिस्क्लेमर : हम यह स्पष्ट करते हैं कि, आईपीएल टीम के नाम, लोगो, चिह्न और टेक्स्ट आईपीएल की एकमात्र संपत्ति हैं। मैच के संबंध में दी जा रही यह भविष्यवाणी अकादमिक और शोध के उद्देश्य से की गई है। इसके जरिये हम किसी भी तरह के गैर-कानूनी कार्य जैसे- सट्टा और मैच फिक्सिंग को बढ़ावा नहीं देते हैं। कृपया इस तरह के गलत कार्यों से बचने की कोशिश करें। आगे भी हम आपके लिए आईपीएल के प्रत्येक मैच की भविष्यवाणी लेकर आते रहेंगे। जानने के लिए एस्ट्रोसेज के साथ जुड़े रहे।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।