भारत-पाक मैच में बने ये आठ शानदार रिकॉर्ड!

भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाला क्रिकेट मैच हमेशा ही खास होता है। इस मैच को देखने के लिए ग्राउंड पर तो भीड़ होती ही है साथ ही भारत-पाकिस्तान के दर्शकों समेत अन्य देशों के क्रिकेट फैंस भी इस मैच को टीवी सैटों पर देखते हैं। वर्ल्ड कप 2019 भारत पाकिस्तान के बीच हुए मैच को लेकर भी दर्शकों में उत्साह दिखा। मैच शुरु होने से घंटों पहले दर्शक मैदान के बाहर पहुंच चुके थे। इस मैच में भारत का पलड़ा हर वक्त भारी रहा और अंत में परिणाम भी भारत के पक्ष में ही आया। भारत ने पाकिस्तान को डकवर्थ-लुइस नियम से 89 रनों से मात दे दी। इस मैच के दौरान कई रिकॉर्ड बने जिनके बारे में नीचे बताया गया है।

1.महेंद्र सिंह धोनी ने इस मैच में 340 वनडे मैच खेलने वाले राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ा। वो सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं, पाकिस्तान के साथ उनका ये 341वां मैच था। अब उनसे आगे केवल सचिन तेंदुलकर का नाम दर्ज हैं।

  1. रोहित शर्मा ने धोनी के 355 छक्के मारने का रिकॉर्ड भी कल के मैच में तोड़ दिया। रोहित ने वनडे में 358 छक्के मार दिये हैं।
  1. भारत-पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप में हुए सारे मैचों में सबसे बड़ा स्कोर इसी मैच में बना।  भारत ने इससे पहले 2015 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 300 रन बनाए थे।
  1. भारत ने पाकिस्तान को सातवीं बार मात देकर वर्ल्ड कप में अपना अपराजित रहने का रिकॉर्ड बरकरार रखा।
  1. वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाकर रोहित शर्मा ने अपना नाम इतिहास में दर्ज कर दिया। वह ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं। इससे पहले विराट कोहली ने वर्ल्ड कप 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी।
  1. रोहित शर्मा और के.एल.राहुल के बीच हुई पहले विकेट की साझेदारी पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी भारतीय जोड़ी द्वारा वर्ल्ड कप में हुई सबसे बड़ी साझेदारी है।
  1. वर्ल्ड कप का अपना पहला मैच खेल रहे विजय शंकर ने पहली ही बॉल पर विकेट लेकर दिलचस्प रिकॉर्ड बनाया। वो वर्ल्ड कप में पहली बॉल पर विकेट लेने वाले पहले भारतीय बने। चूंकि यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ बना इसलिए यह और भी खास हो जाता है।
  1. इस मैच में रन मशीन कोहली ने वनडे इंटरनेशनल में 11 हजार रन पूरे किये। इसके साथ ही सबसे तेजी से 11000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर दिया।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.