होली के दिन करेंगे ये पांच आसान उपाय तो मिलेगा हर समस्या से छुटकारा

28 मार्च को होलिका दहन और 29 मार्च को रंगों वाली होली का त्यौहार मनाया जाएगा। पूरे देश में इसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। गरीब हो या अमीर सबका इस पर्व में समान रूप से आस्था रहती है। इस पर्व में विविधता तो है ही जिसकी वजह से घर में खुशियां आती हैं। तरह तरह के पकवान बनते हैं और सगे-सम्बन्धियों से भी मुलाक़ात होती है जिससे घर का माहौल और भी खुशनुमा बना रहता है। ऐसे में आज हम आपको ऐसे पांच उपाय बताने जा रहे हैं जिसे होली के दिन कर के आप अपनी ज़िन्दगी में चल रही समस्याओं को ख़त्म कर सकते हैं। इस लेख में बात इन्हीं पांच उपायों की लेकिन उससे पहले होलिका दहन की तिथि और शुभ मुहूर्त जान लेते हैं।

होलिका दहन की तिथि और शुभ मुहूर्त:

तिथि : 28 मार्च

दिन : रविवार

होलिका दहन कब से : 18:36:38

होलिका दहन कब तक : 20:56:23

अवधि : 2 घंटे 19 मिनट

होली के दिन अपनाएं ये पांच उपाय

  • अगर आपके जीवन में या फिर आपके परिवार में किसी को स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या लम्बे समय से परेशान कर रही है तो आप होलिका दहन के दिन होलिका दहन वाली जगह से थोड़ा राख ले लें। इस राख को या तो किसी पुड़िया में बाँध कर पीड़ित व्यक्ति के सोने वाली जगह पर रख दें या फिर राख को ऐसे ही उसके बिस्तर पर छींट दें।
  • नौकरी नहीं मिल रही है या नौकरी/व्यवसाय में लगातार समस्याएं आ रही हैं तो ऐसे जातक होलिका दहन की पूजा में नाड़ियल जरूर चढ़ावें। आने वाले समय में आपको इसका लाभ मिलता दिख सकता है।
  • वैसे छात्र जिनको शिक्षा के क्षेत्र में कठिनाई आ रही है या फिर कहें तो मेहनत के बावजूद परीक्षा में अच्छे अंक नहीं प्राप्त कर पा रहे हैं तो वे होलिका दहन स्थल पर नाड़ियल के साथ पान और सुपाड़ी चढ़ाएं, शुभ फल प्राप्त होंगे।
  • पारिवारिक जीवन में शांति नहीं है या फिर दाम्पत्य जीवन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है तो वैसे जातक होलिका दहन के पूजन सामग्री में जौ के आटे का इस्तेमाल करें। घर-परिवार में शांति का संचार होगा।
  • वैसे जातक जो अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर परेशान चल रहे हैं उनके लिए भी उपाय है। ऐसे जातक होलिका दहन के बाद बच गयी पवित्र राख का थोड़ा सा अंश उठा कर अपने पर्स में रखें। आप इस राख को घर के उस स्थान पर भी रख सकते हैं जहाँ आप पैसे रखते हैं।

हम उम्मीद करते हैं कि हमारा यह लेख आपके लिए बेहद मददगार साबित हुआ होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ साझा कर के उनकी भी मदद कर सकते हैं। 

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.