हनुमान जयंती 2021: सही विधि से करें पूजा तो भगवान हनुमान के साथ मिलेगा शनिदेव का आशीर्वाद भी

चैत्र महीने के पूर्णिमा तिथि के दिन प्रत्येक वर्ष हनुमान जयंती का त्यौहार मनाया जाता है। हनुमान जयंती यानी कि भगवान हनुमान का जन्मोत्सव। हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को जहां श्री राम भगवान का जन्मोत्सव यानी रामनवमी मनाई जाती है वहीं इसके ठीक 6 दिन बाद भगवान हनुमान का जन्मोत्सव यानी हनुमान जयंती मनाने की परंपरा है। इस वर्ष हनुमान जयंती 27 अप्रैल मंगलवार के दिन मनाई जाएगी।

ऐसे में स्वाभाविक सी बात है कि, इस दिन भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना का विधान ही होगा। हनुमान भगवान को प्रसन्न करने के लिए इस दिन बहुत से लोग प्रभु राम की भी पूजा करते हैं क्योंकि भगवान हनुमान को इस पूरी दुनिया में भगवान राम से अधिक प्रिय कोई नहीं था। ऐसे में यदि आपने भगवान राम की कृपा और प्रसन्नता हासिल कर ली तो भगवान हनुमान भी अवश्य प्रसन्न हो जाते हैं। इसके अलावा इस दिन बहुत से लोग शनि देवता की प्रसन्नता हासिल करने के लिए उनकी पूजा-अर्चना भी करते हैं।

यह भी पढ़ें: हनुमान जयंती 2021- सौभाग्य हनुमत मंत्र से करें साक्षात हनुमान जी के दर्शन

कहा जाता है कि, हनुमान जयंती के दिन जो कोई भी व्यक्ति सच्चे मन से बजरंगबली की पूजा अर्चना करता है ऐसे व्यक्तियों के जीवन में कभी भी कोई बाधा, परेशानी या कष्ट नहीं आता है। हनुमान भगवान की प्रसन्नता हासिल करने के लिए हनुमान जयंती के दिन लोग रामायण का पाठ सुनते हैं, रामचरितमानस का पाठ सुनते हैं, सुंदरकांड, हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, हनुमान बाहुक इत्यादि का पाठ सुनते या फिर करते हैं। ऐसा करने से भगवान हनुमान की प्रसन्नता बेहद ही शीघ्र हासिल की जा सकती है।

जीवन की दुविधा दूर करने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट

हनुमान जयंती का महत्व 

कहा जाता है हनुमान जयंती के दिन विधिवत पूजा अर्चना करने से बजरंगबली अपने भक्तों के जीवन से सभी कष्ट और बाधाएं दूर करते हैं। इसके अलावा हनुमान जयंती के दिन पूजा पाठ करने से व्यक्ति अपनी कुंडली में मौजूद शनि दोष या शनि ग्रह के अशुभ प्रभावों को भी दूर या खत्म कर सकता है। ऐसे में जिन व्यक्तियों को शनि से संबंधित दोष शनि की साढ़ेसाती ढैया या शनि की महादशा हो उन्हें हनुमान जयंती के दिन भगवान हनुमान की विशेष पूजा करने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा हनुमान जयंती के दिन भगवान हनुमान की पूजा करने से व्यक्ति के जीवन से सभी नकारात्मक ऊर्जा भी दूर होती है।

हनुमान जयंती के दिन बन रहे हैं कई शुभ संयोग भी 

हनुमान जयंती का दिन अपने आप में बेहद ही शुभ और महत्वपूर्ण होता है। ऐसे में इस वर्ष इस दिन को और अधिक शुभ बनाने के लिए इस दिन कई शुभ संयोग बन रहे हैं। सबसे पहली बात तो यह कि इस बार हनुमान जयंती मंगलवार के दिन पड़ रही और सप्ताह में मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को ही समर्पित होता है। इसके अलावा इस दिन रात में 8:00 बजे तक सिद्धि योग रहने वाला है और साथ ही इस दिन बेहद शुभ माना जाने वाला स्वाति नक्षत्र भी रहेगा। 

यह भी पढ़ें: 27 अप्रैल को हनुमान जयंती, इस दिन की पूजा में इन मंत्रों का जप दिलाएगा बजरंगबली का आशीर्वाद

क्या होता है सिद्धि योग? सिद्धि योग के बारे में कहा जाता है कि, किसी भी तरह की सिद्धि प्राप्त करने के लिए यह योग बेहद ही उत्तम और फलदाई होता है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.