Hanuman Jayanti 2021: इस दिन हनुमान पूजा के साथ करें ये उपाय, जीवन में बरसेगा अपार धन

इस वर्ष 27 अप्रैल को हनुमान जयंती मनाई जाएगी। हनुमान जयंती चैत्र माह की पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है। कहा जाता है इसी दिन भगवान हनुमान का जन्म हुआ था। ऐसे में बजरंगबली के भक्त इस दिन को बेहद ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाते हैं। एक बार भगवान राम की लंबी उम्र की कामना करते हुए हनुमान जी ने अपने पूरे शरीर पर सिंदूर लगा लिया था। कहा जाता है तब से ही भगवान हनुमान को सिंदूर चढ़ाने की परंपरा की शुरुआत हुई। अपने इस विशेष आर्टिकल में जानते हैं कि, हनुमान जयंती के दिन किन सरल उपाय को करके आप आर्थिक संपन्नता का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं।

जीवन की दुविधा दूर करने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट

यह भी पढ़ें: 27 अप्रैल को हनुमान जयंती, इस दिन की पूजा में इन मंत्रों का जप दिलाएगा बजरंगबली का आशीर्वाद

हनुमान जयंती उपाय

  • यदि आपके जीवन में लगातार धन संबंधी परेशानियां बनी हुई है या कर्ज और लोन का बोझ हद से ज्यादा बढ़ गया है तो हनुमान जयंती के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान कर लें। इसके बाद मुमकिन हो तो पीला या फिर लाल रंग का वस्त्र धारण करें। इस दिन भगवान हनुमान के मंदिर जाएं और उन्हें चमेली के तेल का दीपक जलाएं। इस दौरान आप सिंदूर में चमेली का तेल मिलाकर भी भगवान बजरंगबली को अर्पित कर सकते हैं। इसके बाद भगवान हनुमान को गुलाब के फूलों की माला अर्पित करें। इस दौरान आप भगवान हनुमान को एक साबुत पान का पत्ता भी अर्पित करें। यहाँ इस बात का विशेष ध्यान रखें कि, पत्ता कहीं से भी कटा फटा या खराब नहीं होना चाहिए। इस पत्ते के ऊपर गुड़ और चना रखकर हनुमान जी को भोग लगाएं। इस उपाय को करने से धन संबंधित आपकी सभी परेशानियां जल्द ही दूर हो जाएँगी।

यह भी पढ़ें: 27 अप्रैल को हनुमान जयंती, जानें पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और इस दिन का महत्व

  • इसके अलावा आप दूसरा उपाय यह कर सकते हैं कि, हनुमान जयंती के दिन सुबह स्नान आदि करने के बाद बरगद के पेड़ का एक पत्ता ले लें और इसे अच्छे से साफ कर लें। इसके बाद पत्ते को भगवान हनुमान के सामने रख दें। पूजा करें और उसके बाद इस पत्ते पर केसर से प्रभु श्री राम का नाम लिखें। पूजा समाप्त होने के बाद इस पत्ते को अपने पर्स में या फिर पैसा रखने वाली जगह पर रख दें।
  • हनुमान जयंती के दिन तीसरा उपाय किया जाता है सकता है कि, इस दिन सुबह जल्दी स्नान करने के बाद हनुमान मंदिर जाइये। भगवान हनुमान की प्रतिमा के समक्ष दीपक जलाएं और यहीं बैठकर राम रक्षा स्त्रोत का सच्चे मन से पाठ करें। इस दिन की पूजा में भगवान हनुमान को गुड़ और चने का भोग लगाएं। ऐसा करने से धन संबंधित आपकी सभी परेशानियां दूर होगी।

यह भी पढ़ें: हनुमान जयंती 2021- सौभाग्य हनुमत मंत्र से करें साक्षात हनुमान जी के दर्शन

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.