साल 2024 में गुरु का गोचर वृषभ सहित इन राशि के जातकों के प्रेम जीवन में डालेगा अशुभ प्रभाव; रहें सावधान!

साल 2024 आने वाला है। हर कोई साल की शुरुआत उत्साह और उमंग के साथ करना चाहता है। लोग उम्मीद करते हैं कि आने वाला साल गुड लक लेकर आए और सुख-समृद्धि से भरपूर हो साथ ही, नए साल में घर में सुख शांति बनी रहे और नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाए, घर में मानसिक और आर्थिक परेशानियां न आएं आदि के लिए लोग नए साल में कई उपाय भी करते हैं। एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में हम कुछ ऐसे ही प्रश्न के जवाब लेकर आए हैं, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहते हैं। यहां हम आपके प्रेम जीवन को लेकर चर्चा करेंगे और बताएंगे कि प्रेम जीवन के लिहाज़ से साल 2024 किस राशि के जातकों के लिए उतार-चढ़ाव लेकर आ सकता है। तो आइए बिना देरी किए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं उन राशियों के बारे में जिन्हें इस वर्ष प्रेम जीवन के मामले में थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है। साथ ही, जानेंगे बृहस्पति के अशुभ प्रभाव को दूर करने के सरल उपायों के बारे में। यह सभी जानकारी के लिए ब्लॉग को अंत तक जरूर पढ़ें।

आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल? विद्वान ज्योतिषियों से जानें इसका जवाब

गुरु गोचर 2024 वृषभ सहित इन राशि के जातकों को रहना होगा सावधान

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों के प्रेम जीवन की बात करें तो, वर्ष के अंतिम महीनों में जब 9 अक्टूबर से बृहस्पति वक्री अवस्था में आ जाएंगे, तब आपका अपने पार्टनर से किसी कारणवश विवाद हो सकता है, यहीं नहीं बात ब्रेकअप तक आ सकती है इसलिए कुछ ऐसा कहने से बचें जिससे एक-दूसरे को दुख पहुंचे। वहीं यदि आप शादीशुदा हैं तो आपको वैवाहिक जीवन में कुछ तनाव का सामना करना पड़ सकता है। धन को लेकर आप और आपके जीवनसाथी के बीच कुछ कहासुनी हो सकती है। आपके जीवन में ससुराल पक्ष के लोगों का बड़ा हस्तक्षेप हो सकता है जो आपको परेशानी दे सकता है। संतान पक्ष को लेकर आप थोड़े चिंतित रहेंगे।

सभी बारह राशियों का सबसे विस्तृत 2024 फलादेश: राशिफल 2024

तुला राशि

तुला राशि के जातकों के प्रेम जीवन की बात करें तो इस गुरु गोचर 2024 के दौरान आपको अपने रिश्ते में बहुत अधिक सावधानी बरतनी होगी। अपने साथी से कोई भी कमिटमेंट सोच-समझ कर करें क्योंकि हो सकता है कि आप अपने वादों पर खरा न उतार पाएं। यदि आप शादीशुदा हैं तो आपको अपने जीवनसाथी के परिवार यानी कि आपके ससुराल से आपको कुछ मदद मिल सकती है। हालांकि आपके संबंध उनके साथ कुछ कटुता भरे भी हो सकते हैं इसलिए सावधानी रखें। इस दौरान आपके जीवनसाथी का व्यवहार आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण रहेगा। इस गोचर की अवधि में आपको पारिवारिक समस्याओं को सुलझाने में अधिक समय लगाना होगा। आप भले ही कितने ही कार्य में व्यस्त क्यों ना हों लेकिन पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाने के लिए आपको आगे आना होगा और चुनौतियों से जूझना होगा, तब आकर आप मानसिक रूप से शांति महसूस करेंगे। 

धनु राशि

गुरु गोचर 2024 के अनुसार, प्रेम जीवन के लिए यह वर्ष आपके लिए बहुत कमजोर साबित होने वाला है। यदि आप किसी रिलेशनशिप में हैं और आपके साथी से शादी करने की योजना बना रहे हैं तो फैसला लेने से पहले सोच-विचार कर लें क्योंकि हो सकता है कि आपका पार्टनर आपको धोखा दे रहा हो। इसके अलावा, यह समय शादी की बात करने के लिए भी अनुकूल नहीं है। यदि आप इस तरह के फैसले लेते हैं तो आपके आगे कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं जो लोग शादीशुदा हैं उनका भी अपने जीवनसाथी को किसी बात को लेकर नोकझोंक हो सकती है इसलिए अपनी बात को स्पष्ट रूप से रखें अन्यथा आपका वैवाहिक जीवन बर्बाद हो सकता है।

गुरु गोचर 2024: प्रेम जीवन में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए उपाय

  • यदि कुंडली में गुरु की स्थिति खराब या प्रतिकूल हो तो व्यक्ति को 16 या 21 बृहस्पतिवार के दिन व्रत रखना चाहिए और केले वृक्ष की नियमित रूप से पूजा करनी चाहिए। साथ ही, आप केले का वृक्षारोपण भी कर सकते हैं। 
  • खराब बृहस्पति से विवाह और प्रेम जीवन में कई अड़चन आती है। इसके लिए व्यक्ति को गुरुवार का व्रत रखना चाहिए और माता लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु की भी विधि-विधान से पूजा करनी चाहिए।
  • कुंडली में बृहस्पति की स्थिति को मजबूत करने के लिए पुखराज रत्न धारण कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको ज्योतिषी की सलाह जरूर लेनी चाहिए। 
  • प्रत्येक गुरुवार के दिन ‘ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरवे नमः’ मंत्र का जाप 3, 5 या 16 माला जाप करें। इससे गुरु ग्रह की कृपा प्राप्त होती है।
  • प्रतिदिन स्नान के बाद अपने मस्तक पर केसर का तिलक अवश्य लगाएं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.