तुलसी विवाह विशेष: जानें क्यों गणपति कि पूजा में तुलसी का प्रयोग है वर्जित !

हिन्दू धर्म में न केवल देवी-देवता की बल्कि कई सारे पेड़-पौधों की पूजा भी की जाती है। इनमें सबसे पहला नाम है तुलसी के पौधे का। शास्त्रों के अनुसार तुलसी को माता मानते हैं, और उनकी पूजा करते हैं। बिना तुलसी पत्र के इस्तेमाल के कोई भी पूजा संपूर्ण नहीं मानी जाती, तो वहीँ एक देवता ऐसे भी हैं, जिनकी पूजा में तुलसी का इस्तेमाल वर्जित होता है, और वो देवता है भगवान गणेश। अब आप सोच रहे होंगे, कि जो तुलसी भगवान विष्णु को इतनी प्रिय हैं, कि उनके एक रूप शालिग्राम का विवाह तक तुलसी से होता है, फिर आखिर वही तुलसी भगवान गणेश को अप्रिय क्यों हैं? और वो भी इतनी अप्रिय कि भगवान गणेश के पूजा में उनका इस्तेमाल तक वर्जित होता है। पर ऐसा क्यों है, इसी विषय पर हमारा आज का यह लेख है, जिसमें आपको बताएँगे, कि क्यों तुलसी का प्रयोग भगवान गणेश की पूजा में नहीं होता है। 

तुलसी ने भगवान गणेश की तपस्या को किया भंग 

एक बार भगवान गणेश गंगा नदी के किनारे तपस्या कर रहे थे। उस समय तुलसी भी अपने  विवाह की इच्छा लेकर तीर्थ यात्रा कर रही थी, जिसके क्रम में वे गंगा के तट पर भी पंहुची। गंगा के तट पर देवी तुलसी ने गणेश जी को देखा, जो कि तपस्या में विलीन थे। शास्त्रों के अनुसार तपस्या में लीन गणेश जी रत्न जड़ित सिंहासन पर विराजमान थे, उनके पूरे शरीर पर चंदन लगा हुआ था, गले में पुष्पों और स्वर्ण-मणि रत्नों के अनेक हार थे, और उनके कमर में अत्यंत कोमल रेशम का पीताम्बर लिपटा हुआ था।

भगवान गणेश के आकर्षक रूप पर मोहित हुई तुलसी  

श्री गणेश का यह आकर्षक रूप देख तुलसी उन पर मोहित हो गई और उनके मन में गणेश से विवाह करने की इच्छा जागी। तुलसी ने अपने विवाह की इच्छा ज़ाहिर करने के लिए गणेश जी का ध्यान भंग कर दिया। तब भगवान श्री गणेश ने तुलसी से उनके ऐसा करने की वजह पूछी। तुलसी के विवाह की मंशा जानकर भगवान गणेश ने कहा कि वे एक ब्रह्मचारी हैं, और ऐसा कहकर विवाह के प्रस्ताव को नकार दिया।

तुलसी और भगवान गणेश ने एक दूसरे को दिया श्राप

श्री गणेश द्वारा अपने विवाह प्रस्ताव को अस्वीकार कर देने से देवी तुलसी बहुत दुखी हुई ,और उन्होंने आवेश में आकर भगवान गणेश को यह श्राप दे दिया, कि तुम्हारे एक नहीं, दो विवाह होंगे। तुलसी द्वारा इस श्राप को सुन गणेश को भी गुस्सा आ गया और उन्होंने भी तुलसी को यह श्राप दे दिया, कि तुम्हारा विवाह एक असुर से होगा। एक असुर की पत्नी होने का श्राप सुन तुलसी बेचैन हो गयी और फ़ौरन भगवान गणेश से माफी मांगी। तब श्री गणेश ने तुलसी से कहा कि तुम्हारा विवाह शंखचूर्ण नाम के एक राक्षस से होगा, लेकिन फिर तुम एक पौधे का रूप धारण करोगी। भगवान विष्णु और श्री कृष्ण को तुम बेहद प्रिय होगी और साथ ही कलयुग में जगत के लिए जीवन और मोक्ष देने वाली होगी। पर मेरी पूजा में तुम्हारा प्रयोग वर्जित रहेगा। मुझे तुलसी चढ़ाना शुभ नहीं माना जाएगा। ऐसा माना जाता है, कि तब से ही भगवान श्री गणेश जी की पूजा में तुलसी वर्जित मानी जाती है।

यह भी पढ़ें –

पढें भारत के आखिरी छोर में स्थित इस मंदिर की पौराणिक कथा!

जानें मणिकर्णिका घाट का इतिहास और इस घाट पर स्नान करने का महत्व

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.