फ्रेंडशिप डे यानी दोस्ती और दोस्तों को समर्पित एक ऐसा खास दिन हम उनसे अपने भावनाओं को और ज्यादा खुलकर व्यक्त करते हैं और उनके अपने जीवन में होने का शुक्रिया अदा करते हैं। इस वर्ष का फ्रेंडशिप डे या मित्रता दिवस बस आने ही वाला है और हम मानते हैं कि आप भी अपने दोस्तों के साथ इस दिन को और भी खास तरीके से बिताने के लिए उतने ही उत्साहित होंगे जितने कि हम हैं।
ऐसे में एस्ट्रोसेज के इस ब्लॉग के माध्यम से हम आपको आपके इस दिन को और भी खास बनाने में मदद करने का प्रयत्न कर रहे हैं क्योंकि इस खास ब्लॉग में हम आपको बताएंगे कि ज्योतिष के नजरिए से इस वर्ष के फ्रेंडशिप डे में क्या खास है? साथ ही इस खास दिन के लिए राशि अनुसार भविष्यवाणियां भी आपको यहां प्रदान की जा रही हैं। सिर्फ इतना ही नहीं अपनी राशि के अनुसार आप कंपैटिबल और नॉन कंपैटिबल राशियों और गिफ्ट की जानकारी भी इस ब्लॉग में प्राप्त कर सकते हैं।
दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी
हम उम्मीद करते हैं कि यह ब्लॉग आपके और आपके दोस्तों के लिए इस दिन को किसी भी मायने में और खास बना सके। सबसे पहले जानते हैं 30 जुलाई, 2023 यानि मित्रता दिवस के दिन ग्रहों की स्थितियां क्या रहने वाली हैं और इसका हमारी दोस्ती पर क्या प्रभाव पड़ेगा।
मित्रता दिवस एक बेहद ही खास दिन माना जाता है क्योंकि इस विशेष दिन पर हम अपने जीवन के सबसे अच्छे रिश्तो में से एक अर्थात दोस्ती का जश्न मनाते हैं। दोस्ती का रिश्ता यूं तो खून का रिश्ता नहीं होता है लेकिन यह दिल का एक ऐसा रिश्ता होता है जिसमें साथ जीने मरने, दुख सुख बांटने, खुशियां बांटने, और न जाने ऐसे ही कितने खूबसूरत पल साझा किए जाते हैं।
मुमकिन है कि एक व्यक्ति का जीवन साथी अच्छा हो, उनका परिवार भी काफी अच्छा हो लेकिन दोस्तों की जगह कोई नहीं ले सकता है। ऐसे में फ्रेंडशिप डे या मित्रता दिवस एक ऐसा दिन होता है जब आप अपने दोस्तों के साथ मस्ती करते हैं, उनके साथ अपनी दोस्ती की यादें ताजा करते हैं, उन्हें स्पेशल महसूस कराते हैं। कुल मिलाकर अपनी पुरानी यादें ताजा करने और दोस्तों के साथ नई यादें बनाने के लिए यह बेहद ही महत्वपूर्ण होता है।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
मित्रता दिवस: एक ज्योतिषीय झलक
ज्योतिष के अनुसार बात करें तो कुंडली का 11 वां घर मुख्य रूप से दोस्ती और सामाजिक नेटवर्क के घर के रूप में जाना जाता है। किसी व्यक्ति के दोस्तों और उनके साथ उनके रिश्ते की झलक आपकी कुंडली के ग्यारहवें घर में बुध ग्रह और जिस राशि में व्यवस्थित है उसमें अन्य ग्रहों की स्थिति का विश्लेषण करके प्राप्त की जा सकती है। यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में मजबूत स्थिति का बुध ग्रह होता है तो ऐसे जातकों को दोस्तों के बीच मान सम्मान और प्रेम प्राप्त होता है।
अगर आप फ्रेंडशिप डे की व्यक्तिगत भविष्यवाणियां जानना चाहते हैं तो इसके लिए आप
सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषियों से फोन पर बात कर सकते हैं
इसके पीछे का तर्क स्पष्ट है क्योंकि बुध संचार का ग्रह माना जाता है और आप लोगों के साथ कितनी अच्छी तरह से जुड़ते हैं इसलिए मजबूत स्थिति में स्थित बुध आपको लोगों के बीच खास बनाता है। साथ ही आपको ऐसे दोस्त भी दिलाता है जो जीवन भर आपका साथ देते हैं। हालांकि ऐसे अन्य ग्रह संयोजन भी होते हैं जो यदि आपकी कुंडली में मौजूद हो तो किसी भी व्यक्ति को जीवन भर अच्छे मित्रों का आशीर्वाद मिलता है।
आइए आगे बढ़ते हैं और संयोजन में शामिल ग्रहों के बारे में भी जान लेते हैं:
- कुंडली में ग्यारहवें घर में सूर्य, चंद्रमा, बुध, बृहस्पति, और शुक्र की शुभ स्थिति जीवन में ऐसे दोस्तों का साथ देती है जो जीवन भर आपके साथ रहते हैं।
- अगर ग्यारहवें भाव में कोई अशुभ ग्रह दशम भाव के नजदीक हो तो ऐसे जातक अपने मित्रों द्वारा ही बर्बाद हो जाते हैं।
- यदि चंद्रमा शनि से पीड़ित हो तो मित्रों और प्रेमियों के चलते जातक के जीवन में कष्ट होने की आशंका होती है।
- मंगल, शनि, राहु, और केतु जैसे अशुभ ग्रह मित्रों द्वारा विश्वासघात के संकेत देते हैं।
- ग्यारहवें घर में मंगल कठोर वाणी, वाद-विवाद और गलतफहमी का कारण बन सकता है जिससे भी आपके रिश्तो में खटास पड़ने की आशंका रहती है।
- ग्यारहवें भाव में शनि व्यापार और साझेदारी में मित्रों द्वारा विश्वासघात का कारण बनता है।
- अगर ग्यारहवें भाव का स्वामी छठे, आठवें, बारहवें भाव, में हो या नीच राशि का हो या सूर्य द्वारा अस्त हो तो आपको मित्रों से धोखा मिल सकता है।
- अगर बुध शुक्र या बृहस्पति द्वारा देखा जा रहा है या सूर्य चंद्रमा बुध 11 घर के स्वामी हैं यदि वे अच्छी स्थिति में (1, 2, 4, 5, 7, 9, 10 और 11 घरों में) है तो आपके जीवन में बेहद ही अच्छे दोस्तों का साथ लिखा हुआ है।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
मित्रता दिवस या फ्रेंडशिप डे की राशि अनुसार भविष्यवाणियां
मेष राशि
मेष राशि के जातकों का आत्मविश्वास, अनुग्रह, और उत्साह आपको लोगों के बीच खास बनाता है और यही वजह है कि आप लोगों के पसंदीदा होते हैं। मंगल ग्रह द्वारा शासित होने के चलते आप अपने स्वभाव से ही नेतृत्व की क्षमता रखते हैं और अपने आसपास के सभी लोगों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनते हैं। शनि आपके लिए ग्यारहवें भाव का स्वामी है और ग्यारहवें घर में ही स्थित है और आजकल उस पर मंगल की दृष्टि है जो आपके पांचवें घर में स्थित है।
ऐसे व्यक्ति कूटनीतिक होते हुए भी मित्रों, परिवार, और प्रियजनों के प्रति अच्छे होते हैं। आप एक शक्तिशाली प्रभाव और व्यक्तित्व बनाने में सक्षम होंगे जो बेशक आपको अहंकारी और क्रोधी तो बनाएगा लेकिन साथ ही वह आपको अपने लोगों के प्रति दयालु भी बनाएगा।
कंपैटिबल राशियां: मिथुन राशि, तुला राशि, धनु राशि
नॉन कंपैटिबल राशियां: कर्क राशि, कन्या राशि, वृश्चिक राशि
मेष राशि के जातकों के लिए परफेक्ट गिफ्ट आइडिया: कोई स्टेटमेंट ज्वेलरी या कोई खेल की किट, कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान, कुछ सीखने के मैनुअल जैसे कढ़ाई, बुनाई, खाना बनाने की किताब आदि।
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातक अपने आकर्षण और उत्साह के लिए जाने जाते हैं। बृहस्पति आपके ग्यारहवें भाव का स्वामी होकर मेष राशि में बारहवें भाव में स्थित है। यह एक ऐसा समय है जब आपको दोस्ती में कुछ असफलताओं और निराशा का सामना करना पड़ सकता है। आप में से कुछ लोगों को धोखा भी मिल सकता है। इस राशि के कुछ जातकों को जहां उचित समायोजन करने की आवश्यकता पड़ेगी तो वहीं कुछ को अपने जीवन में आगे बढ़ने की भी आवश्यकता रहेगी।
बृहस्पति का प्रभाव इस दिन के लिहाज से अनुकूल रहने वाला है जिसके प्रभाव स्वरूप आपके दोस्तों और सामाजिक नेटवर्क का विस्तार होगा और आपको भविष्य के लिए रोमांचक अवसर प्राप्त होंगे।
कंपैटिबल राशियां: कर्क राशि, कन्या राशि, मकर राशि
नॉन कंपैटिबल राशियां: सिंह राशि, धनु राशि, कुंभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए परफेक्ट गिफ्ट आइडिया: कोई भी संगीत वाद्य यंत्र या फिर किसी अच्छे रेस्तरां में डिनर डेट या फिर किसी छोटी दूरी की यात्रा या पिकनिक एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों को ‘सोशल बटरफ्लाई’ अर्थात बहुत ज़्यादा सामाजिक होने के लिए जाना जाता है। ऐसे में अपने स्वभाव के अनुरूप मित्रता दिवस पर आप अपने दोस्ती के खूबसूरत रिश्ते का शुभ फल प्राप्त करने में कामयाब होंगे। मुमकिन है कि आप पुराने दोस्तों से मिलें या किसी दूर के मित्रों से भी मुलाकात हो सकती है। इस दिन को और भी खास बनाने के लिए आप कहीं छोटी दूरी की यात्रा का भी विचार कर सकते हैं।
आपकी राशि का स्वामी और संचार का स्वामी बुध इस समय आपके तीसरे भाव में है। आप अपने दोस्तों के साथ अच्छी तरह से जुड़ने में सफल रहेंगे और बृहस्पति आपके ग्यारहवें भाव में होने से आपको अपने दोस्तों से उचित प्रेम और सम्मान दिलाने में मददगार साबित होगा।
कंपैटिबल राशियां: तुला राशि, धनु राशि, कुंभ राशि
नॉन कंपैटिबल राशियां: वृषभ राशि, वृश्चिक राशि, मकर राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए परफेक्ट गिफ्ट आइडिया: कोई भी रचनात्मक उपहार या कोई भी अनियोजित यात्रा या फिर कोई अच्छी रोमांचक किताब एक शानदार तोहफ़ा साबित हो सकती है।
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए शुक्र ग्यारहवें भाव का स्वामी है। यदि आपकी कुंडली में शुक्र शुभ स्थिति में मौजूद है तो यह आपको बहुत अच्छे और विश्वसनीय मित्रों का सहयोग प्राप्त करने में मददगार साबित होगा।
शुक्र इस समय सिंह राशि में कर्क राशि के जातकों के लिए दूसरे भाव में गोचर कर रहा है। शुक्र का यह गोचर आपको दुनिया घूमने के ढेरों अवसर प्रदान करेगा। आपके कई दोस्त आपकी तरफ आकर्षित होंगे। शादी के बाद आपकी वित्तीय स्थिति को मजबूत बनाएगा और आपको जीवन के सभी पहलुओं में रचनात्मक भी बनाएगा। कुंडली में सकारात्मक शुक्र आपको प्रचुरता, धन, और खुशी प्रदान करेगा।
कंपैटिबल राशियां: कन्या राशि, वृश्चिक राशि, मीन राशि
नॉन कंपैटिबल राशियां: मिथुन राशि, सिंह राशि, धनु राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए परफेक्ट गिफ्ट आइडिया: क्योंकि कर्क राशि के जातक बेहद भावुक स्वभाव के होते हैं इसीलिए कोई भी चीज जो उन्हें पुरानी यादों को ताजा करने में मददगार साबित हो वह उनके लिए आदर्श गिफ्ट साबित होगी जैसे कोई स्क्रैपबुक जिसमें उनकी पुरानी यादें कैद हो, कोई क्रोकरी आइटम, आदि।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
सिंह राशि
यदि बुध आपकी कुंडली में शुभ स्थिति में है तो आपको अपने मित्रों और सामाजिक नेटवर्क से संतुष्टि प्राप्त होगी। सिंह राशि के जातकों के लिए बुध स्वयं ग्यारहवें घर का स्वामी है और अभी सिंह राशि में गोचर कर रहा है जो कि सिंह राशि के जातकों के लिए पहला भाव है।
ऐसे में इस दौरान आप लोगों से बहुत अच्छे से बातचीत करने और रिश्ते बनाने में कामयाब रहेंगे। आपके मित्र और प्रियजन आपके द्वारा स्पेशल फील करेंगे इससे मित्रता दिवस पर आपके आसपास रहना पसंद करेंगे। बुध आपका भरपूर साथ देगा और दोस्तों के माध्यम से आपको लाभ होने के भी संकेत मिल रहे हैं।
कंपैटिबल राशियां: मिथुन राशि, धनु राशि, कुंभ राशि
नॉन कंपैटिबल राशियां: मकर राशि, वृषभ राशि, कन्या राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए परफेक्ट गिफ्ट आइडिया: चूंकि सिंह राशि के जातक उत्तम दर्जे के प्राणी होते हैं इसीलिए कोई भी प्राचीन आभूषण, स्टाइलिश कपड़े, हैंडबैग्स, स्पा वाउचर, चॉकलेट कुकीज इस तरह की चीजें उनके लिए अनुकूल गिफ्ट साबित होंगी।
कन्या राशि
कन्या राशि के लिए चंद्रमा ग्यारहवें घर का स्वामी है और आपको यह स्वभाव में अत्यधिक भावुक और अपने दोस्तों से जुड़ा हुआ बनाता है। यह आपको लोगों का पसंदीदा बनाने और आपको विश्वसनीय दोस्त प्रदान करने में भी मददगार साबित होता है। हालांकि वर्तमान में बुध आपके बारहवें भाव में गोचर कर रहा है जो कि आपके जीवन पर थोड़ा नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है और आपके जीवन में कुछ निराशाओं की वजह बन सकता है। हालांकि यहां से घबराने की आवश्यकता नहीं है यह दोस्ती का दिन वैसे भी आपके प्रियजनों और दोस्तों को आपके नजदीक लेकर आएगा। ऐसे में आप खुलकर इस दिन का लाभ उठाएंगे।
कंपैटिबल राशियां: मकर राशि, वृषभ राशि, वृश्चिक राशि
नॉन कंपैटिबल राशियां: मिथुन राशि, धनु राशि, कुंभ राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए परफेक्ट गिफ्ट आइडिया: कोई भी हस्त निर्मित वस्तु फिर वह चाहे चॉकलेट हो या कार्ड उन्हें सबसे ज्यादा प्रिय होगी क्योंकि इस राशि के जातकों को सरल लेकिन व्यक्तिगत चीज़ें ज्यादा पसंद आती हैं। इसके अलावा अपनी चीजों को व्यवस्थित रखने और अपना शेड्यूल बनाए रखने में मददगार चीज़ें जैसे कोई कैलेंडर, डायरी, भी उनके लिए एक अच्छा गिफ्ट आइडिया साबित हो सकता है।
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए सूर्य ग्यारहवें भाव का स्वामी है। बुध ग्रह के साथ सूर्य इन जातकों के लिए सहायक साबित होगा। सूर्य इस समय आपके दशम भाव में गोचर कर रहा है। इस फ्रेंडशिप डे पर आपको दोस्तों से उचित समर्थन और प्यार प्राप्त होगा।
सूर्य को दसवें घर में दिशात्मक शक्ति प्राप्त होती है और यह निश्चित रूप से सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। जिससे आपको कार्यस्थल पर अपने साथियों से भी उचित मान-सम्मान और समर्थन हासिल होगा। बुध के साथ सूर्य आपको बातचीत की शैली में एक महान वक्ता बनाएगा और आपको सम्मान अर्जित करने और लोगों के साथ महत्वपूर्ण संबंध बनाने में मददगार साबित होगा।
कंपैटिबल राशियां: मेष राशि, तुला राशि, कुंभ राशि
नॉन कंपैटिबल राशियां: कन्या राशि, मकर राशि, मीन राशि
तुला राशि के जातकों के लिए परफेक्ट गिफ्ट आइडिया: आपके जीवन पर शुक्र का शासन होता है और वृषभ राशि की तरह तुला जातकों को भी भव्य चीजें पसंद होती है इसलिए अगर आपका जिगरी यार भी तुला राशि का है तो आप उन्हें स्पा वाउचर दे सकते हैं। इसके अलावा कुछ अच्छे संगीत या किताब या फिर किसी अच्छे रेस्तरां में कैंडल लाइट डिनर भी एक शानदार विकल्प साबित हो सकता है।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए बुध आपके ग्यारहवें भाव का स्वामी है और अब आपके नवम भाव में गोचर कर रहा है। यह आपको लोगों से अच्छी तरह से बातचीत करने और उनके साथ जुड़ने में मदद करेगा।
ग्यारहवें घर का स्वामी बुध आपको कई हुनर वाला व्यक्ति बनने में भी मदद करेगा। आप एक ही समय में तार्किक और रचनात्मक बनेंगे और आपके गुणों के चलते लोग आपकी ओर आकर्षित होंगे। कुल मिलाकर यह फ्रेंडशिप डे हर मायने में आपके लिए यादगार साबित होगा।
कंपैटिबल राशियां: मीन राशि, कर्क राशि और कन्या राशि
नॉन कंपैटिबल राशियां: मेष राशि, सिंह राशि, कुंभ राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए परफेक्ट गिफ्ट आइडिया: वृश्चिक राशि के लोग आमतौर पर गुप्त और कामुक होते हैं और ऐसे में आप इन्हें इत्र, मोमबत्तियां, साबुन, एसेंशियल ऑयल, अरोमा डिफ्यूजर आदि गिफ्ट दे सकते हैं।
धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए शुक्र ग्यारहवें भाव का स्वामी है। शुक्र इस समय सिंह राशि में आपके नवम भाव में गोचर कर रहा है। आपके दोस्त आपके लिए भाग्य का साथ लेकर आने वाले हैं। इस फ्रेंडशिप डे पर आप अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने जाने की योजना बना सकते हैं।
समुद्र तटों की यात्रा या ऐसी जगह जहां आप जी भर कर खरीदारी कर सकें आप ऐसी किसी जगह पर जाना पसंद करेंगे। मुमकिन है कि आप अपने सबसे अच्छे दोस्त के साथ किसी तरह की कला या मिट्टी के बर्तन बनाना सीखने में इस दिन को बताना चाहेंगे। ऐसी यात्रा आपके रिश्ते और मजबूत करेगी और आप दोनों एक दूसरे को अच्छी तरह से समझ पाएंगे।
कंपैटिबल राशियां: मेष राशि, मिथुन राशि, धनु राशि
नॉन कंपैटिबल राशियां: वृषभ राशि, मकर राशि, मीन राशि
धनु राशि के जातकों के लिए परफेक्ट गिफ्ट आइडिया: धनु राशि के जातकों को इनसाइक्लोपीडिया, किताबें, मैनुअल, ज्यादा पसंद आती हैं ताकि वह इनसे कुछ नया सीख सकें। इसके अलावा किसी कला या संगीत कार्यक्रम का टिकट भी उनके लिए आदर्श गिफ्ट साबित हो सकता है।
अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
मकर राशि
मंगल आपके ग्यारहवें घर का स्वामी है और फ्रेंडशिप डे पर आपके आठवें घर में गोचर करेगा। यह समय आपके लिए बहुत अच्छा नहीं रहने वाला है। आपको इस दौरान अपने जीवन में असफलताओं का सामना करना पड़ सकता है या फिर मुमकिन है कि आपका कोई दोस्त ही आपको धोखा दे दे।
आपके करीबी और प्रियजन किसी ना किसी तरह से आपको निराश कर सकते हैं। आठवें घर में मंगल के होने से आपकी आक्रामकता में वृद्धि देखने को मिलेगी और आप बेवजह के झगड़ों में खुद को उलझा हुआ पाएंगे। इस दौरान लोगों के साथ आपके रिश्ते में भी काफी बदलाव देखने को मिलेगा।
कंपैटिबल राशियां: कन्या राशि, वृश्चिक राशि, मकर राशि
नॉन कंपैटिबल राशियां: मिथुन राशि, सिंह राशि, धनु राशि
मकर राशि के जातकों के लिए परफेक्ट गिफ्ट आइडिया: अगर आपका दोस्त भी मकर राशि का है तो आप उन्हें कुछ गरम या मुलायम चीज़ें जैसे स्कार्फ, कंबल, आदि दे सकते हैं। इसके अलावा घर पर खुद से बनाया गया भोजन और उसके साथ घर पर ही एक डेट उनके लिए उपयुक्त साबित होगी।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातक अपने शब्दों के चयन में अगर सावधानी बरतें और अपने साथी को की भावनाओं को ठेस नहीं पाएंगे। कुंभ राशि के जातकों के लिए यह फ्रेंडशिप डे निश्चित रूप से खास बेहद अनोखा होने वाला है। आप अपने प्रियजनों से पूरे दिन घिरे रहेंगे।
बृहस्पति ग्यारहवें भाव के स्वामी होने के चलते आपके तीसरे घर में स्थित है और तीसरे घर में बृहस्पति दूसरों के साथ बातचीत करने के तरीके को बहुत ही सुखद बनाने वाला है जिससे आप हर वक्त खुद को लोगों से घिरा हुआ पाएंगे। आपको पढ़ने में मजा आएगा या फिर आप अपने दोस्तों के साथ घूमने भी जा सकते हैं।
कंपैटिबल राशियां: मिथुन राशि, तुला राशि, कुम्भ राशि
नॉन कंपैटिबल राशियां: कर्क राशि, सिंह राशि, वृश्चिक राशि
कुम्भ राशि के जातकों के लिए परफेक्ट गिफ्ट आइडिया: कुंभ राशि के जातक स्वभाव में विलक्षण होते हैं ऐसे में उन्हें दुर्लभ चीज़ें ज्यादा पसंद आती है। कोई एंटिक ज्वेलेरी या कोई भी वस्त्र आभूषण उनके लिए उपयुक्त साबित हो सकता है। इसके अलावा अगर आप यह दिन अपने दोस्त के लिए और भी ज्यादा खास बनाना चाहते हैं तो आप उन्हें किसी कला संग्रहालय में उन्हें लेकर जा सकते हैं इससे भी वो बेहद खुश होंगे।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए शनि ग्यारहवें भाव का स्वामी होकर बारहवें भाव में स्थित है। यह इस बात के संकेत दे रहा है कि इस अवधि में आपकी कुछ दोस्तीयां टूट सकती हैं और मुमकिन है कि आपकी मित्र इस दौरान आपके लिए ज्यादा मददगार ना साबित हो।
हालांकि यह एक सामान्य भविष्यवाणी है और आपके व्यक्तिगत चार्ट में ग्रहों की स्थिति के अनुसार इसके परिणाम बदल सकते हैं। कुल मिलाकर यह समय आपके लिए शुभ रहेगा लेकिन आपके दोस्तों से आपको निराशा मिल सकती है।
कंपैटिबल राशियां: कर्क राशि, वृश्चिक राशि, मीन राशि
नॉन कंपैटिबल राशियां: मिथुन राशि, सिंह राशि, धनु राशि
मीन राशि के जातकों के लिए परफेक्ट गिफ्ट आइडिया: मीन राशि के जातक धार्मिक स्वभाव के होते हैं ऐसे में उन्हें धार्मिक कलाकृतियां, मूर्तियां, या क्रिस्टल बहुत पसंद आएगा। इसके अलावा अगर आप अपने मीन राशि के मित्र के लिए कोई महंगा गिफ्ट तलाश कर रहे हैं तो आप उन्हें कोई रत्न भी दे सकते हैं।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!