राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर PM मोदी ने किया उन्हें याद !
आज 21 मई 2019 से ठीक 28 साल पहले आज ही के दिन हमारे देश ने इतिहास की सबसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना देखी थी। तारीख थी 21 मई 1991, ये वही काला दिन था जब हमने अपने तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी को खोया था। उस समय केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में राजीव गांधी की छवि एक ऐसे नेता की थी जिन्होंने 21वीं सदी में भारत की यात्रा को एक नई एवं आधुनिक दिशा दिखाई। उन्हीं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 28वीं पुण्यतिथि है। आज ही के दिन लिट्टे ने तमिलनाडु में चुनावी प्रचार के दौरान राजीव गांधी पर आत्मघाती हमला किया। इस दौरान चेन्नई के पास चुनावी दौरा करते हुए एक कार्यक्रम में उनपर बम से आत्मघाती हमला किया गया था जिसमें राजीव गांधी को अपनी जान गंवानी पड़ी।
राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर देश ने दी उन्हें श्रद्धांजलि
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 28वीं पुण्यतिथि के दिन मंगलवार को कांग्रेस समेत अन्य राजनीतिक दलों और उनके दिग्गजों नेताओं ने भी पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी। दिल्ली के राजघाट स्थित उनके समाधि-स्थल ‘वीर भूमि’ पर उन्हें श्रद्धांजलि देने कांग्रेस के कई दिग्गज नेता पहुंचे जिनमें राजीव गांधी की पत्नी सोनिया गांधी, बेटे राहुल गांधी, बेटी प्रियंका गांधी ने अपने परिवार समेत पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर किया नमन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया। इस दौरान पीएम मोदी ने ट्विटर पर ट्ववीट करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और लिखा, ‘‘पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर नमन।”
इसके अलावा पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी आदि ने भी अपने सत्यापित ट्वीटर अकाउंट से पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया।
सबसे कम उम्र के पहले प्रधानमंत्री बने राजीव गांधी
बताते चलें कि राजीव गांधी साल 1984 में अपनी मां एवं तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके ही दो अंगरक्षकों द्वारा हत्या कर देने के बाद प्रधानमंत्री नियुक्त किये गए थे। महज 40 वर्ष की आयु में वो देश के सबसे कम उम्र के पहले प्रधानमंत्री बने।
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर समस्त एस्ट्रोसेज परिवार नमन करता है।